कोई भी पत्नी पति से कुछ बातें शेयर नहीं करतीं, जानें वे 5 बातें क्या हैं
चाणक्य नीति के अनुसार के अनुसार पति-पत्नी का रिश्ता सबसे पवित्र और मजबूत रिश्तों में से एक है, और यह विश्वास की नींव पर ही टिका होता है, दोनों इस विश्वास को बरकरार रखें तो दांपत्य जीवन ताउम्र खुशहाल बना रहता है. इसलिए दोनों ही अपने सुख-दुख आपस में एक दूसरे से शेयर करते हैं.
चाणक्य नीति के अनुसार के अनुसार पति-पत्नी का रिश्ता सबसे पवित्र और मजबूत रिश्तों में से एक है, और यह विश्वास की नींव पर ही टिका होता है, दोनों इस विश्वास को बरकरार रखें तो दांपत्य जीवन ताउम्र खुशहाल बना रहता है. इसलिए दोनों ही अपने सुख-दुख आपस में एक दूसरे से शेयर करते हैं. बड़े-बुजुर्गों का भी कहना है कि पति-पत्नी के बीच किसी कोई बात छिपी नहीं रहनी चाहिए. लेकिन कुछ अनुभवी लोगों का मानना है कि तमाम विश्वासों के बावजूद कुछ बातें ऐसी भी होती हैं कि पत्नियां अपने पति से शेयर नहीं करतीं, उनसे छिपा कर रखती हैं. हांलाकि इसके पीछे किसी तरह की गलत धारणा नहीं होती, पति के विरुद्ध भी नहीं होती है, अपितु उनके दांपत्य जीवन की भलाई के लिए ही होती हैं. आज हम कुछ ऐसी ही पांच बातों का खुलासा करेंगे, जो अमूमन हर पत्नी अपने पति से छिपा कर रखती है, तो आइये जानते हैं कौन सी वे 5 महत्वपूर्ण बातें हैं, जिन्हें चाहकर भी पत्नी पति को नहीं बता पातीं.
* विवाह से पूर्व अपने ब्वॉय फ्रेंड के बारे में
शादी से पूर्व किसी पुरुष से हुई दोस्ती, प्यार, डेटिंग अथवा किसी पुराने पुरुष दोस्त के बारे में कोई भी बात पत्नियां अपने पति को ताउम्र नहीं बतातीं. इस बात को कुछ इस तरह समझिये कि क्या आपके जीवन में कोई गर्ल फ्रेंड नहीं रही होगी? आज वह लड़की भी किसी की पत्नी होगी, क्या उसने अपने उस पति को आपके साथ बिताये पलों या आपके बारे में कुछ भी बताया होगा? हरगिज नहीं. फिर कोई भी पुरुष यह कैसे सोच सकता है कि जिस लड़की से उसकी शादी हुई है, उसका कोई ब्वॉय फ्रेंड नहीं रहा होगा, या वह किसी की गर्ल फ्रेंड नहीं रही होगी? यही वजह है कि पत्नियां अपने अतीत के बारे में इस संदर्भ में कोई भी बात अपने पति से शेयर नहीं करती, क्योंकि वे जानती हैं कि अतीत की उन बातों से उसके दांपत्य जीवन में कड़वाहट आ सकती है. यह भी पढ़ें : Married Couples Should Follow These Rules in Bedroom: बेडरूम में शादीशुदा जोड़ों को इन नियमों का पालन करना चाहिए
* बीमारी
पति पत्नी के बीच अगाध प्रेम और सम्मान होने का ही कारण है कि पत्नियां पति से अपनी छोटी मोटी बीमारियों को शेयर नहीं कर पातीं, कि कहीं पति परेशान न हो जाये. इसलिए इस तरह की छोटी-मोटी बातों को वे अपने तरीके से हैंडल कर लेती हैं, और घर-परिवार में खुशहाली बनी रहती है.
* छोटी-मोटी बचत
पत्नियां अकसर पति से घर खर्च के लिए मिले पैसों को पति की नजर से बचा-छिपा कर सुरक्षा के तौर पर रखती रहती हैं, और जब उसे कुछ पैसों की जरूरत पड़ती है अथवा आपातकाल में घर में पड़ी जरूरतों के समय खर्च करती है. इस तरह की छोटी-मोटी बचत के पैसे कभी-कभी बहुत काम आ जाते हैं. इन बचत बारे में पत्नी पति से कुछ नहीं बताती हैं.
* आर्थिक समस्याओं से जुड़ी बातें
महिलाएं अक्सर घर में चल रही आर्थिक समस्याओं की चर्चा अपने पति से नहीं करती हैं. उन्हें लगता है कि पति को क्यों खामख्वाह परेशान किया जाये. अकसर वे अपने तरीके से इस तरह की समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास करती हैं, और अकसर वे अपने प्रयास में सफल भी हो जाती हैं
* मायके की बुराई
हर पत्नी को अपनी माँ का घर प्यारा लगता है, कोई उसके मायके की बुराई कर दे तो वे इसे बर्दाश्त नहीं कर पातीं. फिर वह चाहे उनका पति ही क्यों ना हो. यही वजह है कि वे अपने मायके की छोटी-मोटी खामियों को पति से छिपाती हैं. क्योंकि मायका लड़की का वह परिवार होता है, जहां उसे ससुराल से ज्यादा और सच्चा प्यार मिलता है
राजेश श्रीवास्तव