ज्यादातर महिलाएं ओरल सेक्स से क्यों भागती हैं दूर, जानें किन वजहों से करती हैं आनाकानी
प्रतीकात्मक तस्वीर: (Photo Credits: Pixabay)

सेक्सुअल इंटरकोर्स (Sexual Intercourse) से पहले अधिकांश कपल ओरल सेक्स (Oral Sex) करते हैं. एक ओर जहां पुरुष अपनी महिला पार्टनर के संवेदनशील अंगों को छूकर उन्हें कामोत्तेजित करते हैं और ओरल सेक्स को एन्जॉय करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई महिलाएं अपने पुरुष पार्टनर को ब्लो जॉब (Blow Job) देने से कतराती हैं. हालांकि ज्यादातर लड़कों को ओरल सेक्स बेहद पसंद आता है, लेकिन ज्यादातर महिलाएं ओरल सेक्स को लेकर सहज महसूस नहीं करती हैं और इससे दूर भागने के बहाने ढूंढती हैं. परेशानी तो तब और ज्यादा बढ़ जाती है जब महिलाएं ओरल सेक्स करने में कतराने के पीछे की वजह भी अपने पार्टनर को नहीं बताती हैं.

ओरल सेक्स एक ऐसा सवाल है जिसपर कपल्स को खुलकर बात करनी चाहिए, ताकि वे सेक्स को अच्छी तरह से एन्जॉय कर पाएं. यहां सवाल यह है कि क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी महिला पार्टनर ओरल सेक्स से क्यों दूर भागती हैं. चलिए जानते हैं ओरल सेक्स में आनाकानी करने और इससे कतराने के पीछे क्या वजहें हो सकती हैं.

ओरल सेक्स से क्यों कतराती हैं महिलाएं

1- पुरुष अगर अपने प्राइवेट पार्ट को अच्छी तरह से शेव नहीं करते हैं तो इससे ओरल सेक्स के दौरान महिला पार्टनर के मुंह में बाल आ सकते हैं, जिससे उन्हें गंदा फील हो सकता है. ब्लो जॉब के दौरान इस तरह का एक्सपीरियंस होना किसी भी महिला के अच्छे-खासे मूड को खराब कर सकता है.

2- कई बार पुरुष पार्टनर को ब्लो जॉब देते समय महिलाओं के मुंह में दर्द होने लगता है. ओरल सेक्स के दौरान अधिकांश महिलाओं के जबड़े में दर्द होने लगता है. इससे बचने के लिए कई बार महिलाएं ओरल सेक्स करने से कतराने लगती हैं.

3- ओरल सेक्स के दौरान महिलाओं के घने बालों पर जब पुरुष डिस्चार्ज कर देते हैं तो इससे महिलाओं का प्यार पल भर में हवा हो जाता है. सेक्स के दौरान ऐसी स्थिति से बचने के लिए महिलाएं ओरल सेक्स करने में कई बार आनाकानी भी करती हैं.

4- पार्टनर को ब्लो जॉब देते समय कई महिलाओं के दिमाग में यह बात चलती रहती है कि कहीं पार्टनर उनके मुंह में ही डिस्चार्ज न कर दे. यह बात सोचकर ही ओरल सेक्स में उनका इंट्रेस्ट खत्म होने लगता है. यह भी पढ़ें: Sex and Weight Loss: ऐसे करें हॉट सेक्स और बर्न करें सबसे ज्यादा कैलोरीज

5- ओरल सेक्स की शुरुआत करने के कुछ ही देर बाद महिलाओं को यह एक्ट बोरिंग और थकाऊ लगने लगता है. इस एक्ट में कितना समय लगेगा और उनका पार्टनर उनके किस बॉडी पार्ट पर डिस्चार्ज करेगा? इस तरह की बातें उनके दिमाग में चलती रहती हैं.

बहराहल, अगर आप चाहते हैं कि आपकी पार्टनर आपके साथ ओरल सेक्स को एन्जॉय करे और इससे दूर भागने के नए-नए बहाने न तलाशे तो आपको इन बातों पर गौर करना चाहिए. इसके अलावा अपनी पार्टनर से ओरल सेक्स को लेकर उनकी सहजता और असहजता पर बात करनी चाहिए.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.