शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए जरूर करें भारत के इन 5 मंदिरों के दर्शन, जानें इनकी खासियत
शनिदेव के प्रकोप से वैसे तो हर कोई डरता है और इससे बचने के लिए शनिदेव को प्रसन्न करने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में शनिदेव के कुछ ऐसे चमत्कारी मंदिर मौजूद हैं जहां दर्शन करने मात्र से आप शनिदेव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं और उनके प्रकोप से बच सकते हैं.
भगवान शनिदेव (Lord Shani) को हिन्दू धर्म (Hindu Religion) में मनुष्यों के कर्मो के हिसाब से दंड देने वाला न्यायाधीश कहा जाता है. मान्यता है कि शनिदेव (Shani Dev) हर इंसान को उसके अच्छे या बुरे कर्मों के आधार पर फल देते हैं. यही वजह है कि रंक हो या राजा हर कोई उनके प्रकोप से डरता है. शनिदेव की जिस व्यक्ति पर कृपा होती है उनके सारे मनोरथ पूरे होते हैं, लेकिन जिस पर उनकी कुदृष्टि पड़ जाती है उसका हर क्षेत्र में पतन होने लगता है. हालांकि जो लोग नियमित तौर पर भगवान शनि की आराधना करते हैं उनसे शनिदेव प्रसन्न रहते हैं.
शनिदेव के प्रकोप से वैसे तो हर कोई डरता है और इससे बचने के लिए शनिदेव को प्रसन्न करने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में शनिदेव के कुछ ऐसे चमत्कारी मंदिर मौजूद हैं जहां दर्शन करने मात्र से आप शनिदेव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं और उनके प्रकोप से बच सकते हैं. चलिए जानते हैं शनिदेव के 5 प्रसिद्ध मंदिर (Famous Temples of Lord Shani) और उनकी खासियत.
1- शनि मंदिर, कोसीकलां
दिल्ली से करीब 128 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित भगवान शनिदेव का मंदिर काफी प्रसिद्ध है. कहा जाता है कि इस मंदिर में दर्शन और परिक्रमा करने मात्र से भक्त की सारी मुराद पूरी हो जाती है. प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, इस पवित्र स्थान पर भगवान कृष्ण ने स्वयं शनिदेव को दर्शन दिए थे और उन्हें यह वरदान दिया था कि जो भी मनुष्य पूरी श्रद्धा के साथ इस मंदिर की परिक्रमा करेगा, उसे शनिदेव कभी कष्ट नहीं पहुंचाएंगे. यह भी पढ़ें: शनि देव के प्रकोप से बचना है तो, भूलकर भी शनिवार को न खरीदें ये चीजें...
2- शनि मंदिर, उज्जैन
महाकाल की नगरी उज्जैन में भगवान शनिदेव का एक प्राचीन मंदिर स्थित है. इस मंदिर की खास बात तो यह है कि यहां आपको शनिदेव के साथ-साथ सभी नवग्रहों के दर्शन भी मिल जाएंगे. सांवरे रोड पर स्थित इस मंदिर में भगवान शनि के दर्शन करने के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं. मान्यता है कि इस मंदिर में जो भी दर्शन करने आता है शनिदेव उनके सारे संकट हर लेते हैं और उन पर अपनी कृपा बरसाते हैं.
3- शनि शिंगणापुर, अहमदनगर
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित शनि शिंगणापुर भगवान शनि के सबसे प्रसिद्ध और चमत्कारी मंदिरों में से एक है. इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां शनिदेव की प्रतिमा खुले आसमान के नीचे विराजमान है. शनिदेव के चमत्कार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां के किसी भी घर में ताला नहीं लगाया जाता है और यहां कभी चोरी जैसी कोई घटना नहीं होती है. मान्यता है कि यहां स्थित सभी घरों को रक्षा स्वंय शनिदेव करते हैं.
4- शनि मंदिर, इंदौर
मध्य प्रदेश के इंदौर में भगवान शनि का एक बेहद खास मंदिर स्थित है. यह मंदिर दूसरे शनि मंदिरों से अलग और खास है, क्योंकि यहां पर शनिदेव का 16 श्रृंगार किया जाता है और उन्हें शाही पोषाक पहनाए जाते हैं. इस मंदिर में विराजमान शनिदेव का रूप बेहद मनमोहक लगता है. मान्यता है कि इस मंदिर में जो भी उनके दर्शन के लिए आता है वो खाली हाथ नहीं लौटता है और भगवान शनि उनके सारे कष्टों को हर लेते हैं. यह भी पढ़ें: भगवान शनि के प्रकोप से बचने के लिए इन नियमों का करें पालन
5- शनिश्चरा मंदिर, ग्वालियर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित शनिश्वरा मंदिर भारत के अत्यंत प्राचीन मंदिरों में से एक है. मान्यताओं के अनुसार, भगवान हनुमान जी ने लंका से शनि पिंड फेंका था जो इसी स्थान पर आकर गिरा था. तब से शनिदेव यहां पर स्थापित हैं. कहा जाता है कि जो भक्त इस मंदिर में आकर शनिदेव को तेल चढ़ाता है और उनके दर्शन करता है, शनिदेव उसकी सारी तकलीफें दूर करते हैं.