Propose Day 2022 Messages: प्रपोज डे पर अपने प्यार को ये हिंदी Quotes, WhatsApp Stickers, GIF Greetings, HD Images के जरिए भेजकर कहें अपने दिल की बात
प्रपोज डे (Propose Day) यह साल का वह समय है जब दुनिया भर के जोड़े सामान्य से अधिक आधिकारिक तरीके से अपने प्यार का जश्न मनाते हैं. पहले यह सिर्फ एक दिन 14 फरवरी, वैलेंटाइन डे पर होता था, लेकिन हाल के वर्षों में हमने एक बढ़ता हुआ चलन देखा है जहां प्रेम उत्सव को अब एक सप्ताह तक बढ़ा दिया गया है, जो 7 फरवरी से सुरु होकर 14 फरवरी तक चलता है....
Propose Day 2022 Messages: प्रपोज डे (Propose Day) यह साल का वह समय है जब दुनिया भर के जोड़े सामान्य से अधिक आधिकारिक तरीके से अपने प्यार का जश्न मनाते हैं. पहले यह सिर्फ एक दिन 14 फरवरी, वैलेंटाइन डे पर होता था, लेकिन हाल के वर्षों में हमने एक बढ़ता हुआ चलन देखा है जहां प्रेम उत्सव को अब एक सप्ताह तक बढ़ा दिया गया है, जो 7 फरवरी से सुरु होकर 14 फरवरी तक चलता है. इस सप्ताह का प्रत्येक दिन प्यार का प्रतीक है जो जोड़े एक-दूसरे को एक्सप्रेस करते हैं. यह वह समय भी होता है जब सिंगल लोग अपने पसंद के व्यक्ति से अपने दिल की बात कहते हैं. यह भी पढ़ें: Valentine Week 2022: कब है रोज डे, प्रपोज डे, किस डे, और अन्य डे? जानें कैसे प्रतिनिधित्व करते हैं ये सातों दिन प्रेम का?
जबकि कुछ जोड़े अपने स्पेशल वन के लिए प्रपोज डे सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन बुराने प्रेमी एक दोस्सरे को अपने दिल की बात कहकर अपने रिश्ते को नया करते हैं. प्रपोज डे पर लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए गिफ्ट्स और सरप्राइज की मदद लेते हैं. इसके साथ ही कुछ खास प्लान करके लड़के-लड़कियां एक-दूसरे से अपनी भावनाओं का इजहार करने की कोशिश करते हैं. आप भी प्रपोज डे पर इन रोमांटिक वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, कोट्स, शायरी, जीआईएफ इमेजेस और ग्रीटिंग्स को भेजकर अपने प्यार को प्रपोज कर सकते हैं.
1-दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं,
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दूं...
प्रपोज डे की शुभकामनाएं
2- नजरें मिलें तो प्यार हो जाता है,
पलकें उठें तो इजहार हो जाता है,
न जाने क्या कशिश है चाहत में कि,
कोई अनजाना भी हमारी जिंदगी का हकदार हो जाता है.
प्रपोज डे की शुभकामनाएं
3- कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आंखों से,
वो बात मुंह जबानी कह देंगे.
प्रपोज डे की शुभकामनाएं
4- जमीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी खराब कर देंगे.
प्रपोज डे की शुभकामनाएं
5- सिर्फ इशारों में होती है मोहब्बत अगर,
इन अल्फाजों को खूबसूरती कौन देता,
बस पत्थर बन के रह जाता ताज महल
अगर, इश्क इसे अपनी पहचान न देता.
प्रपोज डे की शुभकामनाएं
अपनी गहरी भावनाओं को व्यक्त करना कभी आसान नहीं रहा, लेकिन अपने विशेष व्यक्ति को यह बताना महत्वपूर्ण है कि आप उनके बारे में कैसा महसूस करते हैं. अगर पिछले कुछ समय से आपके दिमाग में खुद को एक्सप्रेस करने का चलन चल रहा है तो प्रपोज डे आपके लिए है. अपने क्रश को बताना कि आप उन्हें पसंद करते हैं, यह दिन हर तरह के भावों को आमंत्रित करता है. तो आप किसका इंतज़ार कर रहे हैं?