अपनी शादी में खोए हुए जुनून को फिर से जगाने के लिए अपनाएं ये 6 तरीके
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits: Pexels.com)

आकर्षण (Attraction) को शारीरिक या भावनात्मक तौर पर लंबे समय तक बनाए  रखना बेहद मुश्किल है. शादी (Marriage) के बाद कुछ समय तक तो पति-पत्नी (Husband and Wife) के बीच आकर्षण होता है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है उनके बीच एक-दूसरे को लेकर शिकायत करना, एक-दूसरे की कमियां गिनाना बेहद आम बात हो जाती है. सच तो ये है कि पूरे वैवाहिक जीवन के दौरान जुनून की तीव्रता समान रहने की अपेक्षा करना वास्तविक नहीं है. आप सभी जानते हैं कि समय के साथ-साथ यह बहुत ही तेज हो सकता है, लेकिन महत्वपूर्ण ये है कि जब आपकी शादी एक ऐसे स्टेज पर पहुंचती है, जब दोनों पार्टनर को एक-दूसरे में इन्ट्रेस्ट नहीं रह जाता है. ऐसे में इसका हल निकालना बहुत जरुरी है. हाथ पर हाथ रखकर बैठने से आपका रिश्ता और बिगड़ सकता है. आइए हम आपको बताते हैं आपकी शादीशुदा जिंदगी में खोए हुए जूनून को वापस लाने के ये 7 तरीके.

यह भी पढ़ें: Sex Tips: पुरुष पार्टनर को उत्तेजित करने के लिए महिलाएं करें ये काम, सेक्स का मजा हो जाएगा दोगुना

एंटीसीपेशन बढ़ने दें: एक्सपर्ट्स के अनुसार, जब हम एंटीसीपेशन के अधीन होते हैं तो हमें अधिक आनंद का अनुभव होता है. अपने जीवन साथी को अपने करीब लाने या अपना प्यार उस पर थोपने से बचें. कुछ समय तक अपने पार्टनर से एक सम्मान जनक दूरी बनाए रखें. लंबे अंतराल के बाद रिलेशनशिप में लौटने पर आप एक बार फिर अपने रिश्ते में पुराने जूनून को महसूस करेंगे.

लंबा फोरप्ले: बहुत सारे विवाहित जोड़े सेक्स करने से पहले फोरप्ले के महत्व को अनदेखा करते हैं. फोरप्ले न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक उत्तेजना के रूप में भी काम करता है. फोरप्ले को लंबा करने की कोशिश करें और सेक्स के लिए समय निकालें.

सेक्स की जगह बदलें: एक ही जगह पर रहना या एक जैसी स्थितियों में प्यार करना एकरसता और विवाह में जुनून की कमी के प्रमुख कारणों में से एक है. सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने सेक्स की जगह बदलें. पार्टनर्स को अलग-अलग जगह पर सेक्स करने की कोशिश करनी चाहिए. नया माहौल आपकी बोरिंग लाइफ में नया जूनून ले आएगा.

सेक्स को प्राथमिकता दें: रोजाना की भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच शादीशुदा जोड़ों की सेक्स लाइफ अक्सर पीछे छूट जाती है, इसलिए अपनी लाइफ में प्यार और सेक्स को प्राथमिकता दें. दूसरे कामों की तरह शादीशुदा जोड़ों को अपने जीवन में जुनून को बरकरार रखने के लिए एक दूसरे को समय देना चाहिए.

एक दूसरे से खुलकर बात करें: बहुत बार कपल एक-दूसरे से क्या चाहते हैं इस बारे में बात नहीं करते हैं क्योंकि वे दूसरे व्यक्ति से यह जानने की अपेक्षा करते हैं कि, उनके मन में क्या है जिसकी वजह से सेक्स को लेकर बहुत कल्पनाएं अधूरी रह जाती हैं और धीरे-धीरे व्यक्ति सेक्स में रुचि खोने लगता है. जिसकी वजह से शादीशुदा जिंदगी में परेशानियां बढ़ने लगती हैं. इसलिए दोनों पति-पत्नी को अपनी यौन इच्छाओं के बारे में बात करनी चाहिए.

नॉन सेक्शुअल लैंग्वेज: कभी-कभी हम एक रिश्ते में जुनून की कमी के बारे में इतनी चिंता करते हैं कि हम अपनी सेक्स लाइफ पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते हैं. नॉन सेक्शुअल लैंग्वेज जैसे काम करने से पहले हाथ पकड़ना या किसी साथी को अलविदा कहना, एक दूसरे के लिए प्यार का इजहार करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं.

पार्टनर के बीच इमोशनल जुड़ाव उतना ही जरूरी है जितना कि शारीरिक आकर्षण. रिश्ते में इमोशन्स लाना इतना आसान नहीं है. एक दूसरे की फिक्र करना रिश्ते में जुड़ाव ले आता है. अपने पार्टनर को ये दिखाने की कोशिश करें कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं. उन्हें ये जताते हैं रहे के आप उनसे बहुत प्यार करते हैं. ये सारी चीजें आपके खोए हुए प्यार में उम्मीद की नई किरण ले आएगी और आपकी शादी की रेल फिर से पटरी पर चल पड़ेगी.