नई दिल्ली: नई दिल्ली: सावन का महीना हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना जाता है. सावन महीने की शुरुआत आज पूरे देश में बम-बम भोले की गूंज के साथ हो चुकी है. सावन का यह महीना लोगों के पूजा-पाठ के लिए सबसे पवित्र महीना माना जाता है. पूरे एक महीना सावन चलेगा. सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई से शुरु होने जा रहा है. लोगों के लिए सावन का यह साल बाकी सावन के महीनों से काफी खास रहने वाला है. ऐसा इसलिए क्योकि इस पावन महीने में लोगों को पूजा-पाठ से लिए सिर्फ 28 या फिर 29 दिन मिलते थे. जिसमें भक्त सिर्फ चार सोमवार व्रत रखते थे. लेकिन इस साल सावन महिना पूरा 30 दिन तक रहेगा और भक्तों को व्रत के लिए पांच सोमवार मिलेंगे. यह संयोग लोगों को 19 साल बाद पहली बार मिलने जा रहा हैं.
सावन के पहले ही दिन उत्तर प्रदेश के वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव के भक्तों की काफी भीड़ देखी गई. लोग बम-बम भोले के नारा लगाते हुए दर्जन कर रहे थे.
Varanasi: Devotees throng Kashi Vishwanath temple to offer prayers on the first day of 'Sawan' month. pic.twitter.com/j2LOpWQlTc
— ANI UP (@ANINewsUP) July 28, 2018
वही गोरखपुर के झारखंडी शिव मंदिर में भगवान में भी लोगों की बड़ी भीड़ देखी गई. लोग भगवान शिव की पूजा पाठ के लिए मंदिर पहुच कर पूजा कर रहे हैं.
Devotees offer prayers at Gorakhpur's Jharkhandi Shiv temple on the first day of 'Sawan' month. pic.twitter.com/p5S9aytDlD
— ANI UP (@ANINewsUP) July 28, 2018
सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है. हिन्दू धर्म में ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में शिव भगवान की पूजा करने से लोगों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं