Pitru Paksha 2019: जीवन (Life) और मृत्यु (Death) एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, जो इस संसार में जन्म लेकर आया है उसकी मृत्यु भी निश्चित है. जब किसी परिवार के बड़े-बुजुर्गों की मृत्यु हो जाती है तो उनकी आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध (Shradh), तर्पण (Tarpan) और पिंडदान (Pind daan) जैसे कर्म कराए जाते हैं. मृत्यु के बाद घर-परिवार के मृत परिजन पितृ योनी में चले जाते हैं और मान्यता है कि हर साल पितृ पक्ष (Pitru Paksha) के दौरान ये पूर्वज अपने परिजनों से अपने हिस्से का अन्न, जल ग्रहण करने के लिए धरती पर आते हैं. पितृ पक्ष के दौरान पितर परिजनों के बीच रहते हैं और पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध ग्रहण करते हैं. कई बार ये मृत परिजन परिवार के किसी सदस्य के सपने में आकर अपनी इच्छाएं जाहिर करते हैं, जिन्हें समझना बेहद जरूरी है.
इन दिनों पितृ पक्ष चल रहा है, ऐसे में अगर आपको अपने मृत परिजन सपने (Dreams of Ancestors) में दर्शन देते हैं तो ऐसे सपनों से घबराए नहीं, बल्कि अपने पितरों द्वारा सपने में दिए जा रहे संकेतों को समझने का प्रयास करें. मनोविज्ञान का मानना है कि इस तरह के सपनों में खास संदेश छिपे होते हैं. खासकर, अगर पितृ पक्ष के दौरान कोई मृत करीबी या परिजन सपने में दिखे तो इस बात का संकेत है कि वो अपनी किसी इच्छा के बारे में बताना चाहते हैं. चलिए जानते हैं सपने में मृत परिजनों का दिखाई देना किस ओर इशारा करता है और ऐसे सपनों के क्या मतलब हो सकते हैं. यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2019: पितृ पक्ष के दौरान जरूरतमंदों को दान करें ये चीजें, इससे मिलता है पितरों का आशीर्वाद
मृत परिजनों के सपनों का अर्थ-
- अगर किसी के पूर्वज पितृ पक्ष के दौरान सपने में नजर आते हैं तो यह इस बात का संकेत है कि आपके द्वारा किया गया श्राद्ध कर्म उन्होंने ग्रहण कर लिया है. इसका मतलब है कि वो सपने के माध्यम से आपको खुशहाल, संपन्न और कामयाबी का आशीर्वाद देते हैं.
- सपने में अगर मृत परिजन प्रसन्न दिखाई देते हैं तो इसका अर्थ है कि वो सपने के माध्यम से यह आश्वासन देने आए हैं कि वो जहां भी हैं खुश हैं. इसके साथ ही वो इस तरह के सपने के जरिए यह संदेश भी देते हैं कि हमें भी अपने जीवन में खुश रहना चाहिए.
- पितृ पक्ष के दौरान अगर सपने में आपके पूर्वज शांति की मुद्रा में खड़े नजर आते हैं तो इसका अर्थ यह माना जाता है कि आने वाले समय में आपके घर कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है.
- सपने में अगर मृत परिजन आपको अपने बेहद करीब दिखाई दे तो यह संकेत है कि वह मृत्यु के बाद भी अपने परिवार से मोह नहीं छोड़ पाए हैं. ऐसे में अपने मृत परिजन के निमित्त रोजाना गाय को दो रोटी खिलानी चाहिए और अमावस्या तिथि के दिन उनके निमित्त किसी ब्राह्मण या गरीब व्यक्ति को भोजन कराना चाहिए.
- कई बार सपने में मृत परिजन संकेतों के माध्यम से अपनी इच्छा जाहिर करते हैं. जैसे अगर सपने में कोई मृत परिजन निर्वस्त्र दिखाई दे या उनके पैर में जूते- चप्पल नहीं है या फिर वो भूखे हैं तो ऐसे में इन संकेतों को समझकर उनके निमित्त किसी गरीब व्यक्ति को इन चीजों का दान करना चाहिए. यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2019: क्यों श्रेष्ठतम श्राद्ध है मातृनवमी? ऐसे करें श्राद्ध एवं तर्पण! प्राप्त होगी धन, सम्पत्ति एवं सौभाग्य
- इतना ही नहीं कई बार सपनों के माध्यम से हमारे पूर्वज या परिवार का कोई मृत परिजन हमें हमारे जीवन में आनेवाली किसी बड़ी समस्या से बचने के लिए सावधान करने के लिए आते हैं. इसके साथ ही कई बार वो सपनों के जरिए जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसलों में हमारा मार्गदर्शन करने आते हैं.
गौरतलब है कि आध्यात्म और मनोविज्ञान दोनों में इस बात का जिक्र किया गया है कि हमारे अपने जो इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके हैं वो सपनों के जरिए हमें कोई न कोई संदेश देने की कोशिश करते हैं, जिन्हें समझने की जरूरत है. कई बार ऐसे सपने लोगों को अपने जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित भी करते हैं.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.