कहते हैं कि लड़कियों के पेट में कोई बात नहीं पचती. लड़कियां ना तो खुद के सीक्रेट को सीक्रेट रख पाती हैं और ना ही दूसरे के सीक्रेट को खुद तक सीमित रख पाती हैं. ऐसे में लोग लड़कियों को कोई भी राज़ की बात बताने में हिचकिचाते हैं. हालांकि हम आपको बता दें कि ऐसा नहीं है कि सारी लड़कियां ही ऐसी होती हैं. कुछ लड़कियां तो अपनी मन की सारी बातें अपने करीबियों को बता देती हैं, लेकिन कुछ ऐसी भी लड़कियां होती हैं, जो अपने दिल की बातों को अपने तक ही सीमित रखती हैं. कुछ लड़कियों की खासियत होती है कि वो अपने बॉयफ्रेंड या पति से जो उम्मीदें रखती हैं, वो उन्हें साफ-साफ बता देती हैं, लेकिन कुछ लड़कियां अपने पार्टनर से भी शेयर नहीं करती कि उनका दिल आखिर चाहता क्या है.
किसी भी रिश्ते में शामिल दो लोगों को एक-दूसरे से काफी अपेक्षाएं होती हैं. अगर पार्टनर ये अपेक्षाएं पूरी करते हैं तो उनके रिश्ते की गाड़ी काफी अच्छे तरीक से चलती हैं, लेकिन अगर किसी एक पार्टनर को भी लगने लगे कि उनका साथी उनके अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं है तो रिश्ते में दरार आने लगती है. ऐसे में लड़के और लड़की दोनों को सावधान रहने की जरूरत है. किसी भी रिश्ते में शामिल लड़कों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. ये ऐसी बातें हैं जो हर रिश्ते के लिए जरूरी होती हैं. हालांकि लड़कियां हर समय इन बातों का जिक्र अपने बॉयफ्रेंड या पति से नहीं करतीं. जानते हैं ऐसी कुछ बातों के बारे में, जो लड़कियां अपने पार्टनर से शेयर तो नहीं करतीं, लेकिन इन बातों का पता लड़कों को जरूर होना चाहिए.
ईमानदारी- अगर रिश्ते में शामिल लड़का अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी से ईमानदारी की उम्मीद रखता है तो लड़कियां भी कुछ ऐसी ही उम्मीद लड़कों से रकती हैं. कोई भी लड़की नहीं चाहती कि उनका पार्टनर उनसे किसी भी तरह का झूठ बोले. झूठ बड़ा या छोटा नहीं होता, झूठ तो सिर्फ झूठ होता है. ऐसे में लड़कों को हमेशा अपनी साथी से सच बोलना चाहिए. सच बोलने से हो सकता है आपको थोड़ी परेशानी हो, लेकिन कम से कम आपकी पार्टनर का भरोसा आप पर हमेशा बना रहेगा.
भावुकता- कहा जाता है कि लड़कियां बहुत भावुक होती हैं और कई बार भावुकता में आकर वो फैसले लेती हैं. आपको बता दें कि लड़कियां खुद तो भावुक होती ही हैं, साथ में वो ये भी चाहती हैं कि उनका पार्टनर भी भावुक हो. कई बार लड़के काफी प्रैक्टिकल होते हैं और ये बात लड़कियों को खास पसंद नहीं आती. प्यार दिल से किया जाता है और प्यार के लिए भावुकता का होना बहुत जरूरी है.
इज्जत- दुनिया के हर रिश्ते के लिए सम्मान जरूरी होता है. अगर आपके रिश्ते में सम्मान ही नहीं है तो आपका रिश्ता खोखला है. लड़कियों को अपने पार्टनर से उम्मीद होती है कि वो अकेले में और समाज के सामने उनकी इज्जत करे. जो लड़के, लड़कियों से इज्जत से बात करते हैं, उनकी छोटी-बड़ी बातों का सम्मान करते हैं, वो लड़के लड़कियों को बहुत पसंद आते हैं.
माफी- कभी-कभी लड़के गलती कर के माफी नहीं मांगते. माफी मांगना वो अपने शान के खिलाफ समझते हैं. ये बात किसी भी रिश्ते को कमजोर करने के लिए काफी है. माफी नहीं मांगने से लड़कियों को लगता है कि लड़के को अपनी गलती का एहसास ही नहीं है. इसलिए लड़कों को अपनी गलती का एहसास होते ही झट से माफी मांग लेनी चाहिए, जिससे उनके रिश्ते में कोई कड़वाहट ना आए.