Motivational Quotes on World Press Freedom Day 2025: ‘स्वतंत्र प्रेस विशेषाधिकार नहीं, बल्कि जैविक आवश्यकता है.’ अपनों को भेजें ये प्रेरक कोट्स!

   लोकतंत्र के चार प्रमुख स्तंभों में एक प्रेस यानी मीडिया है. प्रेस की अहमियत को देखते हुए इसे पूर्ण स्वायत्त एवं स्वतंत्र बनाने के लिए प्रत्येक वर्ष 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. गौरतलब है कि साल 1993 में यूनेस्को ने (UNESCO) विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की सिफारिश की, जिस पर  संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने स्वीकृति की मुहर लगाई थी. बता दें कि इसकी प्रेरणा 1991 में नामीबिया के विंडहोक डिक्लरेशन से मिली थीजिसमें स्वतंत्र एवं निष्पक्ष प्रेस की आवश्यकता को रेखांकित किया गया था. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य प्रेस और मीडिया की स्वतंत्रता के महत्व को रेखांकित करना, पत्रकारों की सुरक्षा की ओर वैश्विक ध्यान आकर्षित करना तथा दुनिया भर में प्रेस पर होने वाले हमलों और सेंसरशिप के खिलाफ आवाज उठाना है. इस उद्देश्य की पूर्ति एवं इस दिवस को सेलिब्रेट करने के लिए आइये अपने मित्र-परिजनों को ये महत्वपूर्ण कोट्स भेजें. यह भी पढ़ें : Ganga Saptami 2025 Messages: हैप्पी गंगा सप्तमी! अपनों संग शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Wishes, GIF Greetings और Quotes

* स्वतंत्र प्रेस लोकतंत्र के चार प्रमुख स्तंभों में से एक है.’

-नेल्सन मंडेला।

* प्रेस की स्वतंत्रताअगर इसका कोई सही अर्थ हैतो वह है, प्रशंसा के साथ-साथ आलोचना जरूरत पड़ने पर विरोध करने की भी स्वतंत्रता.’

- जॉर्ज ऑरवेल।

* प्रेस का मूल ध्येय शासितों की सेवा करनी थीन कि शासकों की.’

- ह्यूगो ब्लैक।

* विचार की स्वतंत्रता के बिनाज्ञान जैसी कोई चीज़ नहीं हो सकतीऔर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बिना सार्वजनिक स्वतंत्रता जैसी कोई चीज़ नहीं हो सकती है.’

- बेंजामिन फ्रैंकलिन।

* स्वतंत्र प्रेस एक विशेषाधिकार नहीं हैबल्कि एक विशाल समाज में एक जैविक आवश्यकता है.’

- वाल्टर लिपमैन।

* प्रेस की स्वतंत्रतायदि इसका कोई अर्थ हैतो इसका अर्थ है आलोचना करने और विरोध करने की स्वतंत्रता.’ 

जॉर्ज ऑरवेल

* कोई भी जेल स्वतंत्र भाषण को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं है.’

माज़ेन दरवेश

* मानव मस्तिष्क की स्वतंत्रता स्वतंत्र भाषण और स्वतंत्र प्रेस के अधिकार में मान्यता प्राप्त है.’

-केल्विन कूलिज

* हमें एक स्वतंत्र प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखना है, क्योंकिअंत मेंझूठ और गलत सूचना सच्चाई का मुकाबला नहीं कर सकती.’

-बराक ओबामा