Sex Education: इन 5 परिस्थितियों में सेक्स का आनंद लेने से बचें! ये आनंद आप पर भारी पड़ सकते हैं!

हर कपल्स संभोग का आनंद लेने का कोई अवसर नहीं छोड़ते, लेकिन सेक्स करते समय बहुत सारी छोटी-मोटी बातें होती हैं, जिसकी जानकारी ना युवाओं को होती है, ना बड़ी उम्र के लोगों को. दरअसल संभोग मानव जीवन का एक स्वस्थ पहलू है, संभोग की बेसिक शिक्षा सबके पास होनी चाहिए. स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी यौन संबंधों की शिक्षा की आवश्यकताओं पर जोर देते हैं...

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Pixabay)

हर कपल्स संभोग का आनंद लेने का कोई अवसर नहीं छोड़ते, लेकिन सेक्स करते समय बहुत सारी छोटी-मोटी बातें होती हैं, जिसकी जानकारी ना युवाओं को होती है, ना बड़ी उम्र के लोगों को. दरअसल संभोग मानव जीवन का एक स्वस्थ पहलू है, संभोग की बेसिक शिक्षा सबके पास होनी चाहिए. स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी यौन संबंधों की शिक्षा की आवश्यकताओं पर जोर देते हैं. यह भी पढ़ें: How to Revive Dead Sex Life in Joint Family: जॉइंट फैमिली में डेड सेक्स लाइफ को ऐसे करें फिर से जिंदा

जब यौन अंतरंगता (Sexual Intimacy) की बात आती है कई ऐसी बातें होती हैं, जिसे करने या ना करने की सलाह यौन विशेषज्ञ देते हैं. जिनके बारे में आपको भी पता होना चाहिए. इन नियमों का पालन करने से आपको सही मायने में यौन सुख का आनंद तो मिलेगा ही साथ आपकी सेहत पर भी अच्छा असर पड़ेगा, विशेष रूप से अनहेल्दी संभोग से होने वाली समस्याओं से आप बच सकते हैं. यहां कुछ ऐसी ही सेक्स संबंधी महत्वपूर्ण तथ्यों पर बात करेंगे.

बिकनी वैक्स और सेक्स!

अगर महिला पार्टनर ने बिकनी वैक्स करवाया है तो इसके तुरंत बाद सेक्स नहीं करना चाहिए, वरना जननांगों के आसपास की संवेदनशील त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है, जो वैक्सिंग प्रक्रिया के बाद बहुत ज्यादा सेंसिटिव रहती है. कुछ लोग इस पर ध्यान नहीं देते और वैक्सिंग के बाद सेक्स करते हैं. यौन रोग विशेषज्ञों की मानें तो वैक्सिंग के बाद त्वचा को सामान्य स्थिति तक आने तक सेक्स से परहेज रखना चाहिए. उनके अनुसार बिकनी वैक्स के बाद पहले दिन सेक्स प्रक्रिया से बचने की कोशिश करनी चाहिए.

प्रेगनेंसी के कुछ दिनों तक सेक्स से बचें!

स्त्री रोग विशेषज्ञ (Gynecologist) के अनुसार प्रेगनेंसी के बाद चार से छह सप्ताह तक सेक्स सेक्स नहीं करने की सलाह देते हैं. भले ही डिलीवरी का तरीका कुछ भी हो, क्योंकि प्रसव के बाद जटिलता होने का जोखिम प्रसव के पश्चात लगभग दो सप्ताह के दौरान सबसे अधिक होता है. अगर आप सेक्स से परहेज करते हैं, शरीर को सामान्य होने का अवसर मिल जाता है. महिला रोग विशेषज्ञ का कहना है कि प्रसव के पश्चात योनि के फटने, थकान, योनि में सूखापन, दर्द और कम से कम यौन इच्छा होती है, इसलिए प्रसव के पश्चात सेक्स में संयम बरतना जरूरी होता है.

यूटीआई से ठीक हो रहे हैं तो सेक्स से बचें!

महिलाओं में अक्सर यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन की शिकायत सुनने को मिलती है. अगर हाल के दिनों में आप इस संक्रमण से पीड़ित हुई हैं तो सेक्स विशेषज्ञ बकायदा चेतावनी भरे शब्दों में कुछ दिनों तक सेक्स नहीं करने की सलाह देते हैं, सेक्स करने से पुरुष पार्टनर भी इस इन्फेक्शन का शिकार हो सकता है, उसके शरीर में भी रोगजनक अवशेष हो सकते हैं, इसलिए ऐसी स्थिति में चिकित्सक से सलाह किये बिना सेक्स प्रक्रिया से दूर ही रहें तो बेहतर होगा.

प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स करते समय इन बातों का अवश्य ध्यान रखें!

एक गर्भवती महिला 9 माह तक शिशु को गर्भ में पालती है. इस दरम्यान यानी गर्भावस्था के दौरान अगर सेक्सुअल संबंध बनाने की इच्छा हो रही है, चिकित्सकीय रूप से कोई गलत नहीं है. इसलिए बहुत सारे कपल्स इस दौरान सेक्स का आनंद लेते हैं. लेकिन इसके साथ ही गायनकोलॉजिस्ट का यह भी मानना है कि गर्भाशय के दौरान सेक्स करने से गर्भाशय ग्रीवा, प्लेसेंटा, यौन संचारित समस्याएं भ्रूण के लिए जोखिम पैदा कर सकते हैं, इसलिए सेक्स से पूर्व चिकित्सक से सलाह जरूर लें, वह जांच के बाद हां या नहीं कह सकता है. मना करने के बाद किसी भी सूरत में सेक्स ना करें. यह भी पढ़ें: Tips to Kiss Your Partner During Sex: सेक्स के दौरान अपने पार्टनर को किस करने के टिप्स जो उन्हें उत्तेजित कर देंगे

असुरक्षित सेक्स हरगिज नहीं करें!

आप सेक्स का आनंद लेना चाहते हैं, तो उसके लिए सुरक्षा भी बहुत जरूरी है, विशेष रूप से कंडोम की व्यवस्था जरूर कर लें. कंडोम ना सिर्फ अनचाहे गर्भ से आपकी रक्षा करता है, बल्कि यौन संचारित रोगों के जोखिम से भी बचाता है. इसके साथ ही कंडोम का प्रयोग करने से पहले उसकी जांच भी कर लें. आउटडेटेड कंडोम असुरक्षित साबित हो सकता है.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.

Share Now

\