मोर का पंख अपने घर में जरूर रखें, इसमें छुपा है कई समस्याओं का समाधान

भगवान श्रीकृष्ण के मुकुट में मोर पंख शोभा पाता है. श्रीकृष्ण के अलावा माता सरस्वती, माता लक्ष्मी, देवराज इंद्र, भगवान शिव के पुत्र स्वामी कार्तिकेय और गणेश जी को किसी न किसी रूप में मोर पंख प्रिय है. यही वजह है कि प्राचीन काल से ही इसका इस्तेमाल कई तरह के कामों के लिए किया जाता रहा है.

मोर पंख (Photo Credits: wikipedia)

हिंदू धर्म के विभिन्न ग्रंथों में मोर पंख (Peacock Feather) का काफी महत्व (Importance) बताया गया है. ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, इसमें सभी देवी-देवताओं और नव ग्रहों का वास होता है. इसे घर में रखने से आस-पास की नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार होता है. भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) के मुकुट में मोर पंख शोभा पाता है. श्रीकृष्ण के अलावा माता सरस्वती, माता लक्ष्मी, देवराज इंद्र, भगवान शिव के पुत्र स्वामी कार्तिकेय और गणेश जी को किसी न किसी रूप में मोर पंख प्रिय है. यही वजह है कि प्राचीन काल से ही इसका इस्तेमाल कई तरह के कामों के लिए किया जाता रहा है.

लोग अपने घर के मंदिरों में मोर पंख को सजाते हैं और मोर पंखों को रखने से घर की खूबसूरती भी बढ़ जाती है. मोर का पंख जीवन की दिशा और दशा बदलने के साथ-साथ व्यक्ति को कई समस्याओ से भी निजात दिलाता है. चलिए जानते हैं मोर पंख में किन समस्याओं का समाधान छुपा हुआ है.

मोर पंख के 10 फायदे-

1- कुंडली में स्थित नव ग्रहों की खराब दशा से बचाने में मोर पंख बेहद काम आते हैं. इन्हें घर में अलग-अलग जगहों पर रखने से वास्तु दोष दूर होता है, इसलिए मोर पंख को घर में जरूर रखें.

2- घर में मोर पंखों को रखने से आस-पास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा और बुरी शक्तियां दूर भागती हैं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

3- भूत-बाधा, नजर दोष, रोग मुक्ति, ग्रह दोष और वास्तु से संबंधित दोषों को दूर करने की क्षमता मोर पंख में छुपी होती है, इसलिए इसे अपने घर में जरूर रखना चाहिए.

4- पढ़ाई-लिखाई में जिन बच्चों का मन नहीं लगता है या जिन छात्रों में एकाग्रता की कमी है उनकी समस्या को मोर पंख दूर कर सकता है. दरअसल, बच्चों के कमरे या पुस्तक के बीच मोर पंख रखने से बच्चों की एकाग्रता बढ़ती है.

5- वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर भगवान गणेश की मूर्ति के साथ मोर पंख रखने से हर प्रकार का वास्तु दोष दूर हो जाता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.

6- घर के दक्षिण-पूर्व कोने में मोर का पंख लगाने से आर्थिक परेशानियां दूर होने लगती हैं और घर में बरकत होने लगती है. अचानक आनेवाले संकटों से भी घर के सदस्यों की रक्षा होती है.

7- मोर के पंख और सांप के बीच में दुश्मनी है, इसलिए मोर का पंख घर में रखने से सांप घर में प्रवेश नहीं करता. इसके अलावा मोर का पंख घर के पूर्वी और उत्तर-पश्चिम दीवार में लगाने से राहू दोष से भी मुक्ति मिलती है. यह भी पढ़ें: भूत-प्रेत, शनि की साढ़ेसाती, असाध्य बीमारी और मंगल दोष की शांति के लिए लाभकारी है मंगल का व्रत

8- अगर आपको कोई शत्रु परेशान करा है तो इससे छुटकारा पाने के लिए मोर के पंख पर हनुमान जी के मस्तक के सिंदूर से मंगलवार या फिर शनिवार को उसका नाम लिखकर अपने घर के मंदिर में रात भर रखें. अगली सुबह उठकर बगैर नहाए उसे बहते पानी में प्रवाहित कर दें.

9- घर में सुख-शांति के लिए मोर का एक पंख किसी मंदिर में राधाकृष्ण की मूर्ति के मुकुट में 40 दिन के लिए स्थापित करें. हर रोज शाम को मक्खन और मिश्री का भोग लगाएं. फिर 41 वें दिन उसी मोर के पंख को मंदिर से घर लाकर अपने लॉकर में रख दें.

10- जिद्दी बच्चे के जिद को दूर करने के लिए इसे मोर के पंखों से हवा देनी चाहिए. इसके अलावा मोर के पंख को चांदी की ताबीज में डालकर नवजात बच्चे के सिर के पास रखने पर नजर दोष से बच्चे की रक्षा होती है,

गौरतलब है कि मोर के पंखों को घर में रखकर आप अपने जीवन में आने वाले कई संकटों से मुक्ति पा सकते हैं. हालांकि यह लेख ज्योतिषीय मान्यताओं और तथ्यों पर आधारित है. इसके लिए इसकी प्रामाणिकता का हम कोई दावा नहीं करते हैं.

Share Now

\