मैट्रिमोनियल साइट पर तलाश रहे हैं जीवनसाथी तो रखें इन बातों का ख्याल, वरना खा जाएंगे धोखा

शादी करने के लिए बेहतर वर या वधु की तलाश पूरी करने के लिए ऑनलाइन मैट्रिमोनियल साइट्स पर लोग खुद को रजिस्टर कराते हैं. एक ओर जहां इस तरह की साइट्स से लोगों को अच्छे जीवनसाथी मिले हैं तो की लोगों इस चाहत में धोखे का शिकार भी हुए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

अच्छा जीवनसाथी (Life Partner) पाने की चाहत में आजकल ज्यादातर लोग मैट्रिमोनियल साइट्स (Matrimonial Sites) की मदद ले रहे हैं. शादी करने के लिए बेहतर वर या वधु की तलाश पूरी करने के लिए ऑनलाइन मैट्रिमोनियल साइट्स (Online Matrimonial Sites) पर लोग खुद को रजिस्टर कराते हैं. एक ओर जहां इस तरह की साइट्स से लोगों को अच्छे जीवनसाथी मिले हैं तो कई लोग इस चाहत में धोखे का शिकार भी हुए हैं. अगर आप भी अपने जीवनसाथी को किसी मैट्रिमोनियल साइट पर तलाश रहे हैं तो इसमें सावधानी की कमी आपको धोखाधड़ी का शिकार भी बना सकती है.

अगर आप धोखाधड़ी (Cheating) से बचना चाहते हैं तो ऐसी साइट्स पर रजिस्ट्रेशन कराने से पहले कुछ सावधानी बरतें और मैट्रिमोनियस साइट पर जीवनसाथी तलाशने के दौरान इन बातों का खास तौर पर ख्याल रखें.

1- अच्छे से चेक करें प्रोफाइल

अगर आप ऑनलाइन मैट्रिमोनियल साइट्स पर पार्टनर तलाश रहे हैं तो आपको सामने वाले का प्रोफाइल अच्छे चेक कर लेना चाहिए. आप जिस व्यक्ति में इंट्रेस्टेड हैं उसका प्रोफाइल सोशल मीडिया पर चेक करें और उसके बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करें. अगर आपको कुछ भी संदिग्ध नजर आए या फिर आपको संतोषजनक जवाब न मिले तो उसे ब्लॉक कर दें. यह भी पढ़ें: ये 5 शिकायतें पति-पत्नी के बीच अक्सर बन जाती है झगड़े की वजह, आपने भी जरूर किया होगा इसका अनुभव

2- जल्दबाजी दिखाने से बचें

मैट्रिमोनियल साइट्स पर अगर आप किसी से बात कर रहे हैं और अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं तो इसमें जल्दबाजी दिखाने से बचें. अगर शुरुआती दौर में ही सामने वाला आपकी निजी जानकारियां इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा है तो बात को आगे न बढ़ाएं. इसके साथ ही अगर सामने वाला आपसे रिश्ते में बंधने को लेकर जल्दबाजी दिखा रहा है तब भी आपको सतर्क रहने की जरूरत है.

3- वैरिफिकेशन भी है जरूरी

मैट्रिमोनियल साइट्स पर मिलने के बाद उस शख्स के साथ सीधे शादी के बंधन में बंधने की बजाय थोड़ा समय लें और उसका अच्छे से वैरिफिकेशन कराएं. अगर आप अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो ऐसी किसी एजेंसी की मदद ले सकते हैं जो कम फीस में किसी व्यक्ति या परिवार के बारे में जानकारी इकट्ठा करके दे सके. इससे आपको भविष्य में पछताना नहीं पड़ेगा और आप धोखा खाने से भी बच जाएंगे.

4- अपनी निजी जानकारी न दें

अगर सामने वाला मीठी-मीठी बातें करके आपसे आपकी निजी जानकारियां प्राप्त करने की कोशिश कर रहा है तो सावधान हो जाएं, क्योंकि यह मुमकिन है कि वो आपको धोखा दे. किसी भी धोखे से बचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपनी ईमेल आईडी, बैंक डिटेल, आईडी प्रूफ जैसी चीजों के बारे में बताने से बचें. कई बार लोग अपनी बातों में फंसाकर लोगों की पर्सनल डिटेल्स निकाल लेते हैं और फिर उनके धोखाधड़ी करते हैं.

5- भरोसेमंद साइट का चयन

अच्छे और भरोसेमंद जीवनसाथी की तलाश पूरी हो सके, इसके लिए बेहद जरूरी है कि आप किसी भरोसेमंद मैट्रिमोनियल साइट पर ही खुद को रजिस्टर कराएं. एक भरोसेमंद मैट्रिमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन के बाद पर्सनलाइज्ड पैकेज लें. ऐसी ही साइट्स की मदद लें जो अपने क्लाइंट्स का पूरा वैरिफिकेशन करती हो और साइट्स द्वारा वैरिफाइड मेंबर्स में से उन्हीं को आगे बात करने के लिए चुनें जो पेड मेंबर्स हों. यह भी पढ़ें: रिलेशनशिप से जुड़ी ये राज की बातें न करें सोशल मीडिया पर शेयर, इससे आपके प्यार भरे रिश्ते में आ सकता है भूचाल

गौरतलब है कि मैट्रिमोनियल साइट्स पर जीवनसाथी की तलाश के दौरान इन बातों का ख्याल रखकर आप किसी भी तरह की धोखाधड़ी से खुद को बचा सकते हैं. बावजूद इसके अगर कोई भी प्रोफाइल आपको संदेहास्पद लगे या कोई आपको इस प्लेटफॉर्म के जरिए परेशान कर रहा हो तो पुलिस से इसकी शिकायत जरूर करें.

Share Now

\