खिलखिलाते रिश्तों के बीच कैसे आ जाती है दरार! जानिए प्राइवेसी व रिश्तों की अहमियत..
रिश्तों को मधुर और सुचारु बनाने के लिए कम्युनिकेशन अति आवश्यक है. बातचीत का सिलसिला बने रहने से किसी तरह की दुविधा, झिझक या गलतफहमियां पनपने नहीं पातीं. इससे रिश्तों में विश्वसनीयता और गहराई बनी रहती है. जीवन का सफर आसान और सहज हो जाता है. रिश्ते कैसे भी हों, सभी रिश्तों में मधुरता बनाए रखने के लिए एक लक्ष्मण रेखा का होना जरूरी है. यह लक्ष्मण-रेखा भी आपको ही परस्पर सहमति से तय करनी होगी. इससे पार्टनर्स के बीच किसी तरह का इगो या इश्यू आड़े नहीं आता.
अकसर हम रिश्तों को पूरी गहराई से समझ नहीं पाते. ऐसा लगता है कि सब कुछ सही होते-होते अचानक से रिश्तों में खटास कहां से आ गई? आखिर कल तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था फिर हंसता-मुस्कुराते हालात में विवादों का यह बवंडर कहां से आ गया? कहीं इसकी वजह कम्युनिकेशन गैप तो नहीं, या फिर वाकई हम एक दूसरे को समझने में असफल रहे हैं? लेकिन ‘हर तोड़ का जोड़’ होता है, अगर इस फार्मूले को याद रखेंगे तो जीवन में आई पतझड़ को बसंत बनते देर नहीं लगेगी. जरूरी है समझदारी से एक दूसरे को समझने की...
स्वस्थ रिश्ते के लिए कम्युनिकेशन जरूरी
सर्वप्रथम बात करेंगे कम्युनिकेशन की जरूरत पर. रिश्तों को मधुर और सुचारु बनाने के लिए कम्युनिकेशन अति आवश्यक है. बातचीत का सिलसिला बने रहने से किसी तरह की दुविधा, झिझक या गलतफहमियां पनपने नहीं पातीं. इससे रिश्तों में विश्वसनीयता और गहराई बनी रहती है. जीवन का सफर आसान और सहज हो जाता है. रिश्ते कैसे भी हों, सभी रिश्तों में मधुरता बनाए रखने के लिए एक लक्ष्मण रेखा का होना जरूरी है. यह लक्ष्मण-रेखा भी आपको ही परस्पर सहमति से तय करनी होगी. इससे पार्टनर्स के बीच किसी तरह का इगो या इश्यू आड़े नहीं आता.
रिश्तों में भरोसा और विश्वास जरूरी
रिश्तों के अनुसार प्राइवेसी की परिभाषा, उसकी गंभीरता, और उसकी लोचकता बदल जाती है. कुछ लोग अपने स्वभाव के कारण हर बात, हर चीज शेयर करने में असहज होते हैं. इसका आशय यह कदापि नहीं कि आपके बीच परस्पर प्यार कम हो जाता है. बल्कि ऐसे में आपसी तालमेल की भूमिका ज्यादा प्रभावशाली हो जाती है. गाहे-ब-गाहे आप दोनों के बीच ऐसे हालात उत्पन्न हो सकते हैं. याद रखिए रिश्तों में भरोसा और विश्वास का होना बहुत जरूरी है. अगर आपको अपने पार्टनर पर विश्वास है तो आपको उसके कुछ अलहदे मामलों जो आपसे वह शेयर नहीं करना चाहता, से आपको किसी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. आप जब किसी के साथ रिश्ता शुरु करते हैं, तो उसके साथ अपना एक हिस्सा शेयर करते हैं.
जरूरी नहीं बेड शेयर करना
रिश्ते चाहे वैवाहिक हों या लिव-इन-रिलेशनशिप के, बेडरूम से लेकर हर उपयुक्त सामान शेयर करने की परंपरा हमारे देश में है. शुरु में सब कुछ ठीक-ठाक चलता है, लेकिन गुजरते दिनों के साथ खासकर बेड शेयर करने की परंपरा शिथिल पड़ने लगती है. क्या दो संगियों के लिए अलग-अलग बेड पर सोना तर्कसंगत है? पिछले दिनों इसी विषय पर हुए एक अंतर्राष्ट्रीय शोध के बाद पाया गया कि अलग-अलग बेड शेयर करने वाले जोड़ों ने माना कि आपसी सहमति से वे रात में अलग-अलग सोते हैं. इससे उनके रिश्तों में कोई परिवर्तन नहीं आया, बल्कि कुछ ने तो यहां तक कहा कि इससे उन्हें अपने रिश्ते खुशहाल बनाने में मदद ही मिली है. दरअसल रिश्ते मैच्योर होने के साथ ही बेड शेयर करने की परंपरा कमजोर होने लगती है. यह गलत नहीं है. क्योंकि अकसर बेड शेयर करते हुए दोनों पक्षों को रिश्तों की खातिर समझौते करने पड़ते हैं. इससे कभी एक साथी की खर्राटें दूसरे की नींद खराब करती हैं तो दूसरे की रात में स्मोकिंग की आदतों अथवा नाइट ड्यूटी के कारण अगले साथी की नींद खराब होती है. नींद पूरी न होने से रिश्तों में चिड़चिड़ापन आने लगता है, इसका असर सेहत के साथ ही दफ्तर के काम पर भी पड़ता है. दोनों एक दूसरे को दोषी ठहराते हैं, और इसका असर रिश्ते टूटने की दहलीज तक पहुंच जाता है. अतः बेहतर होगा कि वे अलग-अलग ही सोएं. ताकि हर सुबह गर्मजोशी के साथ एक दूसरे को ‘हैप्पी मार्निंग’ कहकर खुशी-खुशी दिन की शुरुआत करें.
यह भी पढ़ें: रिलेशनशिप में जब होने लगे ये 5 बातें तो समझ लीजिए कि आप हो रहे हैं भावनात्मक शोषण के शिकार
किसी बात को प्रेस्टिज इश्यू बनाने से बचें
एक ही ऑफिस में काम करने की स्थिति में अकसर किसी मुद्दे पर चर्चा-कुचर्चा संभव है. लेकिन जरूरी नहीं कि किसी बात या विषय पर दोनों में सहमति हो ही. ना ही इसे अपना प्रेस्टिज इश्यू बनने दें. दफ्तर का काम दफ्तर तक ही सीमित रखें. अगर आपका पार्टनर आपके किसी खास अवसर को भूल गया है, तो हाय-तौबा मचाने से बात बिगड़ेगी. लेकिन चूंकि पार्टनर ने गलती की है तो उसे अहसास कराना जरूरी है. जिसे आप सरलता से हंसते हुए व्यक्त कर सकती हैं. आपके इस स्वभाव से पार्टनर के मन में आपकी अच्छी छवि भी बनेगी और आपका उपहार आपको मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: क्या आपके रिश्ते में दिखाई देते हैं ये 5 लक्षण, समझ जाइए आपका रिश्ता है खत्म होने की कगार पर
मजाक करते हुए वक्त की नजाकत पर ध्यान रखें
हंसी-ठिठोली अच्छी बात है. इससे गंभीर और गमगीन माहौल हास्यमय हो जाता है, लेकिन मजाक-मस्ती का भी एक समय होता है. अपने साथी का मजाक उड़ाते समय इतना जरूर देखें कि आपके मजाक से आपका पार्टनर दूसरों की नजर में मजाक तो नहीं बन रहा है. मित्रों के सामने पार्टनर की खिल्ली कभी नहीं उड़ाएं, इससे रिश्तों में खटास आती है. भले ही आपका मकसद आपकी सोच गलत नहीं हो. लेकिन इससे आपके साथी के आत्मविश्वास को आघात पहुंच सकता है. इस बात का जरूर ध्यान रखें.