Holi 2019: चेहरे से होली के रंगों को निकालने में आपके बेहद काम आएंगे ये घरेलू नुस्खे, त्वचा भी बनी रहेगी चमकदार
मार्केट में कई रंग ऐसे बिक रहे हैं जिनमें काफी मात्रा में रासायनिक मिले रहते हैं और इन रंगों से होली खेलने पर वो चेहरे से आसानी से निकल नहीं पाते हैं. ऐसे केमिकल युक्त रंग चेहरे को भी खासा नुकसान पहुंचाते हैं.
Holi 2019: होली (Holi) प्रेम, मिलन और गिले-शिकवे भुलाकर रंगों में रंग (Colors) जाने का एक अनोखा पर्व है. रंगों का यह त्योहार (Festival of colors) पुराने रिश्तों को एक नई पहचान देने और नए रिश्तों की शुरुआत करने का भी एक अच्छा अवसर माना जाता है. होली का त्योहार हर किसी का पसंदीदा त्योहार है. यही वजह है कि हर कोई इसे बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मनाता है, लेकिन होली के रंगों में रंगने के बाद त्वचा (Skin) से जिद्दी रंगों को हटाना एक बड़ी चुनौती बन जाता है. यहां तक कि कई दिनों तक चेहरे से रंग पूरी तरह से उतरते ही नहीं हैं. खासकर, लड़कियां कई बार होली खेलने से बचती हैं, क्योंकि उन्हें अपने स्किन के खराब होने का डर सताता है.
दरअसल, मार्केट में कई रंग ऐसे बिक रहे हैं जिनमें काफी मात्रा में रासायन (Chemical based colors) मिले रहते हैं और इन रंगों से होली खेलने पर वो चेहरे से आसानी से निकल नहीं पाते हैं. ऐसे केमिकल युक्त रंग चेहरे को भी खासा नुकसान पहुंचाते हैं. हालांकि इन रंगों को निकालने के लिए कपड़े धोने के साबुन या डिटर्जेंट पावडर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. चलिए जानते हैं रंग छुड़ाने के कुछ आसान घरेलू नुस्खे (Home Remedies), जिससे आपकी त्वचा की चमक भी बरकरार रहेगी.
इन तरीकों से छुड़ाएं होली के रंग
1- होली के रंग आपकी स्किन पर न चिपके, इसके लिए होली खेलने से पहले अपने हाथ-पैर, चेहरे, बालों और शरीर पर अच्छे से नारियल या सरसों का तेल लगाएं. आप चाहें तो कोई अच्छा लोशन भी लगा सकते हैं.
2- होली खेलने के बाद नहाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें. अपने स्किन पर मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट लगाएं और थोड़ी देर तक सूखने दें और फिर उसे धो लें. इससे त्वचा पर लगे रंग को निकालने में मदद मिलेगी. यह भी पढ़ें: Holi 2019: चेहरे की खूबसूरती को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं होली के रंग, ऐसे करें त्वचा की देखभाल
3- होली खेलने के बाद बेसन, मीठा तेल और मलाई को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे शरीर पर लगाएं. इसके अलावा आप बेसन या आटे में नींबू के रस की मदद से भी रंग को आसानी से छुड़ा सकते हैं.
4- त्वचा से जिद्दी रंगों को छुड़ाने के लिए नींबू के रस में दही मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे त्वचा पर लगाएं. इससे रंग आसानी से उतर जाएगा.
5- जिद्दी रंगों को नारियल तेल या दही की मदद से भी धीरे-धीरे साफ कर सकते हैं. इसके अलावा सिर से रंगों को साफ करने के लिए बेसन या फिर एक रात पहले से भिगोकर रखें आंवले में दही मिलाकर इसे सिर पर लगा सकते हैं और इसके सूखने के बाद शैंपू कर सकते हैं.
6- रंग खेलकर नहाने के बाद अगर त्वचा रूखी नजर आती है तो ऐसे में अपनी त्वचा पर नमी बरकरार रखने के लिए मॉइश्चराइजर और हाथ-पैरों में बॉडी लोशन लगाएं.
7- चेहरे पर लगे रंग को साफ करने के लिए खीरे का रस, गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लीजिए और इसे चेहरे पर लगाए. कुछ देर बाद चेहरा धो लें, इससे रंग साफ होगा और त्वचा भी खिली-खिली नजर आएगी.
8- इसके अलावा चेहरे से रंगों को हटाने के लिए मूली का रस, दूध, बेसन या मैदे का पेस्ट बना लीजिए. इसे अपने चेहरे पर लगाएं, इससे आपके चेहरे का रंग साफ हो जाएगा और त्वचा की दमकने लगेगी.
9- मसूर की दाल, संतरे का छिलका और बादाम का दूध भी आपके चेहरे से रंग को उतारने में काफी मदद कर सकते हैं. इन सभी को मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें और त्वचा पर लगाकर कुछ देर बाद धो लें. यह भी पढ़ें: Holi 2019: केमिकल रंगों से बचने के लिए घर पर बनाए रंग और न होने दे रंग में भंग
10- चेहरे से रंग निकल जाए और उसकी रंगत भी बरकरार रहे. इसके लिए दूध, कच्चा पपीता, मुल्तानी मिट्टी और बादाम का तेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद चेहरा धो लें.
अगर किसी ने आपको केमिकल युक्त रंग लगा दिया है और वह नहीं निकल रहा है तो एक कपड़े को केरोसिन में भिगोकर रंग लगे हिस्से पर धीरे-धीरे हल्के हाथ से मसलें. इससे रंग आसानी से निकल जाएगा. हालांकि होली खेलने के बाद सबसे पहले कपड़ों और सिर से सूखे रंगों को झाड कर निकाल लेना चाहिए. उसके बाद सूखे, मुलायम कपड़े से रंग साफ करें. त्वचा से रंग को निकालने के लिए उसे जोर से रगड़े नहीं, इससे त्वचा में जलन हो सकती है.
नोट- इस लेख में दी गई जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसे किसी बीमारी के इलाज या फिर चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए और लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे इसका हम कोई दावा नहीं करते हैं.