बम-बम भोले की गुंज के साथ सावन महीने की शुरुआत, मंदिरों में लोगों की उमड़ी भीड़
शिवलिंग (Photo Credits: Wikipedia)

नई दिल्ली: नई दिल्ली: सावन का महीना हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना जाता है. सावन महीने की शुरुआत आज पूरे देश में बम-बम भोले की गूंज के साथ हो चुकी है. सावन का यह महीना लोगों के पूजा-पाठ के लिए सबसे पवित्र महीना माना जाता है. पूरे एक महीना सावन चलेगा. सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई से शुरु होने जा रहा है. लोगों के लिए सावन का यह साल बाकी सावन के महीनों से काफी खास रहने वाला है. ऐसा इसलिए क्योकि इस पावन महीने में लोगों को पूजा-पाठ से लिए सिर्फ 28 या फिर 29 दिन मिलते थे. जिसमें भक्त सिर्फ चार सोमवार व्रत रखते थे. लेकिन इस साल सावन महिना पूरा 30 दिन तक रहेगा और भक्तों को व्रत के लिए पांच सोमवार मिलेंगे. यह संयोग लोगों को 19 साल बाद पहली बार मिलने जा रहा हैं.

सावन के पहले ही दिन उत्तर प्रदेश के वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव के  भक्तों की काफी भीड़ देखी गई.  लोग बम-बम भोले के नारा लगाते हुए दर्जन कर रहे थे.

वही गोरखपुर के झारखंडी शिव मंदिर में भगवान में भी लोगों की बड़ी भीड़ देखी गई. लोग भगवान शिव की पूजा पाठ के लिए मंदिर पहुच कर पूजा कर रहे हैं.

सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है. हिन्दू धर्म में ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में शिव भगवान की पूजा करने से लोगों  की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं