Holi Bhai Dooj 2021 Messages: होली भाई दूज का मनाएं पर्व, भेजें ये प्यार भरे WhatsApp Stickers, Greetings, Quotes, GIF Images और वॉलपेपर्स
होली भाई दूज 2021 (Photo Credits: File Image)

Holi Bhai Dooj 2021 Messages in Hindi: रंगों भरी होली (Colorful Holi) खेलने के बाद भाई-बहन के प्यार और अटूट बंधन को समर्पित होली भाई दूज (Holi Bhai Dooj) का पर्व मनाया जाता है. पांच दिवसीय दिवाली उत्सव के आखिरी दिन मनाए जाने वाले भाई दूज (Bhai Dooj) की तरह ही होली भाई दूज का भी विशेष महत्व बताया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को होली भाई दूज का पर्व मनाया जाता है, जिसे भ्रातृ द्वितीया के नाम भी जाना जाता है. यह त्योहार भाई-बहन के अटूट बंधन और उनके स्नेह को समर्पित है. भले ही होली भाई दूज दिवाली उत्सव के दौरान मनाए जाने वाले भाई दूज की तरह ज्यादा लोकप्रिय नहीं है, लेकिन इसका महत्व उससे बिल्कुल भी कम नहीं है.

होली भाई दूज भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है, इसलिए यह हर भाई-बहन के लिए बेहद खास पर्व है. ऐसे में भाई-बहन एक-दूसरे को प्यार भरे शुभकामना संदेश न भेजें, ऐसा कैसे हो सकता है? इस खास अवसर पर आप भी इन प्यार भरे होली भाई दूज के मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, ग्रीटिंग्स, कोट्स, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स को अपने भाई या बहन के साथ शेयर करके उन्हें इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,

जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,

भाई दूज का त्योहार है, भईया जल्दी आओ,

अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ.

हैप्पी होली भाई दूज

होली भाई दूज 2021 (Photo Credits: File Image)

2- न सोना, न चांदी,

न कोई हाथी की पालकी,

बस मुझसे मिलने आओ भाई,

प्रेम से बने पकवान खाओ भाई.

हैप्पी होली भाई दूज

होली भाई दूज 2021 (Photo Credits: File Image)

3- हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई,

मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई,

न देना उसे कोई कष्ट भगवन,

जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन.

हैप्पी होली भाई दूज

होली भाई दूज 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Holi Bhai Dooj 2021: होली भाई दूज कब है? जानें तिलक का शुभ मुहूर्त, विधि और इस दिन पर्व का महत्व

4- खुशनसीब होती है वो बहन,

जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,

हर परेशानी में उसके साथ होता है,

लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है.

हैप्पी होली भाई दूज

होली भाई दूज 2021 (Photo Credits: File Image)

5- बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है,

भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है,

भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,

मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज.

हैप्पी होली भाई दूज

होली भाई दूज 2021 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि दिवाली के दौरान मनाए जाने वाले भाई दूज के पर्व की तरह ही होली भाई दूज के दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और उसकी लंबी उम्र व खुशहाल जीवन की कामना करती हैं. माना जाता है कि होली के अगले दिन भाई दूज पर भाई के माथे पर तिलक लगातर उसकी आरती उतारने से उसके जीवन में आने वाले सभी संकट दूर होते हैं.