Happy Lohri 2021: कब है लोहड़ी, जानें इसका शुभ और तिथि

त्यौहार को मानाने के लिए सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. आने वाले दिनों में लोहड़ी और मकर संक्रांति का त्यौहार आने वाला है जिसके आवागमन के लिए सभी तैयार है

प्रतिकात्मक तस्वीर , ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

नए साल में त्योहारों की शुरुवात हो चुकी है, साल 2020 दुनिया भर में लोगों के लिए बहुत दुःखदायी होने के कारण लोग नए साल से बहुत एक्स्पेक्ट कर रहे हैं. पिछले साल कोई भी त्योहार न मना पाने के कारण साल की शुरुआत में लोग लोहड़ी का  त्योहार धूम धाम से मनाना चाहते हैं. इस नए साल पर सभी के मन में नई उमंगें है सब नए उत्साह के साथ त्योहारो का आवागमन करने के लिए तैयार है. लोहड़ी का त्यौहार मनाने के लिए सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. कुछ ही दिनों में लोहड़ी और मकर संक्रांति का त्यौहार आने वाला है जिसकी तैयारियों में सभी जुटे हुए हैं.

लोहड़ी का त्यौहार पंजाबी समुदाय के लोग बड़े धूम-धाम से मनाते है, ऐसी प्रथा है की फसलों के पकने पर यह त्यौहार मनाया जाता है. इस साल यह त्यौहार 13 जनवरी को मनाया जाएगा. लोहड़ी के दिन पंजाबी व सिख समुदाय के लोग अग्नि प्रज्वलित करते है और तिल ,गुड, रेवड़ी और मूंगफली चढ़ाई जाती है. यह भी पढ़ें : Happy Lohri Messages 2020: लोहड़ी के त्योहार पर WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, SMS, GIF Images, Wallpapers के जरिए मैसेज भेजकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं

तिथि और शुभ मुहूर्त :

तिथि : 13 जनवरी, बुधवार

समय : सूर्यास्त के बाद से लोहड़ी त्यौहार मनाने का शुभ मुहूर्त शुरू होता है.

लोग लोहड़ी की शाम लोग उपले और लकड़ियों को जलाते हैं और उसमें हाल में पके अनाज की बालियां, मूंगफली और तिल डालते हैं, और उस भूने हुए अनाज को आपस में बांटकर खाते हैं तथा उस आग के आस-पास नाच गाना करते हैं और एक-दूसरे को बधाइयां देते हैं.

Share Now

\