तिलक लगाने के ये हैं 5 जबरदस्त फायदे
तिलक कई प्रकार का होता है जिसमें मृतिका, भस्म, चंदन, रोली, सिंदूर, गोपी आदि सम्मिलित हैं.
चित्रकूट के घाट पर, भई संतन की भीर, तुलसीदास चंदन घिसे, तिलक करे रघुवीर. माथे पर तिलक लगाने की परंपरा कितनी पुरानी है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. लेकिन कहा जाता है कि इसका तिलक हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है. आम तौर पर चंदन, कुमकुम, मिट्टी, हल्दी, भस्म आदि का तिलक लगाने का विधान है. आज भी कई ऐसे धार्मिक कार्यक्रम होते हैं जिसमें आने वाले व्यक्ति का स्वागत तिलक लगाकर ही करते हैं. बता दें कि तिलक कई प्रकार का होता है जिसमें मृतिका, भस्म, चंदन, रोली, सिंदूर, गोपी आदि सम्मिलित हैं.
तिलक लगाने के ये हैं जबरदस्त फायदे
1- इंसान के माथे के बीच दोनों भोंहों का भाग जहां आप तिलक लगाते हैं उसे अग्नि चक्र के नाम से जाना जाता है. तिलक लगाने का मनोवैज्ञानिक असर होता है, तिलक करने से व्यक्तित्व प्रभावशाली हो जाता है. क्योंकि इससे व्यक्ति के आत्मविश्वास और आत्मबल में भरपूर इजाफा होता है.
2 - माना जाता है कि माथे पर नियमित रूप से तिलक लगाने से मस्तक में तरावट आती है. तिलक के प्रभाव से लगाने वाले को शांति और सुकून की अनुभूति होती हैं. तिलक लगाने से कई बीमारियों से राहत मिलती है.
3- आपको जानकर हैरानी होगी कि माथे पर चंदन की टीका लगाने से दिमाग में सेराटोनिन और बीटा एंडोर्फिन का स्त्राव संतुलित तरीके से होता है. इसके साथ ही मन से निराशा दूर और शरीर में उर्जा निर्माण होता है.
4- कम लोग ही जानते हैं कि माथे पर तिलक लगाने में सिरदर्द से भी राहत मिलती.
5- जहां हल्दी से युक्त तिलक लगाने से त्वचा शुद्ध होती है तो वहीं चंदन का तिलक लगाने वाले का घर अन्न-धन से भरा रहता है.