12 Apr, 19:53 (IST)

रमजान के पवित्र महीने का आगाज चांद पर निर्भर करता है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को चांद दिखने की कोई जानकारी नहीं मिली है.

12 Apr, 19:03 (IST)

रमजान 2021: मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में चांद को देखने की कोशिशें चल रही है. अगर आज चांद दिख जाता है तो, कल यानी 13 अप्रैल से रमजान का पवित्र महिना शुरू हो जाएगा.

रमजान (Ramzan) का पाक माह आने वाला है. इस्लामिक धर्म के अनुसार रमजान माह चांद के दीदार के बाद शुरु होती है. चांद के दीदार की कोशिश मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में की जा रही है. जबकि दक्षिण भारत में भी चांद को देखने के प्रयास चल रहे है. इस बीच कुछ मुस्लिम विद्वानों एवं मौलाना का अनुमान है कि भारत में 14 अप्रैल से रमजान का पाक महीना शुरु हो सकता है. अगर यह अनुमान सही होता है तो 14 मई  के दिन ईद मनाई जा सकती है. गौरतलब है कि इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार नौवां महीना रमजान का होता है, साथ ही बता दें कि रमजान माह में ही कुरान शरीफ नाजिल हुआ था. दुबई में रमजान के दौरान रेस्तरां को पर्दे से ढकने की अनिवार्यता खत्म हुई

मुसलमानों के पावन रमजान के महीने पर भी कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप का असर है. देशभर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में रमजान के महीने को लेकर तमाम इमाम बैठकें कर रहे हैं और इस बात की अपील कर रहे हैं कि सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को फॉलो किया जाए.

नई दिल्ली के इमाम हाउस में मुख्य इमाम डॉक्टर उमेर अहमद इलियासी की अध्यक्षता में दिल्ली के इमामों की हाल ही में हुई एक बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की गई और हालात को देखते हुए रमजान के महीने में जरूरत पड़ने पर घरों से ही नमाज पढ़ी जाए इस पर भी विस्तृत चर्चा की गई. साथ ही जुमे की नमाज के वक्त तमाम इमाम अपनी मस्जिदों से इस पैगाम को आम लोगों तक पहुंचाए और सरकार के द्वारा दी गई गाइडलाइंस को भी लोगों तक पहुंचा कर अमल करवाने कि बात कही गई.