Best Mattress for Sex: परफेक्ट सेक्स लाइफ में बिस्तर का भी होता है खास योगदान! जानें बेस्ट गद्दे के तीन मुख्य टिप्स!

अगर आपके बेडरूम का गद्दा आरामदेह है तो उस पर मीठी और अच्छी नींद तो आती है, साथ ही कपल्स को सेक्स का भी भरपूर आनंद दिलाती है. अलबत्ता सेक्स के विभिन्न आसनों को देखते हुए यह तय कर पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है कि कपल्स के लिए किस तरह के गद्दे कम्फर्टेबल हो सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit : Twitter)

अगर आपके बेडरूम का गद्दा आरामदेह है तो उस पर मीठी और अच्छी नींद तो आती है, साथ ही कपल्स को सेक्स का भी भरपूर आनंद दिलाती है. अलबत्ता सेक्स के विभिन्न आसनों को देखते हुए यह तय कर पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है कि कपल्स के लिए किस तरह के गद्दे कम्फर्टेबल हो सकते हैं. दरअसल सक्रिय सेक्स करने वाले कपल्स द्वारा गद्दे सिर्फ आराम के लिए नहीं बल्कि और भी कई कामों में प्रयोग में लाये जाते हैं. इसलिए कपल्स को गद्दे खरीदने से पूर्व कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना जरूरी है. यह भी पढ़ें: Role-Play for Great Sex: शानदार सेक्स के लिए कपल कर सकते हैं ये रोल-प्ले

नया गद्दा खरीदते समय आम कपल्स की कोशिश होती है कि एक ही गद्दे में दोनों जरूरतों को पूरी कर लिया जाये, लेकिन कुछ कपल्स सेक्स के उपयुक्त गद्दे के चुनाव को प्राथमिकता देते हैं. आपकी इस दुविधा को दूर करने के लिए यहां कंफर्टेबल गद्दों के चुनाव के लिए कुछ टिप्स बताए जा रहे हैं...

द राउंड अप गद्दे

आदर्श गद्दे के लिए देखना जरूरी है कि गद्दा कितना बाउंस करता है. इसके लिए गद्दे में इस्तेमाल सामग्री का मजबूत एवं लोचदार होना जरूरी है. बेहतर बाउंस के लिए इसका इन्नरस्प्रिंग मजबूत होना चाहिए, क्योंकि इन्नरस्प्रिंग एक दूसरे से मजबूती के साथ जुड़े होते हैं, जिससे वे अच्छा बाउंस करते हैं, और जल्दी टूटते नहीं. लेकिन बहुत ज्यादा बाउंस सेक्स के लिए कंफर्टेबल नहीं कहा जा सकता. इस बाउंस को बैलेंस करने के लिए कुछ विशेष किस्म के गद्दे जैसे मेमोरी फोम, लेटेक्स, वॉटर बेड, एडजस्टेबल या हाइब्रिड गद्दे उपयुक्त होते हैं. सेक्स विशेषज्ञ के अनुसार मेमोरी फोम अथवा हवा वाले गद्दे आरामदेह नींद दे सकते हैं, लेकिन सेक्स करनेवाले कपल्स के लिए इन्नरस्प्रिंग गद्दों की तुलना में कम बाउंस वाले बेहतर होते हैं.

कूलिंग जेल मेमोरी फोम वाले गद्दे

बिस्तर पर सुहानी नींद लेनी हो या सेक्स का आनंद, सामान्य गद्दे आपके सबसे बड़े दुश्मन हो सकते है. ये गद्दे आपको ना अच्छी नींद सोने देंगे ना ही आप रिलीफ होकर सेक्स का पूरा आनंद ले सकेंगे. क्योंकि गलत गद्दे के चुनाव से शरीर में चिपचिपापन एवं चुभन होती है, जिसके कारण कपल्स पूरी रात असहज रहते हैं. अगर आप गद्दा खरीदते समय टैंपरेचर कंट्रोल करने वाले गद्दों का चुनाव करते हैं तो वे आपके शरीर की गर्मी को स्प्रेड आउट करके बिस्तर को ठंडा और कंफर्टेबल रखते हैं. इसके लिए कूलिंग जेल मेमोरी फोम का चुनाव किया जा सकता है. ये ना चिपचिपे लगते हैं ना गर्म. सेक्स का आनंद लेने के बाद आप पूरी रात मीठी नींद लेते हैं. यह भी पढ़ें: Why Older Men Get Attracted To Virgins: उम्रदराज मर्दों का वर्जिन लड़कियों के प्रति आकर्षित होने का असली कारण

गद्दे का समतल होना जरूरी है

नींद हो या सेक्स दोनों मामलों में गद्दे का समतल होना जरूरी है. असमतल गद्दे शरीर के जोड़ों में समस्या पैदा कर सकते हैं. इसकी वजह से सेक्स संबंध बनाते समय शीघ्रपतन, स्तंभन दोष एवं संभोग सुख प्राप्त करने में असहजता होती है. समतल और मजबूत गद्दे कपल्स के वजन को समान रूप से वहन करते हैं. ज्यादा नरम गद्दे सेक्स के विभिन्न आसनों में चुनौतियां बन सकते हैं. जबकि मेमोरी फोम गद्दे भी असहजता पैदा कर सकते हैं. अलबत्ता लेटेक्स गद्दे प्राकृतिक रेशों से बने होते हैं, जो सॉफ्ट भी होते हैं और हार्ड भी, जिसकी वजह से सेक्स और नींद के लिए सबसे अधिक आरामदेह होते हैं.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.

Share Now

\