घर के मंदिर में भूलकर भी न रखें ये चीज, हो सकता है नुकसान
( Photo Credit: Wikimedia Common )

नई दिल्ली. हिन्दू परंपरा के अनुसार घर के अंदर एक मंदिर का होना शुभ माना जाता है. इस मंदिर में भक्त अपने आराध्य देव की मूर्ति का स्थापना  करते हैं और पूरे रीति-रिवाजों के साथ हर दिन बड़ी आस्था के साथ उनकी पूजा करते हैं. घर में बने मंदिर से हर किसी की आस्था एवं भावनाएं जुड़ी होती हैं. लेकिन आपको यह भी जानना जरूरी है कि घर में बने मंदिर में इन चीजों को कभी न रखें. इससे आपका नुकसान और घर में निगेटिव उर्जा का प्रसार हो सकता है. जरा आप भी जान लीजिए घर में बने मंदिर में क्या न रखें.

जरूरी बातें

वास्तु विज्ञान के अनुसार घर में बने मंदिर में भूल से भी किसी देवी-देवता की खंडित मूर्ति ना रखें. खंडित मूर्तियों की पूजा अशुभ मानी गई है.

घर में मंदिर या पूजाघर के ऊपर या आस-पास में शौचालय नहीं होना चाहिए

अगर घर में मंदिर बनवाने जा रहे हैं तो ध्यान रहे कि सीढ़ियों के नीचे या फिर तहखाने में भूलकर भी मंदिर न बनवाएं.

घर के अंदर बने मंदिर में बड़ी शिवलिंग न रखें, अगर रखते हैं तो ध्यान दें शिवलिंग का आकार अंगूठे के आकार से बड़ा नहीं हो.

पूजा घर में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए. किसी भी तरह का कबाड़ मंदिर या घर में नहीं रखना चाहिए

घर के अंदर बने मंदिर का पौराणिक और धार्मिक दोनों पक्षों से  महत्वपूर्ण माना जाता हैं. घर के अंदर बना मंदिर सदैव घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास बनी रहती है. इससे घर में धन की प्राप्ति होती है.