Hot Oral Sex Tips: महिलाओं के प्राइवेट पार्ट के लिए हेल्दी हैं ये चीजें, ओरल सेक्स को मजेदार बनाने के लिए करें इनका सेवन
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits: Needpix)

Hot Oral Sex Tips: क्या महिलाओं के प्राइवेट पार्ट (Private Part) को कपकेक की तरह स्वादिष्ट बनाना संभव है? हम जानते हैं कि आपको यह नामुमकिन लग रहा है और आपके पार्टनर इसकी उम्मीद भी नहीं कर सकते. जी हां, अधिकांश महिलाओं के प्राइवेट पार्ट से अजीब सी गंध आती है, जिसके कारण पुरुष ठीक तरह से ओरल सेक्स (Oral Sex) को एन्जॉय नहीं कर पाते हैं या फिर वो अपनी पार्टनर के साथ ओरल सेक्स एन्जॉय करने से कतराते हैं. महिलाओं के वजाइना से आने वाली गंध से पुरुष परेशान जरूर रहते हैं, लेकिन उनसे कहते नहीं है. हालांकि इसका असर उनकी सेक्स लाइफ (Sex Life) पर प्रत्यक्ष रूप से पड़ता है, क्योंकि महिलाओं के प्राइवेट पार्ट से जुड़ी यह समस्या पुरुष पार्टनर के सेक्स (Sex) अनुभव को खराब कर देती है.

ऐसे में अगर आप एक महिला हैं और चाहती हैं कि आपका साथी लंबे समय तक आपके साथ ओरल सेक्स को एन्जॉय करे और आपके प्राइवेट पार्ट से प्यार जताए तो आपको अपने आहार में कुछ ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए जो आपके वजाइना के लिए हेल्दी हो और उससे आने वाली गंध को दूर करने में मददगार साबित हो सकें. चलिए जानते हैं ऐसे ही 5 आहार.

1- पाइनऐप्पल

महिलाओं का वजाइना अम्लीय (Acidic) है, इसलिए पाइनऐप्पल, संतरे या अंगूर जैसे फलों को अपने डेली डायट में शामिल करें. ये फल आपके प्राइवेट पार्ट के पीएच स्तर को संतुलित बनाए रखने में मदद करते हैं. इतना ही नहीं इससे प्राइवेट पार्ट का स्वाद भी कुछ मीठा सा हो जाता है. अगर आप अपने ओरल सेक्स के अनुभव को बेहतर बनाना चाहती हैं तो नियमित तौर पर पाइनऐप्पल यानी अन्नानास का सेवन जरूर करें. यह भी पढ़ें: ओरल सेक्स के दौरान सुरक्षा का रखें खास ख्याल, वरना हो सकते हैं इन बीमारियों के शिकार

2- दालचीनी

अगर आपको दालचीनी पसंद नहीं है तो इसके फायदे को जानकर आप इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहेंगी. दरअसल, दालचीनी महिलाओं के प्राइवेट पार्ट के अम्लीय स्वाद को बेअसर करती है और यह वजाइना में यीस्ट इंफेक्शन को दूर करने में भी मदद करती है. दालचीनी के नियमित सेवन से आपके वजाइना से आनेवाली गंध दूर हो सकती है और आपके पार्टनर आपके साथ बेहतर तरीके से ओरल सेक्स को एन्जॉय कर पाएंगे.

3. अजवाइन

अजवाइन को महिलाओं के प्राइवेट पार्ट के कड़वे स्वाद को कम करने के लिए बेहद कारगर माना जाता है. दरअसल, अजवाइन में विटामिन सी होता है, जो वजाइना में मौजूद बैक्टीरिया की इकोलॉजी को रिस्टोर करने में मदद करता है. अगर आपके वजाइना से दुर्गंध आती है तो इसका सेवन जरूर करें.

4- क्रैनबेरी

ठंड के मौसम में क्रैनबेरी का सेवन करना फायदेमंद माना जाता है. यह यूरीनरी ट्रैक्ट सिस्टम में बैक्टीरिया का मुकाबला करने में स्वाभाविक रूप से मदद करता है और इससे पीएच स्तर भी संतुलित रहता है. अपने ओरल सेक्स सेशन को मजेदार बनाने के लिए क्रैनबेरी का सेवन नियमित तौर पर करें.

5- दही

दही में मौजूद तत्व और हेल्दी बैक्टीरिया महिलाओं के प्राइवेट पार्ट के दुर्गंध और खराब स्वाद को दूर करने में मदद करते हैं. रोजाना अपने आहार में एक कटोरी दही खाने से प्राइवेट पार्ट में पीएच संतुलन सही रहता है और वजाइना में मौजूद हेल्दी बैक्टीरिया के स्वस्थ संतुलन को बनाए रखने में मदद मिलती है. यह भी पढ़ें: सेक्स लाइफ की दुश्मन है खाने-पीने की ये चीजें, इनके सेवन से अच्छा-खासा मूड हो सकता है खराब

बहरहाल, अगर आप अपने प्राइवेट पार्ट को स्वस्थ बनाए रखना चाहती हैं तो रेड मीट, डेयरी, मछली और जंक फूड का सेवन करने से परहेज करें. खाने की ये चीजें आपके प्राइवेट पार्ट में गंध, नमकीन और कड़वा स्वाद पैदा करने के लिए जिम्मेदार हो सकती हैं.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.