International Friendship Day Messages 2022: इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे पर ये हिंदी विशेज WhatsApp Stickers और HD Wallpapers के जरिए भेजकर दें शुभकामनाएं

क्या आपकी 30 जुलाई 2022 को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाने की प्लानिंग है? यदि ऐसा है, तो अपने कैलेंडर में तारीख अंकित करना सुनिश्चित करें और उत्सव में शामिल हों! दुनिया भर के कई देश इस दिन को मनाते हैं, जिसे आमतौर पर विभिन्न देशों के लोगों के बीच की बॉन्डिंग को मनाने का समय माना जाता है. अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे हर साल 30 जुलाई को मनाया जाता है....

International Friendship Day 2022 (Photo Credits: File Image)

International Friendship Day 2022: क्या आपकी 30 जुलाई 2022 को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाने की प्लानिंग है? यदि ऐसा है, तो अपने कैलेंडर में तारीख अंकित करना सुनिश्चित करें और उत्सव में शामिल हों! दुनिया भर के कई देश इस दिन को मनाते हैं, जिसे आमतौर पर विभिन्न देशों के लोगों के बीच की बॉन्डिंग को मनाने का समय माना जाता है. अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे हर साल 30 जुलाई को मनाया जाता है. हालांकि, भारत, बांग्लादेश, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देश हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाते हैं. दोस्ती हमारे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण और मूल्यवान चीजों में से एक है. यह सबसे खूबसूरत उपहार है, जिसे आप किसी को भी भेंट कर सकते हैं. आप जीवन में बहुत से लोगों से मिलते हैं लेकिन कुछ ही आपके साथ हमेशा के लिए रह जाते हैं. यह भी पढ़ें: Nag Panchami 2022: क्या है नागपंचमी का महत्व? नागपंचमी का पर्व मनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि इस दिन क्या करना चाहिए और किन बातों से बचना चाहिए!

फ्रेंडशिप डे कई देशों में मनाया जाता है. इसे पहली बार पराग्वे में 1958 में अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस के रूप में प्रस्तावित किया गया था. हालांकि, यह 1930 में जॉयस हॉल द्वारा हॉलमार्क कार्ड से उत्पन्न होने के लिए जाना जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने अंततः 30 जुलाई को आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस के रूप में घोषित किया. सरप्राइज के अलावा आप दोस्ती के जज्बे से भरपूर ये हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स और जीआईएफ इमेजेस को दोस्तों संग शेयर करके हैप्पी फ्रेंडशिप डे कह सकते हैं.

1-दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,

और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है.

इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं

International Friendship Day 2022 (Photo Credits: File Image)

2- एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते,

कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,

आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,

कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते.

इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं

International Friendship Day 2022 (Photo Credits: File Image)

3- सालों बाद न जाने क्या समां होगा,

न जाने कौन दोस्त कहां होगा,

फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में,

जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में.

इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं

International Friendship Day 2022 (Photo Credits: File Image)

4- दोस्ती कोई खोज नहीं होती,

दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती,

अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना,

क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं.

इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं

International Friendship Day 2022 (Photo Credits: File Image)

5- वो जिंदगी ही क्या जिसमें तन्हाई हो,

वो यार ही क्या जिसे याद न आई हो.

इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं

International Friendship Day 2022 (Photo Credits: File Image)

हम इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे इसलिए मनाते हैं, क्योंकि यह अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के महत्व की याद दिलाता है. हमें दुनिया को सभी के लिए एक बेहतर जगह बनाने के लिए मिलकर काम करने की ज़रूरत है, और दोस्ती ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका है. हम एक दूसरे से सीख सकते हैं, और हम एक दूसरे को बढ़ने और नई चीजें सीखने में मदद कर सकते हैं. आप सभी को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं!

Share Now

\