Nightmares remedy 2022: बुरे सपने क्या अशुभता के प्रतीक होते हैं? जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र?

अगर आप सपने में खुद को मल-मूत्र के बीच में फंसा हुआ पाते हैं अथवा किसी ने आप पर मल फेंक दिया है तो यह सकारात्मकता का संकेत हो सकता है. यानी निकट भविष्य में आपको कोई बड़ी धनराशि मिल सकती है. इसका अर्थ यह हुआ कि अगर कोई बड़ी डील आपके पास आ रही है तो बिना चूके इसका लाभ उठा लें.

बुरे सपने (File Photo)

सोते हुए सपने देखना असामान्य घटना नहीं होता है. हर व्यक्ति जीवन में कभी ना कभी सपने देखता ही है. अलबत्ता ये सपने कभी बहुत खूबसूरत होते हैं तो कभी गंदे, घिनौने अथवा भूत-प्रेत के दहशत वाले भी हो सकते हैं. स्वप्न शास्त्र का मानना है कि हम जो भी सपना देखते हैं, उसका कोई न कोई मतलब जरूर होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार हमारे सपने हमें भविष्य की संभावनाओं के बारे में आगाह करते हैं. बस जरूरत इन्हें समझने की होती है. क्या बुरे सपने अशुभता के प्रतीक होते हैं, आइये जानें ऐसे सपनों के बारे में स्वप्न शास्त्र क्या नजरिया रखता है. Good Dreams: रात में सोने के बाद अच्छे सपनों में चाहते हैं खोना, तो इन 5 बातों पर दें विशेष ध्यान

* सपने में खुद को मल-मूत्र के बीच पायें तो!

अगर आप सपने में खुद को मल-मूत्र के बीच में फंसा हुआ पाते हैं अथवा किसी ने आप पर मल फेंक दिया है तो यह सकारात्मकता का संकेत हो सकता है. यानी निकट भविष्य में आपको कोई बड़ी धनराशि मिल सकती है. इसका अर्थ यह हुआ कि अगर कोई बड़ी डील आपके पास आ रही है तो बिना चूके इसका लाभ उठा लें.

* किसी को आत्महत्या करते देखना!

सपने में अगर किसी व्यक्ति को आत्महत्या करते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सकारात्मकता का संकेत हो सकता है, आप अगर किसी बीमारी से ग्रस्त चल रहे हैं तो शीघ्र ही उस बीमारी से छुटकारा मिल सकती है और आप दीर्घायु को प्राप्त होंगे.

* सपने में सांप दिखे!

अगर आप सपने में किसी सांप को पकड़ते हैं, तो यह किसी पॉजिटिविटी का संकेत कहा जा सकता है. संभवतया आपके घर में किसी नये मेहमान (संतान अथवा बहु) का आगमन होनेवाला है, अथवा आपकी किसी घोर विरोधी पर विजय प्राप्ति हो सकती है, अथवा कहीं से वेतन वृद्धि अथवा व्यवसाय में बड़ा मुनाफा हो सकता है.

* कोई गंभीर मरीज दिखे!

सपने में अस्पताल में कोई गंभीर रोग से ग्रस्त व्यक्ति नजर आये तो इसका अर्थ यह हो सकता है कि आप अपनी समस्याओं से शीघ्र ही पार पाने वाले हैं. अगर आप किसी रोग से ग्रस्त हैं तो उस रोग से आप शीघ्र मुक्त हो सकते हैं.

*  सपने में जलती चिता नजर आये तो!

सपने में अगर किसी की जलती चिता दिखे तो उस समय तो आप भयभीत हो सकते हैं, लेकिन वास्तव में आपको डरने की जरूरत नहीं है. स्वप्न शास्त्र में इसे एक अच्छे संकेत के रूप में देखा जा सकता है. आपका कोई रुका हुआ कार्य पूरा हो सकता है. आप नैराश्यता छोड़कर अपने कार्य को पूर्णता प्रदान करने की कोशिश करें.

* घर में आग लगते हुए दिखना!

घर अथवा दुकान में आग लगने वाले सपने दिल में दहशत भरने के लिए काफी होते हैं. कुछ लोग इसे अपशकुन के तौर पर देखते हैं, लेकिन स्वप्न शास्त के मुताबिक इस तरह के सपने शुभता का संकेत वाले हो सकते हैं. अगर कोई कुंवारी लड़की अथवा कुंवारे लड़के को इस तरह के सपने आते हैं तो इसका मतलब यह भी हो सकता है कि निकट भविष्य में आपको मनपसंद जीवन साथी मिलनेवाला है.

Share Now

\