Mother’s Day & Gift 2024: अपनी प्यारी-सी मां को दें प्यारा सा उपहार, और उनके अनमोल आशीर्वाद प्राप्त करें

माँ और उसकी संतान के बीच का रिश्ता हमेशा से सबसे मधुर और पवित्र रहा है. हालांकि इन रिश्तों में भी खटास आती है, लेकिन दिन के ढलने से पूर्व सारी खटास खत्म हो जाती है. आखिरकार ये रिश्ता ही ऐसा है, मधुर, प्यारा और एकदम पाक-साफ. ऐसे में मातृत्व-दिवस पर संतान को एक खूबसूरत-सा उपहार माँ तो देना ही चाहिए.

pixabay

माँ और उसकी संतान के बीच का रिश्ता हमेशा से सबसे मधुर और पवित्र रहा है. हालांकि इन रिश्तों में भी खटास आती है, लेकिन दिन के ढलने से पूर्व सारी खटास खत्म हो जाती है. आखिरकार ये रिश्ता ही ऐसा है, मधुर, प्यारा और एकदम पाक-साफ. ऐसे में मातृत्व-दिवस पर संतान को एक खूबसूरत-सा उपहार माँ तो देना ही चाहिए. हालांकि यह बहुत आसान नहीं है, क्योंकि माँ को दी जाने वाली वस्तु या उपहार संतान की नजर और समझ में कभी पूर्ण नहीं लगती. अगर आपके सामने भी ऐसी कुछ समस्या है तो परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि यहां कुछ अच्छे उपहारों की सूची आपके लिए प्रस्तुत है. आप अपनी बजट और सामर्थ्य के अनुसार चुनाव कर सकते हैं.

आरामदेह बुना हुआ खूबसूरत कंबल

हर मां की यह कमजोरी होती है, कि वह हमेशा अपनी संतान के लिए सोचती है, खुद के लिए नहीं. इन दिनों बाजार में एक से बढ़कर एक डिजाइन वाले बुने हुए नरम और आरामदेह कंबल उपलब्ध हैं. रूई से भी हलका यह कंबल गर्मी के मौसम में बेहद आरामदेह होता है, देखने में तो यह आकर्षक है ही. उम्मीद है आपके इस उपहार से माँ का चेहरा खिल उठे. यह भी पढ़ें : International Workers’ Day 2024 Messages: श्रमिक दिवस की हार्दिक बधाई! शेयर करें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, GIF Greetings और SMS

स्किन केयर किट

औरत अपनी त्वचा को लेकर संवेदनशील रहती है. फिर वह चाहे माँ हो या बेटी. इन दिनों स्किन केयर किट की ढेर सारी वैरायटी बाजार में है, आप चाहें तो ऑनलाइन भी मंगा सकती हैं. इनमें प्रयुक्त स्किन केयर मैटीरियल आपकी त्वचा को चिकनी और चमकदार बनाती है. आप मदर्स डे के अवसर पर माँ को यह किट देकर उनका ढेर सारा आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.

एम्बर मग

इन दिनों बाजार में तमाम किस्म के सस्ते और अच्छे मग की तमाम वैरायटी बाजार में उपलब्ध हैं. एम्बर मग की बड़ी खासियत यह है कि इसे चार्जर प्लेट पर रखने से इसके अंदर की सामग्री कम से कम 80 मिनट तक गरम रहती है. इस मग को एक निश्चित तापमान पर सेट रख सकता है. मग के भीतर की सामग्री खत्म होने के साथ ही चार्जर प्लेट स्वचालित रूप से बंद हो जायेगा.

प्रिंटेड कस्टम पोर्ट्रेट

अगर आप माँ को कुछ ऐसी वस्तु गिफ्ट करना चाहते हैं, जिसे वह सदा संजोकर रखना चाहें, तो इसके लिए आप उन्हें प्रिंटेड फोटो फ्रेम, जिसमें उनकी पसंदीदा तस्वीर लगाकर गिफ्ट कर सकते हैं. इस मग पर आप अपनी माँ की पसंद के अनुरूप हस्तनिर्मित लिनोकट चित्र आदि प्रिंट करवा सकते हैं, जो इसे मॉर्डन लुक देगा.

सुगंधित मोमबत्ती

आजकल सुगंधित मोमबत्ती गिफ्ट करने का प्रचलन खूब बढ़ रहा है. अगर आप बाहर जॉब करते हैं, तो यह मोमबत्ती माँ को आपकी उपस्थिति का अहसास कराता रहेगा. ये मोमबत्तियां बर्गमोट, लैवेंडर, और ऋषि नामक सुगंध वाले होते हैं. ये मोमबत्तियां सोया मोम से बनी होती हैं. आप ऐसी ही मोमबत्तियों का एक सेट अपनी माँ को गिफ्ट कर उनके चेहरे पर विजयी मुस्कान ला सकते हैं.

फ्लॉवर बकेट नकेलस

यह खूबसूरत हार आपकी माँ के लिए बहुत खूबसूरत उपहार साबित हो सकता है. क्योंकि ये विभिन्न डिजाइनों एवं आकर्षक रंगों में मिलते हैं, देखने में महंगे कर्णफूल भी इनके आगे फीके लगेंगे. यह भिन्न-भिन्न कीमतों में उपलब्ध हैं. इस पर सोने अथवा चांदी की फिनिश होने के कारण यह पहली नजर में किसी को भी लुभा सकता है. आप ऑनलाइन बुक करिये और 12 मई को मदर्स डे के अवसर पर माँ को गिफ्ट करें, और उन्हें मुस्कुराने के लिए विवश कर दीजिये.

Share Now

\