शराब के नशे में टल्ली होकर अक्सर लोग करते हैं ये 5 हरकतें, कहीं आप भी इनमें शामिल तो नहीं

कई ऐसे लोग होते हैं जो होश में हर किसी से सामान्य व्यवहार करते हैं, लेकिन जब शराब पी लेते हैं तो अचानक से उनका व्यवहार बदल जाता है. नशे में वो ऐसी हरकतें करने लगते हैं जिनकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

शराब (Alcohol) को सेहत (Health) के लिए खराब माना जाता है, बावजूद इसके अधिकांश लोग शराब का सेवन करते हैं. हालांकि कभी-कभार शराब पीने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन हर रोज शराब पीना आपको बीमार भी कर सकता है. आपने अपने आस-पास कभी न कभी शराब के नशे में टल्ली व्यक्ति को अजीबो-गरीब हरकतें करते हुए देखा ही होगा. जी हां, कई ऐसे लोग होते हैं जो होश में हर किसी से सामान्य व्यवहार करते हैं, लेकिन जब शराब पी लेते हैं तो अचानक से उनका व्यवहार बदल जाता है. नशे में वो ऐसी हरकतें (Drunken People)  करने लगते हैं जिनकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी.

कहते हैं कि इंसान होश में जो बोलने से हिचकिचाता है वो अक्सर शराब के नशे में बड़े ही आत्मविश्वास के साथ बोल जाता है. आज हम आपको ऐसी ही 5 हरकतों से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसे अक्सर लोग शराब के नशे में टल्ली होकर करते हैं.

1- यहां-वहां लुढ़कना

कई लोग शराब के नशे में इतने ज्यादा टल्ली हो जाते हैं कि उन्हें किसी चीज का होश नहीं रहता. कुछ लोग शराब के नशे में लड़खड़ाते हैं और यहां-वहां लुढ़कने लगते हैं. सबसे खास बात तो यह है कि नशे में धुत्त होने के बाद यहां-वहां लुढ़कने और गिरने में उन्हें कोई शर्म नहीं आती है. यह भी पढ़ें: गलती से भी खाली पेट न खाएं ये चीजें, सेहत पर जहर के समान दिखाती हैं असर

2- खुलकर डांस करना

कई लोग किसी पार्टी या इवेंट पर लोगों के सामने डांस करने में बहुत शर्माते हैं और यह कहते हैं कि उन्हें डांस करना नहीं आता, लेकिन शराब पीने के बाद उनके अंदर गजब का आत्मविश्वास अचानक से आ जाता है और वो किसी के भी सामने खुलकर नाचने से नहीं शर्माते हैं. नशे में धुत्त होकर बिना किसी चिंता के लोग डांस के हर स्टेप ट्राई करते हुए दिखाई देते हैं. ये वो लम्हा होता है जब वो दुनिया की परवाह किए बगैर मदमस्त होकर झूमते हैं.

3- मन की भड़ास निकालना

बिजी होने के कारण कई बार लोग फोन पर किसी से ज्यादा बात नहीं कर पाते हैं, लेकिन शराब पीने के बाद कुछ लोग इतने ज्यादा फ्री हो जाते हैं कि उन्हें भूले-बिसरे दोस्तों की भी याद आने लगती है. कुछ लोग टल्ली होकर दोस्तों को फोन करके उनसे बातें करते हैं, तो कुछ लोग किसी पर अपनी सारी भड़ास निकालते हैं. कुछ लोग अपने एक्स को फोन करके अपने दिल का सारा गुबार निकालते हैं और फिर होश में आने के बाद उन्हें अपने किए पर पछतावा भी होता है.

4- फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना

हमारे आसपास कई ऐसे लोग भी मौजूद हैं, जिन्हें अंग्रेजी बोलने में दिक्कत होती है. ऐसे लोग अक्सर अंग्रेजी शब्दों का या फिर अंग्रेजी में बात करने से बचते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन जब यही लोग शराब पी लेते हैं तो इनके मन की सारी हिचकिचाहट दूर हो जाती है. शराब के नशे में टल्ली होकर कई लोग बड़े ही आत्मविश्वास के साथ अंग्रेजी बोलना शुरु कर देते हैं. यह भी पढ़ें: गोवा मेडिकल कॉलेज की छात्राएं, छात्रों से ज्यादा कर रहीं हैं ये गलत काम

5- जानवर भी बन जाते हैं दोस्त

ऑफिस के सहकर्मियों और दोस्तों के साथ कई बार किसी छोटी सी बात को लेकर अनबन हो जाती है. कई बार लोग नाराजगी के चलते बात करना बंद कर देते हैं, लेकिन शराब का नशा इन सारी बातों को भूला देता है. शराब पीने के बाद कई लोग अंजान लोगों को भी अपना दोस्त बना लेते हैं. इस दौरान उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि सामने वाला व्यक्ति कौन है, कैसा है. टल्ली होने के बाद लोग इंसान तो इंसान जानवरों को भी अपना दोस्त बनाने में देरी नहीं करते हैं.

गौरतलब है कि शराब के नशे में शराबियों द्वारा की जाने वाली हरकतें कई बार दूसरों के चेहरे पर मुस्कान भी लाती है, लेकिन कई बार नशे में धुत्त व्यक्ति दूसरों के लिए परेशानी का सबब भी बन जाता है.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय  अलग-अलग हो सकती है.

Share Now

\