Hot Valentine's Day Sex Position: वैलेंटाइन डे की रात मल्टीपल ऑर्गेज्म के लिए महिलाएं जरूर आजमाएं ये हॉट सेक्स पोजीशन
वैसे तो कपल्स संभोग के दौरान चरम सुख को प्राप्त करने के लिए अलग-अलग सेक्स पोजीशन को आजमाना पसंद करते हैं, लेकिन अगर आप एक महिला हैं और वैलेंटाइन डे की रात अपने पार्टनर के साथ सेक्स को खास तरीके से एन्जॉय करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको खास सेक्स पोजीशन आजमाना चाहिए.
Hot Valentine's Day Sex Position: वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) दुनिया के हर कपल के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि इस दिन वो एक-दूसरे के प्रति अपने बेशुमार प्यार का इजहार करते हैं. इस दिन कपल्स एक-दूसरे को रिझाने के लिए खूबसूरत गिफ्ट्स से लेकर खास सरप्राइज तक प्लान करते हैं. इसके साथ ही कई लोग वैलेंटाइन डे की सुहानी शाम को रंगीन बनाने और इस दिन किए जाने वाले सेक्स (Sex) को यादगार बनाने के लिए खास किस्म की तैयारी भी करते हैं. इस दिन कपल्स एक-दूसरे के साथ सेक्सुअली इंटीमेट (Sexually Intimate) होते हैं और अलग-अलग सेक्स पोजीशन (Sex Position) को ट्राई करते हैं. वैसे तो कपल्स संभोग के दौरान चरम सुख (Orgasm) को प्राप्त करने के लिए अलग-अलग सेक्स पोजीशन को आजमाना पसंद करते हैं, लेकिन अगर आप एक महिला हैं और वैलेंटाइन डे की रात अपने पार्टनर के साथ सेक्स (Sex Tips) को खास तरीके से एन्जॉय करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको खास सेक्स पोजीशन (Special Sec Position) आजमाना चाहिए.
वैलेंटाइन डे सेक्स (Valentine's Day Sex) के दौरान मल्टीपल ऑर्गेज्म पाने के लिए आपको व्हीप्ड क्रीम सेक्स पोजीशन (Whipped Cream sex position) ट्राई करना चाहिए. यह सेक्स पोजीशन वीमेन ऑन टॉप (woman-on-top sex) की तरह ही है, लेकिन आपको सेक्स का बेहतर आनंद देने में यह काफी मददगार साबित हो सकता है. यह भी पढ़ें: Valentine's Day Sexy Lingerie: वैलेंटाइन डे की शाम पार्टनर को करें मदहोश- पहनें दिशा पटानी, डेमी रोज, मिया खलीफा और अबीगैल रैचफोर्ड जैसी सेक्सी लिंगरी
व्हीप्ड क्रीम सेक्स पोजीशन
व्हीप्ड क्रीम सेक्स पोजीशन में महिला अपने पुरुष साथी के ऊपर होती है. हालांकि इसकी शुरुआत एक सुखद फोरप्ले के साथ करनी चाहिए. फोरप्ले के दौरान एक-दूसरे को सेक्स के लिए उत्तेजित करने के बाद आगे बढ़ते हुए महिला को अपने पुरुष पार्टनर के ऊपर बैठना चाहिए. इसके बाद इंटरकोर्स करते हुए महिला को धीरे-धीरे अपनी गति बढ़ानी चाहिए. हालांकि यह सुनिश्चित कर लें कि आपका प्राइवेट पार्ट पूरी तरह से ल्यूब्रिकेटेड है. इस दौरान आपको थोड़ा सा पीछे की ओर भी झुकना चाहिए, ताकि आप क्लिटोरल उत्तेजना के साथ-साथ सेक्स के दौरान मल्टीपल ऑर्गेज्म (Multiple Orgasm) को प्राप्त कर सकें.
गौरतलब है कि वैलेंटाइन डे प्यार करने वालों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है, यही वजह है कि कपल्स पूरे साल इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वैलेंटाइन डे का हर एक मिनट, हर एक लम्हा कीमती होता है, इसलिए इसका साथी के साथ पूरा फायदा उठाएं. हालांकि वैलेंटाइन डे की रात साथी के साथ सेक्स को एन्जॉय करने के साथ-साथ यौन संचारित रोगों और अनचाहे गर्भ से बचने के लिए कंडोम का इस्तेमाल जरूर करें.