फर्स्ट नाइट को कपल्स जरूर करें ये 5 काम, जीवन भर याद रहेगी शादी की पहली रात
शादी की पहली रात को जिंदगी भर के लिए यादगार बनाने के लिए कपल्स को कुछ खास बातों का ध्यान भी रखना चाहिए और इस रात को स्पेशल बनाने के लिए पहले से कुछ तैयारियों को कर लेने में ही समझदारी है.
किसी भी नव विवाहित दंपत्ति (Newly Married Couple) के लिए उनकी शादी की पहली रात (First Night) बेहद खास होती है जिसे सुहागरात (Suhagraat) कहा जाता है. हालांकि इस रात नव विवाहित कपल्स (Couples) एक-दूसरे से बात करने में थोड़ी असहजता भी महसूस करते हैं. बावजूद इसके कपल्स के लिए शादी की पहली रात बहुत खास होती है. ऐसे में शादी की पहली रात को जिंदगी भर के लिए यादगार (Memorable) बनाने के लिए कपल्स को कुछ खास बातों का ध्यान भी रखना चाहिए और इस रात को स्पेशल बनाने के लिए पहले से कुछ तैयारियों को कर लेने में ही समझदारी है.
चलिए जानते हैं फर्स्ट नाईट को यादगार बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन को किन 5 चीजों की तैयारी पहले से ही कर लेनी चाहिए, ताकि यह रात उनके लिए जिंदगी की सबसे हसीन रात बन जाए.
1- सेक्सी इनरवेयर
शादी की शॉपिंग के दौरान ही दुल्हन को कुछ सेक्सी इनरवेयर पैक करना लेना चाहिए. शादी की सारी रस्मों को निभाने के बाद अपनी शादी की पहली रात को यादगार बनाने के लिए आप उस दिन सेक्सी इनरवेयर पहनकर अपने पति को आकर्षित कर सकती हैं. बदले में पति को भी कुछ नया पहनकर कमरे में सुगंधित इत्र छिड़ककर माहौल को खुशनुमा बनाने की कोशिश करनी चाहिए. यह भी पढ़ें: सुहागरात में भूलकर भी न करें ये 5 काम
2- कंडोम
अगर आप अपनी शादी की पहली रात को टेंशन फ्री होकर एन्जॉय करना चाहते हैं और अनचाहे गर्भ से बचना चाहते हैं तो फिर सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल जरूर करें. कंडोम अनचाहे गर्भ और एसटीडी से बचाने का सबसे कारगर विकल्प है. अगर आप जल्दी ही बच्चा नहीं चाहते हैं या परिवार शुरु नहीं करना चाहते हैं तो अपनी शादी की पहली रात के अलावा अन्य रातों में भी सेफ सेक्स के लिए कंडोम का इस्तेमाल करें.
3- लुब्रिकेंट
शादी के पहले से अगर आप एक-दूसरे को जानते हैं तो शादी की पहली रात दोनों को सहज होने में समय नहीं लगेगा. सुहागरात पर इंटीमेट होने में किसी तरह की दिक्कत न आए, इसलिए आप लुब्रिकेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. महिला पार्टनर अपने प्राइवेट पार्ट में चिकनाई बरकरार रखने के लिए लुब्रिकेंट का सहारा ले सकती हैं. इससे निजी अंगों में रुखापन नहीं रहता है. अगर आप शादी की पहली रात सेक्स क्रिया में लंबे समय तक बने रहना चाहते हैं तो निजी अंगों में चिकनाई बनाए रखने के लिए किसी अच्छे लुब्रिकेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
4- आरामदायक कपड़े
शादी की पहली रात बेशक खास होती है, लेकिन इस रात पार्टनर के साथ रोमांस के बाद सुकून से सो सकें इसके लिए आरामदायक कपड़े अपने साथ रखना न भूलें. शादी की शॉपिंग के दौरान ही कुछ आरामदायक कपड़े खरीद लें. शादी के भारी-भरकम कपड़ों में आपको अच्छी नींद नहीं आएगी, इसलिए सेक्सी इनरवेयर के साथ-साथ आरामदायक कपड़े पहनकर आप अपने पार्टनर के साथ अच्छी नींद ले सकते हैं. यह भी पढ़ें: सुहागरात से पहले हर दूल्हा-दुल्हन को निभानी पड़ती हैं ये 5 रस्में, तब जाकर होता है उनका मिलन
5- प्यारा सा तोहफा
शादी के दौरान मेहमान कई सारे तोहफे दूल्हा-दुल्हन को देते हैं, लेकिन आप अपनी पहली रात को यादगार बनाने के लिए अपने पार्टनर को कोई प्यारा सा तोहफा दे सकते हैं. गिफ्ट देकर आप अपने रिश्ते की शुरुआत मिठास के साथ शुरु कर सकते हैं और इसके जरिए अपने पार्टनर को स्पेशल होने का एहसास दिला सकते हैं. शादी की पहली रात को मिला तोहफा जिंदगी भर याद रहता है और इस रात को खास भी बनाता है.