मशहूर भक्ति गायकी जया किशोरी (Jaya Kishori) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उनके गाए भक्ति गीत बेहद ही पॉपुलर हैं. राम नवमी (Ram Navami 2021) के खास मौके और भी खास बनाने के लिए जया किशोरी के भजनों से बेहतर और कोई भक्ति गीत नहीं हो सकते हैं. तो राम नवमी के अवसर पर इन भक्ति गीतों को आप अपनी लिस्ट में शामिल जरूर कर सकते हैं. दरअसल सनातन धर्म में इस दिन का बहुत महत्व है. इस दिन हर घरों में सपरिवार उपवास रखकर भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जाता है.
तो आइए जानते हैं जया किशोरी के गाए वो तमाम भक्ति गीत जिन्हें आपकी प्लेलिस्ट में शामिल जरूर किया जाना चाहिए.
जया किशोरी के गाए भजन
हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल रामनवमी चैत्र महीने के नौवें दिन मनाया जाता है. राम अयोध्या के राजा दशरथ और रानी कौशल्या के पहले पुत्र हैं और माना जाता है कि वे हिंदू भगवान विष्णु के सातवें अवतार थे. हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार भगवान राम का जन्म सूर्यवंशी इक्ष्वाकु वंश में त्रेता युग में हुआ था. उन्हें भगवान विष्णु का सांतवां अवतार माना जाता है