सेक्स में कम हो रही है फीमेल पार्टनर की रुचि, इन तरीकों से जगाएं प्यार की नई ताजगी

अगर आपकी सेक्स लाइफ भी नीरस होने लगी है और आपकी फीमेल पार्टनर की रुचि सेक्स में कम होने लगी है तो आप कुछ आसान तरीकों से अपने इंटीमेट रिलेशन में प्यार की ताजगी को फिर से जगा सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

बेशक सेक्स (Sex)  पति-पत्नी (Husband-Wife) के शादीशुदा जीवन (Married Life)  में प्यार की ताजगी को बरकरार रखने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, लेकिन कई बार बढ़ती उम्र और जिम्मेदारियों के बोझ तले दबी महिलाओं की रुचि सेक्स में कम होने लगती है और वो सेक्स से दूरी बनाने के कई बहाने तलाशने लगती हैं. सेक्स के प्रति महिलाओं की कम होती रुचि के कारण पति-पत्नी की सेक्स लाइफ (Sex Life) पर ब्रेक लगने लगती है. बता दें कि कई विशेषज्ञों का मानना है कि लंबे समय तक जवां और तनावमुक्त रहने में शारीरिक संबंधों की काफी अहम भूमिका होती है.

अगर आपकी सेक्स लाइफ भी नीरस होने लगी है और आपकी फीमेल पार्टनर की रुचि सेक्स में कम होने लगी है तो आप अपने इंटीमेट रिलेशन में प्यार की ताजगी को फिर से जगा सकते हैं. इसके लिए ये खास टिप्स आपके बेहद काम आ सकते हैं.

1- फोरप्ले के नए तरीके

सेक्स में फीमेल पार्टनर की रुचि को फिर से जगाने के लिए आप फोरप्ले के नए तरीके अपना सकते हैं. अपनी महिला पार्टनर को सेक्स के लिए उत्तेजित करने के लिए उसके उत्तेजक अंगों पर किस करें. इसके अलावा आप फ्लर्टी व सेक्सी मैसेजेस के साथ डर्टी टॉक्स की मदद भी ले सकते हैं.  यह भी पढ़ें: Sex Tips: सेक्स के दौरान पुरुष करें ये काम, आपकी महिला पार्टनर हो जाएगी खुश

2- जगह बदलकर देखें

अगर आपकी सेक्स लाइफ की रफ्तार थमने लगी है तो इसमें प्यार और रोमांस की नई ताजगी जगाने के लिए अपनी पार्टनर को नहीं, बल्कि जगह को बदलकर देखें. दरअसल, एक ही जगह और सेक्स के लिए लगातार एक ही रूटीन को फॉलो करते हुए सेक्स लाइफ में बोरियत आने लगती है. ऐसे में आप अपनी पार्टनर के मन में सेक्स के प्रति रुचि को फिर से जगाने के लिए किसी रोमांटिक जगह पर ले जा सकते हैं.

3- रोमांस भी है जरूरी

कई कपल्स सेक्स के दौरान अक्सर एक ही स्टाइल और गिने-चुने तरीकों से शारीरिक संबंध बनाते हैं. इसके कारण कई बार सेक्स में दिलचस्पी कम होने लगती है. अगर आपकी पार्टनर सेक्स से दूर भागने लगी हैं तो ऐसी स्थिति में आपको सेक्स के दौरान कुछ नया और रोमांचक सेक्स पोजीशन ट्राई करना चाहिए, लेकिन ऐसा कुछ ट्राई करने से बचें, जिससे आपके सेक्स का मजा किरकिरा हो जाए.

4- डर्टी टॉक करे कमाल

सेक्स में एक ही रूटीन को लगातार फॉलो करने की वजह से महिलाओं में सेक्स के प्रति रुचि घटने लगती है. अगर आपकी महिला पार्टनर के साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो सिर्फ इंटरकोर्स पर फोकस करने की बजाय उनके साथ सेक्स से जुड़े कुछ डर्टी टॉक करें. उनके साथ फ्लर्ट करें, उन्हें सेड्यूस करने वाले मैसेजेस भेजें और सेक्स से पहले फोरप्ले करना न भूलें.

5- लुब्रिकेशन का इस्तेमाल

कई बार फीमेल पार्टनर प्राइवेट पार्ट में ड्राईनेस की वजह से भी सेक्स को एन्जॉय नहीं कर पाती हैं. प्राइवेट पार्ट में ड्राईनेस की वजह से महिला पार्टनर को सेक्स के दौरान दर्द होता है. ऐसे में चरम सुख पाने के लिए सेक्स के दौरान महिलाओं को लुब्रिकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए. हालांकि इसका इस्तेमाल करने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त कर लें कि आपके लिए किस तरह का लुब्रिकेशन सही है. यह भी पढ़ें: Sex Tips: पुरुष पार्टनर को उत्तेजित करने के लिए महिलाएं करें ये काम, सेक्स का मजा हो जाएगा दोगुना

बहरहाल, अगर आपकी महिला पार्टनर सेक्स में रुचि नहीं लेती हैं तो उनके मन में सेक्स के प्रति दोबारा रुचि जगाने के लिए आप इन टिप्स की मदद ले सकते हैं और अपने अंतरंग रिश्ते में प्यार के रूमानी एहसास फिर से जगा सकते हैं.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके अलावा इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह कारगर से होंगे या नहीं इसका भी हम कोई दावा नहीं करते हैं.

Share Now

\