प्रिंस हैरी (Prince Harry) और मेगन मार्कल (Meghan Markle) के बेटे का नाम तय कर दिया गया है. ब्रिटेन के सबसे छोटे प्रिंस को आर्ची हैरिसन माउंटबैटन-विंडसर (Archie Harrison Mountbatten-Windsor) के नाम से जाना जाएगा. 6 मई की सुबह 5:26 पर मेगन ने अपने बेटे को जन्म दिया था. खबरों की माने तो अपने घर पर ही उन्होंने बच्चे को जन्म दिया. बुधवार को एक वीडियो भी सामने आया था. इस वीडियो में प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल अपने बेटे के साथ विंडसर कैसल के जॉर्ज हॉल में तस्वीर खिंचवाते हुए नजर आ रहे थे.
सामने आए वीडियो में प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल बेहद खुश नजर आ रहे थे. इस शुभ अवसर पर मेगन ने कहा कि, "ये जादू है. मेरे पास संसार के दो सबसे अच्छे लड़के हैं. इसलिए मुझे बहुत खुशी है. पिछले दो दिन काफी खास थे. ये मेरे लिए किसी ख्वाब से कम नहीं है."
#WATCH The Duchess and Duke of Sussex, Meghan Markle and Prince Harry with their baby boy for the first time, at Windsor Castle, UK pic.twitter.com/khCCGJt0KJ
— ANI (@ANI) May 8, 2019
यह भी पढ़ें:- प्रिंस हैरी और Meghan Markle के बेटे के नाम को लेकर यूके में सट्टा मटका बाजार गर्म
ऐसा बताया जा रहा था कि ब्रिटेन के सबसे छोटे राजकुमार के नाम को लेकर यूके में सट्टा बाजार काफी गर्म था. लोग इस बात पर सट्टा खेल रहे थे कि मेगन मार्कल के बेटे का नाम क्या होगा. 'एलेग्जेंडर' और 'आर्थर' जैसे नामों पर सबसे ज्यादा सट्टा खेला गया था. साथ ही 'जेम्स' और 'अल्बर्ट' जैसे नामों पर भी दांव खेले गए थे.