How To Make Your First Night Memorable: अपनी सुहागरात को ऐसे बनाएं यादगार, याद रखें ये आसान टिप्स

शादी की पहली रात को खास बनाने के लिए दूल्हा और दुल्हन के मन में कई तरह की बातें होती हैं और वो उसे लेकर काफी प्लानिंग भी करते हैं. अगर आप भी शादी करने जा रहे है या फिर शादी की योजना बना रहे तो यकीनन आप सुहागरात को खास बनाने की प्लानिंग भी कर रहे होंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

How To Make Your First Night Memorable: शादी की पहली रात (First Night)  हर नवविवाहित दंपत्ति (Newly Married)  की जीवन की सबसे खास और यादगार रात होती है, जिसे सुहागरात कहा जाता है. हालांकि शादी की रस्मों को निभाने के कारण पहली रात थोड़ी थकावट भरी हो सकती है. दूल्हा-दुल्हन के लिए जितनी खास उनकी शादी होती है, उनके लिए शादी की पहली रात भी उतनी ही खास होती है, इसलिए हर कपल अपनी इस रात को यादगार बनाने की कोशिश करता है. शादी की पहली रात को खास बनाने के लिए दूल्हा और दुल्हन के मन में कई तरह की बातें होती हैं और वो उसे लेकर काफी प्लानिंग भी करते हैं. अगर आप भी शादी करने जा रहे है या फिर शादी की योजना बना रहे तो यकीनन आप सुहागरात को खास बनाने की प्लानिंग भी कर रहे होंगे. ऐसे में हम आपके लिए सुहागरात यानी शादी की पहली रात को स्पेशल और यादगार बनाने के लिए पांच खास टिप्स (5 Tips For First Night) लेकर आए हैं.

1- ज्यादा उम्मीदें न पालें

अधिकांश कपल अपनी फर्स्ट नाइट को लेकर कुछ ज्यादा ही उम्मीदें पाल लेते हैं, लेकिन वास्तविकता काफी अलग होती है. ऐसा जरूरी नहीं कि फिल्मों में जिस तरह से दिखाया जाता है, हकीकत में आपकी सुहागरात वैसी ही हो, इसलिए एक्सपेक्टशन कम रखें. हो सकता है कि आप पहली रात को ज्यादा नर्वस या ज्यादा एक्साइटेड हो सकते हैं, इसलिए ज्यादा उम्मीदें न रखें, क्योंकि सब कुछ आपकी उम्मीदों के मुताबिक हो ऐसा जरूरी नहीं है. यह भी पढ़ें: Wedding Night Sex Tips: सुहागरात को खास बनाने के लिए इंटरकोर्स के अलावा करें ये हॉट चीजें

2- फर्स्ट नाइट की प्लानिंग करें

लड़के अपनी नई-नवेली दुल्हन को फर्स्ट नाइट पर सरप्राइज देने के लिए अपने कमरे को डेकोरेट कर सकते हैं. अपनी पत्नी के लिए गिफ्ट खरीद सकते हैं. वहीं लड़कियां भी अपने पति के लिए ग्रूमिंग कर सकती हैं. फर्स्ट नाइट पर पति को लुभाने के लिए सेक्सी लॉन्जरी या नाइटी खरीद सकती हैं.

3- पार्टनर को सहज फील कराएं

शादी के बाद जब आपकी पत्नी आपके पास आती है तो हो सकता है कि वो सुहागरात पर वो असहज महसूस कर रही हो, इसलिए सीधे इंटीमेट होने के बजाय अपनी पार्टनर को सहज फील कराएं. उससे बात करें, बातें इधर-उधर की भले ही करें, लेकिन पास्ट लाइफ या एक्स के बारे में बात करने से बचें.

4- घर के बाहर करें प्लान

शादी वाले घर में ढेर सारे मेहमान होते हैं, ऐसे में मुमकिन है कि आपकी सुहागरात में खलल पड़ जाए. ऐसे में मेहमानों की भीड़ से बचकर आप अपनी सुहागरात को यादगार बनाने के लिए घर से बाहर जा सकते हैं. आप किसी होटल में कमरा बुक करा सकते हैं और इस रात को एक-दूसरे के साथ रोमांटिक और यादगार बना सकते हैं.

5- पहली ही रात सेक्स जरूरी नहीं

शादी के दौरान रीति-रिवाजों को निभाने और मेहमानों से मिलने के कारण दूल्हा-दुल्हन काफी थक जाते हैं. ऐसे में हो सकता है कि आप सुहागरात पर एक-दूसरे से इंटीमेट होने के बजाय सो जाएं. ऐसा जरूरी नहीं है कि शादी की पहली रात आप सेक्स ही करें. इसके बजाय आप अपनी पार्टनर से बात कर सकते हैं, उनसे प्यार जता सकते हैं और उनसे कनेक्शन बनाने की कोशिश कर सकते है. यह भी पढ़ें: वो 5 चीजें जो भारतीय कपल्स अपनी सुहागरात के दौरान करते हैं

गौरतलब है कि इन आसान सुझावों की मदद से आप अपनी शादी की पहली रात को यादगार बना सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी सुहागरात पर इंटीमेट होने के बजाय एक-दूसरे से बातचीत करके फ्यूचर प्लानिंग या फैमिली प्लानिंग जैसे मुद्दे पर भी डिस्कस कर सकते हैं.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय  अलग-अलग हो सकती है.

Share Now

\