Karezaa Method:  क्या आप सेक्स को धीरे-धीरे करना चाहते हैं एन्जॉय? ओर्गेज्म तक पहुंचने की नहीं करें जल्दबाजी, अपनाएं सेक्स का ये नया तरीका
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

सेक्स के अलग-अलग पोजीशन के बारे में आजकल सभी लोग अच्छी तरह से जानते हैं. सभी कपल कुछ नया ट्राई करने की कोशिश करते हैं ताकि उनकी बोरियत से भरी सेक्स लाइफ में कुछ रोमांच आ जाए. आजकल सेक्स का नया मेथड तेजी से फेमस हो रहा है. इस मेथड के बारे में सेक्स एक्सपर्ट्स के बीच काफी चर्चा हो रही है. सेक्स के इस नए मेथड का नाम करिज्जा (Karezaa) है. इसे कपल काफी पसंद कर रहे हैं. सेक्स के इस मेथड का इस्तेमाल ओर्गेज्म तक पहुंचने के लिए नहीं बल्कि ओर्गेज्म को रोक कर सेक्स को एन्जॉय करने के लिए किया जाता है. जो कपल सेक्स को आराम से एन्जॉय करना चाहते हैं और उन्हें ओर्गेज्म तक पहुंचने की जल्दबाजी नहीं है वो करिज्जा मेथड के जरिए सेक्स एन्जॉय कर सकते हैं.

करिज्जा बहुत ही स्लो और सॉफ्ट स्टाइल का सेक्शुअल इंटरकोर्स है. इसका मकसद ओर्गेज्म तक पहुंचना नहीं बल्कि इसे एन्जॉय करना है. सेक्स के इस मेथड से पार्टनर रिलेक्स फील करते हैं. इस मेथड में जल्दबाजी या बाउंसी एक्टिविटी नहीं होती है. इसमें सिर्फ एक दूसरे को सॉफ्ट टच, कनेक्शन और इंटीमसी को इम्पोर्टेंस दी जाती है. सेक्स के इस मेथड में पार्टनर अपने ओर्गेज्म को डिले करते  हैं. इस सेक्स मेथड की खोज 1844 में जॉन हम्फ्री नोइस नाम के एक शख्स ने अपनी मैरिड लाइफ में एक्सपेरिमेंट के दौरान की थी. इस मेथड का जिक्र 'The Karezza Method' नाम की एक किताब में भी किया गया है, जिसे सेक्स थिंकर जे विलियम लॉयड ने लिखा था.

यह भी पढ़ें: सेक्स के फायदे: इन कारणों की वजह से आपको रोज करना चाहिए सेक्स

इस किताब में लॉयड ने बताया कि इस सेक्स मेथड की शुरुआत अपने पार्टनर को 'आई लव यू' कहकर करें. फिर धीरे-धीरे शरीर के सभी हिस्सों में सॉफ्ट टच करें. इसके बाद स्लो स्टाइल में इंटीमसी की ओर बढ़ें. इस मेथड में पेनीट्रेशन बहुत धीरे-धीरे होता हैं और बीच-बीच में रुक जाते हैं ताकि आप ओर्गेज्म तक पहुंच न सके. इस सेक्स मेथड को आप एक दूसरे के ऊपर या एक दूसरे के साइड में लेटकर ट्राई कर सकते हैं.