Sex Advice: इन चीजों का Lubricant के तौर पर बिलकुल न करें इस्तेमाल, होगा नुकसान
लोग इजी और स्मूथ सेक्स के लिए लुब्रिकेंट का इस्तेमाल से डरते हैं, वहीं उन्हें डर भी लगता है कि कहीं लुब्रिकेंट से उनके वजाइना में इंफेक्शन न हो जाए. आपका डर सही है लेकिन ये भी सच है कि सेक्स हमेशा स्मूथ नहीं हो सकता...
लोग इजी और स्मूथ सेक्स के लिए लुब्रिकेंट (Lubricant) का इस्तेमाल करते हैं तो वहीं दूसरी ओर डरते भी हैं कि कहीं लुब्रिकेंट से उनके वजाइना (vagina) में इंफेक्शन न हो जाए. आपका डर सही है लेकिन ये भी सच है कि सेक्स (sex) हमेशा स्मूथ नहीं हो सकता. तनाव के कारण महिलाओं में सेक्स की इच्छा कम हो जाती है, जिसकी वजह से एकाग्रता, ब्लड सर्क्युलेशन और वजाइना में रूखापन आ जाता है. इस दौरान सेक्स करना काफी दर्दनाक होता है. इस दर्द से बचने के लिए काफी लोग ल्यूब्रिकेंट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन सेक्स के दौरान लुब्रिकेंट के इस्तेमाल से पहले इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि कहीं वो आपको कोई नुकसान तो नहीं पहुंचाएगा.
बहुत से लोग अनजाने में कुछ ऐसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं जिससे उनके पर्सनल पार्ट पर इंफेक्शन के चांसेस बढ़ जाते हैं. हमेशा नेचुरल लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करें. आइए हम आपको बताते हैं सेक्स में किन चीजों को लुब्रिकेंट के रूम में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
सेक्स के लिए लिक्विड सोप, सैनिटाइजर का इस्तेमाल न करें और न ही सेक्स के बाद सफाई के लिए इन चीजों का इस्तेमाल करें. इन सब चीजों के इस्तेमाल से प्राइवेट पार्ट में इंफेक्शन फैल सकता है. प्राइवेट पार्ट की स्किन बहुत ज्यादा डेलिकेट होती है. इसलिए लुब्रिकेट के तौर पर नारियल तेल का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें: आपकी सेक्स लाइफ हो जाएगी और भी रोमांटिक,अगर आप करेंगे इन नियमों का पालन
पेट्रोलियम जेली लगाने से फटे और रूखे हुए होठ और स्किन सॉफ्ट हो जाती है. इसका मतलब ये नहीं कि आप उसका इस्तेमाल अपने प्राइवेट पार्ट में लुब्रिकेंट के रूप में करें. प्राइवेट पार्ट में पेट्रोलियम जेली लगाने से वजाइनल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है.
बॉडी लोशन से स्किन सॉफ्ट और स्मूथ हो जाती है. लोगों को लगता है कि इससे अच्छा लुब्रिकेंट हो ही नही सकता. लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है. इसमें मौजूद सेंटेड तत्त्व आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
ओलिव ऑइल में गुणों का भंडार है. खाने में इसके रोजाना इस्तेमाल से स्वास्थ्य अच्छा रहता है. लेकिन भूलकर भी इसका इस्तेमाल लुब्रिकेंट के रूप में न करें. ऑलिव ऑइल में लुब्रिकेंट की मात्रा इतनी ज्यादा होती है कि इसका इस्तेमाल करने से कॉन्डम में मौजूद लैटेक्स खत्म हो जाता है और फिर कॉन्डम किसी काम का नहीं रहता.
बहुत से लोग अपनी सेक्स फैंटेसी को पूरा करने के लिए लुब्रिकेंट के तौर पर चॉकलेट, शुगर सिरप का इस्तेमाल करते हैं. इन सब चीजों का इस्तेमाल लुब्रिकेंट के रूप में नहीं करना चाहिए इससे इंफेक्शन हो सकता है. आपको बता दें लुब्रिकेंट के लिए सबसे अच्छा और सेफ नारियल तेल होता है.