Margashirsha Festival-Vrat List 2023: मार्गशीर्ष माह जब सतयुग की शुरुआत हुई थी? जानें इस माह पड़ने वाले व्रत एवं त्योहार!
Pooja

सनातन धर्म में मार्गशीर्ष माह का विशेष महत्व बताया गया है. इस माह बहुत से पर्व एवं व्रत आने वाले हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के बाद अब मार्गशीर्ष माह की शुरुआत हुई है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार हिंदू पंचांग के इस नौवें माह को अगहन मास भी कहते हैं. हिंदू धर्म ग्रंथों में यह माह भगवान श्री कृष्ण को समर्पित बताया गया है. भागवद गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा भी है कि मार्गशीर्ष माह मैं ही हूं. वहीं कुछ ज्योतिषियों की मानें तो पूर्णिमा का चंद्रमा मृगशिरा नक्षत्र में होने के कारण इस महीने को मार्गशीर्ष कहते हैं. आइये बात करते हैं, कि इस माह मोक्षदा एकादशी, विवाह पंचमी और गीता जयंती के अलावा और कौन-कौन से प्रमुख व्रत एवं त्योहार पड़ने वाले हैं.

मार्गशीर्ष मास का महत्व

मार्गशीर्ष माह 28 नवंबर 2023 से शुरू होकर 26 दिसंबर 2023 मंगलवार को समापन होगा. हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार कार्तिक मास की तरह मार्गशीर्ष माह भी काफी फलदायक होता है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना एवं स्तुति की जाती है. बहुत सारे लोग इस माह यमुना नदी के तट पर स्नान-ध्यान करते हैं. पुरोहितों की मानें तो ऐसा करने से अगले-पिछले जन्म के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी मार्गशीर्ष माह से सतयुग की शुरुआत हुई थी. एक अन्य कथा के अनुसार कश्यप ऋषि ने भी इसी माह कश्मीर की रचना की थी. यह माह जप, तप एवं ध्यान के लिए सर्वोत्तम बताया गया है. यहां प्रस्तुत है मार्गशीर्ष माह के प्रमुख व्रत एवं पर्वों की सूची. यह भी पढ़ें : Margashirsha Guruvar Vrat 2023 Dates In Maharashtra: मार्गशीर्ष माह की हुई शुरुआत, यहां देखें महालक्ष्मी व्रत की तिथियां

मार्गशीर्ष मास 2023 व्रत-त्योहारों की सूची

* 28 नवंबर 2023 (मंगलवार) रोहिणी व्रत, मार्गशीर्ष प्रारंभ

* 30 नवंबर 2023 (गुरुवार) गणाधिप संकष्टी चतुर्थी

* 05 दिसंबर 2023 (मंगलवार) काल भैरव जयंती, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी

* 08 दिसंबर 2023 (शुक्रवार) - उत्पन्ना एकादशी

* 10 दिसंबर 2023 (रविवार) - प्रदोष व्रत

* 11 दिसंबर 2023 (सोमवार)- मासिक शिवरात्रि

* 12 दिसंबर 2023 (मंगलवार) दर्श अमावस्या

* 16 दिसंबर 2023 (शनिवार)- धनु संक्रांति, विनायक चतुर्थी

* 17 दिसंबर 2023 (रविवार)- विवाह पंचमी

* 18 दिसंबर 2023 (सोमवार)- स्कंद षष्ठी

* 20 दिसंबर 2023 (बुधवार)- मासिक दुर्गाष्टमी

* 22 दिसंबर 2023 (शुक्रवार) गीता जयंती, मोक्षदा एकादशी व्रत

* 23 दिसंबर 2023 (शनिवार) मत्स्य द्वादशी

* 24 दिसंबर 2023 (रविवार) प्रदोष व्रत

* 26 दिसंबर 2023 (मंगलवार) दत्तात्रेय जयंती, अन्नपूर्णा जयंती, त्रिपुर भैरवी जयंती, मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत