सोमवार को महादेव की पूजा से पूरी होती है हर मनोकामना, इन बातों का जरुर रखें ध्यान

अगर आप भगवान शिव की पूजा सोमवार के दिन करने वाले हैं तो इन बातों का विशेष ध्यान रखाना चाहिए

सोमवार का द‍िन मुख्‍य रूप से भगवान श‍िव जी का द‍िन माना जाता है

नई दिल्ली. हिंदू शास्‍त्रों के अनुसार सोमवार का द‍िन मुख्‍य रूप से भगवान श‍िव जी का द‍िन माना जाता है. कहते हैं कि देवो के देव महादेव बड़े ही शांत, सौम्‍य और भोले स्‍वभाव के हैं. सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करना बेहद फलदायी माना जाता है. इस दिन का महत्व इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि चंद्र देव भी सोमवार के द‍िन उनका व्रत व पूजन करते थे. वैसे तो भोलेनाथ को प्रसन्न करने लिए प्रत्येक दिन उनका पूजन अर्चन किया जाता है. लेकिन सोमवार की बात करें तो उसका अपना विशेष महत्व रहता है.

भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा सोमवार को अगर की जाए तो सारे क्लेशों से मुक्ति मिलती है और मनोकामना पूर्ण होती है. सोमवार के दिन पूजा करने से भक्त पर महादेव का आशीर्वाद बना रहता है और उसके जीवन में आने वाली संकट हर लेते हैं. यदि कुंवारी कन्या सोमवार के दिन शिव की पूजा करती हैं तो उन्हें मनचाहा वर मिलता है. लेकिन अगर आप भगवान शिव की पूजा सोमवार के दिन करने वाले हैं तो इन बातों का विशेष ध्यान रखाना चाहिए.

व‍िध‍िव‍िधान से श‍िव जी की पूजा करें

1- भगवान शिव के साथ माता पार्वती और नंदी को गंगाजल व दूध से स्‍नान कराएं. उसके बाद सफेद चन्दन से ग्यारह बेलपत्र पर ॐ नमः शिवाय लिख कर शिवजी को चढ़ाएं .

2. पूजा के समय शिवलिंग पर चंदन, चावल, भांग, सुपाड़ी, बिल्वपत्र और धतूरा चढ़ाएं. इसके साथ ही घी का दीपक जलाएं और 108 बार ॐ नमः मंत्र का जाप करें.

3. महादेव की पूजा करते समय अगर आप चांदी के बर्तन में दूध भरकर उन्हें स्नान करा सकते हैं. अगर नहीं है तो आप स्टील या तांबे के पात्र का प्रयोग कर सकते हैं.

4. शिव की पूजा के वक्त उन्हें डब्बा बंद दूध से स्नान न कराएं और ध्यान दें कि हल्‍दी न चढा़एं क्योंकि हल्दी जलाधारी पर चढ़ाई जाती है. सोमवार के दिन झूठ न बोले और दिन में ॐ नमः शिवाय का जप करते रहना चाहिए.

Share Now

\