महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) का पर्व हर शिव भक्त के लिए बेहद ही खास होता है. इस दिन लोग भगवान शिव की आराधना तो करते ही है. इसे साथ साथ अपने घर को भी साफ़ सफाई कर इसे सजाते हैं. तो वहीं घरों में तरह तरह पकवान भी बनाए जाते हैं. तो वहीं घर सजाने के लिए तरह तरह की रंगोली भी बनाई जाती है. लोग घरों के दरवाजे से लेकर आंगन और बालकनी में रंगोली बनाते हैं. कहा जाता है कि रंगोली ना केवल सुंदरता बधाई हैं बल्कि इससे नकारात्मक उर्जा भी दूर होती है. आज के दौर में रंगोली बनाना काफी आसान हो चुका है. पहले चावल, मिट्ठी और फूल का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब रंगोली रंगों के साथ स्टीकर के जरिये भी बनाई जाती है.
सो ऐसे में आप भी अगर अपने घर पर रंगोली बनाना चाहते हैं तो कई सारे ट्रेंडी डिजाइन आप आसानी से बना सकते हैं. नीचे लेटेस्ट रंगोली डिजाइंस के ट्युटोरियल वीडियो दिए गए हैं, जिन्हें आप फ़ॉलो कर सकते हैं.
शिवलिंग रंगोली
शिवरात्रि रंगोली
आसान शिवरात्रि रंगोली
भगवान शिव के अलग अलग रूप के साथ शिवलिंग की आसान तरीके रंगोली बनाकर आप ना केवल अपने घर की शोभा बढ़ा सकते हैं. बल्कि अपने घर आने वाले मेहमानों को भी इम्प्रेस कर सकते हैं. तो अब किस बात का इंतजार है. महाशिवरात्रि के पर्व पर रंगोली बनाने के लिए देख लीजिए हमारे सुझाए सभी वीडियो.