हर साल की तरह साल 2018 भी अपनी खट्टी-मीठी यादों के साथ जा चुका है, और कई नए सपनों के साथ हम 2019 में प्रवेश कर चुके हैं. हर व्यक्ति को यह जिज्ञासा रहती है कि आने वाला साल उसके लिए कैसा रहेगा. जैसे- बीते साल में जो काम अधूरे छूटे हैं उनके पूरे होनें की उम्मीदें, जो रिश्ते बिगड़ें हैं उनके पटरी पर लौट आने की आस, जो दिल बिछड़े हैं उनके मिलने की उम्मीद, करियर में नये मुकाम की उम्मीद, सफलता का नया आयाम छूने की आस कुल मिलाकर हम यह जानने के लिये उत्सुक रहते हैं कि हमारा यह साल कैसा रहेगा? हम आपके इन्हीं सवालों के जवाब को लेकर आए हैं.
मेष राशिफल 2019: साल 2019 मेष राशि वालों के लिए बेहद उम्दा रहने वाला है. जी हां इस साल परिवार में कई खुशियां आएंगी और घर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे, वहीं मेष राशि वालों के लिए इस साल करियर की बात करें तो इन्हें मिलेजुले परिणाम मिलेंगे. बता दें कि मेष राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस वर्ष उतार-चढ़ाव भरा रहेगा.
यहां पढ़ें मेष राशि का पूरा होरोस्कोप- राशिफल 2019: जानें मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल
वृषभ राशिफल 2019: साल 2019 में वृषभ राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन सामान्य से अच्छा रहेगा. हालांकि जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी भी हो सकती है. लेकिन दोनों के बीच प्यार बरकरार रहेगा. करियर-पेशा के लिहाज से देखें, तो यह साल आपका अच्छा बीतेगा. परंतु इसमें आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. सेहत के नजरिए से इस वर्ष आपको सावधान रहने की जरुरत है.
यहां पढ़ें वृषभ राशि का पूरा होरोस्कोप- राशिफल 2019: जानें वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल
मिथुन राशिफल 2019: साल 2019 में मिथुन राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन सामान्य से थोड़ा बेहतर रहेगा. हालांकि परिवार में उतार-चढ़ाव भरी परिस्थितियां भी आएंगी जिनका आपको सामना करना पड़ेगा, परंतु ज्यादातर मौकों में घर में सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा. इस वर्ष छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होंगे. पढ़ाई में सफलता के लिए आपका दृढ निश्चय बना रहेगा. हालांकि कभी-कभार छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से आपका सामना होता रहेगा.
यहां पढ़ें मिथुन राशि का पूरा होरोस्कोप- राशिफल 2019: जानें मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल
कर्क राशिफल 2019: साल 2019 में कर्क राशिफल वालों का पारिवारिक जीवन बहुत शानदार रहने वाला है. इस वर्ष आपके पारिवारिक जीवन में शांति और सद्भाव बना रहेगा. यह साल छात्र जातकों के लिए भी काफी अच्छा रहने वाला है. खासकर वे छात्र जो कुछ नया करने और सीखने की इच्छा रखते हैं, उन्हें अपने प्रयासों में कामयाबी मिलेगी. बता दें कि कर्क जातकों का अगला साल स्वास्थ्य के लिहाज से नरम-गरम रहने वाला है.
यहां पढ़ें कर्क राशि का पूरा होरोस्कोप- राशिफल 2019: जानें कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल
सिंह राशिफल 2019: साल 2019 में सिंह राशि वालों के पारिवारिक जीवन में खुशियों का आगमन होगा. परिवार में सुख-शांति का वातावरण रहेगा, वहीं अगर इन जातकों के करियर की बात करें तो इस साल इन्हें सुनहरे अवसर प्राप्त होगें. राशिफल 2019 के अनुसार सिंह राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस वर्ष बढ़िया रहेगा. हालांकि उन्हें अपने शरीर को स्वस्थ्य बनाए रखने के लिए सही दिशा में काम करना होगा.
यहां पढ़ें सिंह राशि का पूरा होरोस्कोप- राशिफल 2019: जानें सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल
कन्या राशिफल 2019: साल 2019 की शुरुआत में माता-पिता, भाई-बहनों, संतान और जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे. दोस्तों से भी अच्छे संबंध स्थापित होंगे. इस साल करियर में उन्नति के लिए कई अवसर प्राप्त होंगे. इस वर्ष आपको मानसिक तनाव की समस्या रह सकती है. यदि आपने तनाव को अपने ऊपर हावी होने दिया तो इसका असर आपकी सेहत पर पड़ेगा. इसलिए टेंशन को हावी न होने दें.
यहां पढ़ें कन्या राशि का पूरा होरोस्कोप- राशिफल 2019: जानें कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल
तुला राशिफल 2019: इस वर्ष आपका पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा. घर की खुशियों से आप आनंदित रहेंगे. घर में मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है. मार्च के बाद आपके नए विचार आपको सफल परिणाम दिलाने में सफल रहेंगे. इस समय कार्यक्षेत्र में आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे. इस वर्ष न केवल आपको स्वास्थ्य लाभ मिलेगा बल्कि पुरानी बीमारियों से भी आपको छुटकारा मिलेगा.
यहां पढ़ें तुला राशि का पूरा होरोस्कोप- राशिफल 2019: जानें तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल
वृश्चिक राशिफल 2019: साल 2019 में वृश्चिक राशिफल वाले अपने परिजन के साथ सुख पूर्वक जीवन व्यतीत करेंगे. पैतृक संपत्ति में बढ़ोत्तरी होगी. घर में सुख-शांति और वैभव का आगमन होगा. इस वर्ष आपके करियर में उन्नति संभव है. नौकरी, व्यापार के लिए परिस्थितियां आपके अनुकूल नजर आ रही हैं. बता दें कि इस वर्ष आपको अपनी सेहत का ज्यादा ख्याल रखना होगा. स्वास्थ्य को लेकर बरती गई लापरवाही आपको महंगी पड़ सकती है.
यहां पढ़ें वृश्चिक राशि का पूरा होरोस्कोप- राशिफल 2019: जानें वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल
धनु राशिफल 2019: साल 2019 में धनु राशिफल वाले प्रोफेशनल वर्क में बिजी रहने के कारण परिवार को समय कम दे पाएंगे. इस कारण आपकी फैमिली लाइफ थोड़ी प्रभावित हो सकती है. ऐसे में आपको अपने पेशेवर एवं पारिवारिक जीवन में तालमेल बनाना होगा. करियर के हिसाब से यह साल इन जातकों के लिए मिलाजुला रहेगा. बता दें कि धनु राशि के जातकों के लिए यह साल स्वास्थ्य जीवन के हिसाब से सामान्य रहेगा.
यहां पढ़ें धनु राशि का पूरा होरोस्कोप- राशिफल 2019: जानें धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल
मकर राशिफल 2019: साल 2019 में मकर राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन मधुर रहेगा. आप अपने परिवार की खुशियों में शरीक होंगे और परिजनों के साथ कुछ बेहतरीन लम्हें व्यतीत करेंगे. घर में खुशहाली आएगी. करियर के लिए यह साल बहुत ही बढ़िया रहने के संकेत दे रहा है. इस वर्ष आपका करियर चमकेगा. नौकरी-व्यवसाय में उन्नति में होगी. लेकिन इस वर्ष आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा.
यहां पढ़ें मकर राशि का पूरा होरोस्कोप- राशिफल 2019: जानें मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल
कुम्भ राशिफल 2019: साल 2019 में इन जातकों को सरकारी कार्य के प्रति सावधान रहने की जरुरत है. छात्रों को इस साल काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. आपको सफलता प्राप्त करने के लिए स्टडी शिड्यूल बनाकर सख्ती से उसका पालन करने की जरुरत है. इन जातकों को इस साल पीठ दर्द, हर्ट प्राब्लम और आंखों में संक्रमण से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं. हालांकि उसके बाद आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा और आप जल्दी से ठीक हो सकते हैं.
यहां पढ़ें कुम्भ राशि का पूरा होरोस्कोप- राशिफल 2019: जानें कुम्भ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल
मीन राशिफल 2019: साल 2019 में मीन राशि वालों के लिए पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण रहेगा, वहीं जॉब को लेकर भी सिक्योरिटी बनी रहेगी, लेकिन बात करें स्वास्थ्य कि तो मीन राशिफल वालों के लिए यह साल अच्छा नहीं रहने वाला है. साल के आखिरी सप्ताह में आपकी सेहत बिल्कुल अच्छी रहेगी. इस दौरान स्वास्थ्य के अलावा भावनात्मक रूप से मजबूत रहेंगे. बेहतर होगा कि मानसिक शांति के लिए योग और प्राणायाम करें.
यहां पढ़ें मीन राशि का पूरा होरोस्कोप- राशिफल 2019: जानें मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल
यहां पर आप अपने हेल्थ, करियर व पारिवारिक जीवन से जुड़ी भविष्यवाणी जान सकते हैं. आपका पारिवारिक राशिफल 2019 (Family Horoscope 2019), स्वास्थ्य राशिफल 2019 (Health Horoscope 2019), करियर राशिफल 2019 (Career Horoscope 2019), से सबंधित ग्रहों स्थिति का आकलन व एस्ट्रोयोगी ज्योतिषाचार्यों से परामर्श कर तैयार किया गया है.