Tuesday Tips: जीवन को खुशहाल एवं समृद्धिशाली बनाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन ये कार्य करें और इन कार्यों से बचें!
मान्यता है कि हिंदुओं के इष्टदेव हनुमान जी की प्रत्येक मंगलवार को विधिवत पूजा-अर्चना करने से जीवन के सभी संकट कट जाते हैं. वैसे तो हनुमान जी की पूजा-अर्चना प्रत्येक दिन की जाती है, लेकिन मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है.
मंगलवार : मान्यता है कि हिंदुओं के इष्टदेव हनुमान (Hanuman) जी की प्रत्येक मंगलवार को विधिवत पूजा-अर्चना करने से जीवन के सभी संकट कट जाते हैं. वैसे तो हनुमान जी की पूजा-अर्चना प्रत्येक दिन की जाती है, लेकिन मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. कहते हैं कि मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत एवं पूजन करने से मन की सारी मन्नतें पूरी होती है. लेकिन हनुमान जी का व्रत एवं पूजन करने वालों को इन नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए. तभी अभीष्ठ फलों की प्राप्ति होती है. आइये जानें बजरंग बली को प्रसन्न रखने के लिए हमें क्या करना चाहिए और किन बातों से परहेज रखना चाहिए.
* हिंदू शास्त्रों में उल्लेखित है कि हनुमान जी की पूजा-अर्चना मंगलवार को सायंकाल के समय करनी चाहिए. पूजा से पूर्व स्वच्छ वस्त्र पहनकर बूंदी का भोग जरूर लगाना चाहिए.
* जिन जातकों की कुंडली में मंगल भारी है या जिन लोगों के जीवन में शनि ग्रह के कारण अशांति छाई है, कोई भी कार्य सफल नहीं हो रहे हों, तो उन्हें प्रत्येक मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत एवं पूजन अवश्य करनी चाहिए. ऐसा करने से मंगल ग्रह एवं शनि ग्रह शांत होते हैं.
* मंगलवार का दिन शस्त्र अभ्यास के लिए भी सर्वोत्तम माना जाता है. इस दिन हनुमान का व्रत-पूजन करने के बाद शस्त्र का अभ्यास शुरू करना चाहिए. ध्यान रहे कि हनुमान जी बल और शक्ति के देवता माने जाते हैं.
* मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा अथवा सुंदरकाण्ड का पाठ करना बहुत शुभ एवं फलदायी होता है. ऐसा करने से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं. लेकिन धूप-दीप प्रज्जवलित कर हनुमान जी को प्रिय लड्डू का भोग चढ़ाकर ही पूजा या पाठ शुरु करना चाहिए.
* बुरे स्वप्न, जीवन में किसी प्रकार की नकारात्मकता अथवा भूत-पिशाच इत्यादि का भय मन में घर कर गया है तो उससे मुक्ति पाने के लिए मंगलवार को हनुमान जी का ध्यान कर हनुमान चालीसा पढ़ें. एवं लोगों को प्रसाद में मिठाई का वितरण करना चाहिए.
* अगर किसी आवश्यक कार्य के लिए आपको दक्षिण, पूर्व, अथवा आग्नेय दिशा की ओर यात्रा शुरु करनी है तो इसके लिए मंगलवार का दिन शुभकारी होता है. यात्रा शुरु करने से पूर्व हनुमान जी का स्मरण अवश्य कर लें, यात्रा का मकसद अवश्य पूरा होगा.
* मान्यता है कि अगर आपको परिस्थितिवश ऋण लेना पड़ रहा है तो मंगलवार के दिन ऋण लेते समय हनुमान जी का ध्यान अवश्य करें और उनसे मन ही मन ऋण की यथाशीघ्र अदायगी की प्रार्थना करें. ऐसा करने से ऋण को बोझ से जल्दी छुटकारा मिलता है.
* मंगलवार के दिन किसी भी कार्य की पूर्ति के लिए हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं तो ब्रह्मचार्य का पालन अवश्य करना चाहिए, तभी कार्य की सफलता संभव होती है. यह भी पढ़ें : Kharmas 2021: आज शाम से खरमास शुरू, ये शुभ कार्य होंगे वर्जित
मंगलवार के दिन इन कार्यों से परहेज करें
* मंगलवार के दिन मांस-मदिरा का सेवन करने से बचें. ऐसा करने से पूर्व में किये गये पाप कभी खत्म नहीं होंगे.
* मंगलवार के व्रत एवं पूजन करने वालों को नमक (सेंधा नमक भी) नहीं खाना चाहिए.
* मंगलवार के दिन लाल अथवा भगवा रंग की वस्तुओं की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. इस बात का ध्यान व्यवसायियों को जरूर करनी चाहिए. क्योंकि वास्तु शास्त्रियों के अनुसार इस दिन लाल रंग की वस्तु की खरीदारी करने से मंगल ग्रह भारी हो जाता है.
* मंगलवार के दिन किसी को भी पैसे अथवा व्यवसाय करने वाले प्रोडक्ट उधार में न दें. वापस मिलने में अड़चने आ सकती हैं.
* इस दिन पश्चिम एवं उत्तर दिशा की यात्रा को टालें, वरना यात्रा का मकसद पूरा नहीं होगा. बहुत आवश्यक हो तो एक दिन पूर्व अपना कोई एक वस्त्र अथवा छोटा बैग पड़ोस में दे दें, और यात्रा पर निकलने के बाद बाहर ही बाहर से उसे वापस लेकर यात्रा पर निकलें.
नोट: यह लेख सूचनात्मक उद्देश्य के लिए लिखा गया है, हमारा या लेख किसी भी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है.