Sundey Special: सूर्य को करें खुश, दरिद्रता खुद होगी दूर! जानें क्या करें कि आपके भाग्य के सितारे चमक उठें!

कहावत मशहूर है कि लक्ष्मी चंचला होती है, आज यहां तो कल कहां चली जायेगी किसी को पता नहीं रहता. लेकिन लक्ष्मी के जाते ही घर में दरिद्रता का वास हो जाता है. जीवन में आये इस अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव से घर की सुख, शांति, समृद्धि भंग हो जाती है, इंसान रातों-रात शिखर से सिफर में चला जाता है.

भगवान सूर्य (Photo Credits: Facebook)

Sundey Special: कहावत मशहूर है कि लक्ष्मी चंचला होती है, आज यहां तो कल कहां चली जाएगी किसी को पता नहीं रहता. लेकिन लक्ष्मी के जाते ही घर में दरिद्रता का वास हो जाता है. जीवन में आए इस अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव से घर की सुख, शांति, समृद्धि भंग हो जाती है, इंसान रातों-रात शिखर से सिफर में चला जाता है. ऐसे विपरीत परिस्थितियों में संयम खोने के बजाय धैर्य बरतते हुए इसका हल निकालने की सोचें, तो कोई शक नहीं कि आप खो चुकी प्रतिष्ठा भी हासिल कर लेते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप स्वयं इस अप्रत्याशित स्थिति से बाहर निकलने का रास्ता निकालें. ताकि एक बार फिर माता लक्ष्मी आपके घर-परिवार को खुशहाल एवं समृद्धिदायक जिंदगी दे सकें और इसका इसका सहज मार्ग हैं भगवान सूर्य. मान्यता है कि अगर आप सूर्य को खुश कर लें तो न केवल आपके किस्मत के दरवाजे हमेशा के लिए खुल जाएंगे, बल्कि लक्ष्मी का वास हमेशा के लिए आपके घर में हो जाएगा.

सूर्य किरणों की है दिव्य क्षमता

हिंदू शास्त्रों में सूर्य देव को जगत का कर्ता-धर्ता माना गया है. ऋग्वेद के अनुसार सूर्य न केवल सम्पूर्ण विश्व के प्रेरक हैं, बल्कि उनकी किरणों में आरोग्य वर्धन, दोष-निवारण की अद्भुत क्षमता है. सूर्य की उपासना करने एवं सूर्य की किरणों का सेवन करने से शारीरिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक एवं आर्थिक लाभ होते हैं.

जिसका सूर्य मजबूत है वह शिखर तक पहुंचता है

हिंदू धर्म में रविवार को सूर्य भगवान का दिन माना जाता है. कहा भी जाता है कि जिसकी कुंडली में सूर्य शिखर पर चमक रहे हों, उसे कभी किसी बात की कमी नहीं होती. माना जाता है कि रविवार के दिन प्रातःकाल सूर्य भगवान को जल अर्पित करने से सभी तरह के क्लेष एवं कष्ट मिट जाते हैं. जीवन में एक बार फिर से खुशहाली आ जाती है, आर्थिक पक्ष सुद्दढ़ होता है. इसलिए प्रत्येक रविवार की सुबह तांबे के लोटे में जल में लाल फूल और थोड़ा-सा अक्षत मिलाकर सूर्य को समर्पित करें. सूर्य की कृपा आप पर ताउम्र बनी रहेगी.

आर्थिक संकट से मुक्ति हेतु रविवार को ऐसा करें

* घर की कोई विवाहित महिला प्रातःकाल सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान ध्यान कर तांबे के लोटे में जल भरकर घर के मुख्य दरवाजे पर छिड़क दे. मान्यता है कि ऐसा करने से लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है. घर में दुःख एवं दरिद्रता समाप्त होती है.

* प्रातःकाल सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान-ध्यान करें और सूर्य को नमस्कार कर उन्हें कपूर का धुआं दिखाएं. इसके बाद उसी कपूर के धुएं को घर के कोने-कोने में फैलाएं. ऐसा करने से परिवार में छाए किसी भी संकट से मुक्ति मिलती है और समृद्धि तथा ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़ें: Vivasvat Saptami 2019: विवस्वत सप्तमी पर ऐसे करें भगवान सूर्य की उपासना, पूरी होगी हर मनोकामना

* हिंदू धर्म में झाड़ू के गुप्त-दान का बड़ा महत्व माना जाता है. अगर आप आर्थिक रूप से परेशान हैं, कर्ज के बोझ से दबे हुए हैं तो रविवार के दिन तीन नई झाड़ू खरीदें और अगली सुबह यानी सोमवार को बिना किसी को बताए तीनों झाड़ू किसी भी मंदिर में रखकर वापस आ जाएं. ध्यान रहे ऐसा करते समय आपको कोई टोके नहीं. मान्यता है कि इससे लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

प्रत्येक रविवार की प्रातःकाल स्नानःध्यान कर सूर्य को प्रणाम करें और सफेद आटे से चार मुख वाला दीपक बनाएं. इसमें शुद्ध घी डालकर प्रज्जवलित करें और किसी पीपल के वृक्ष के नीचे रखकर चले आएं. मान्यता है कि ऐसा करने से आपके खाली खजाना पुनः भरने लगेगा. धन की हानि से मुक्ति मिलेगी. इसके साथ-साथ प्रत्येक रविवार की सुबह किसी नदी अथवा सरोवर में मछलियों को आटा खिलाने से भी घर की दरिद्रता मिटती है. आपके विकास का ग्राफ तेजी से बढ़ता है.

Share Now

\