World No Tobacco Day 2020: तंबाकू (Tobacco) का सेवन जानलेवा साबित हो सकता है, इसलिए इससे होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 31 मई को वर्ल्ड नो टोबैको डे यानी विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) मनाया जाता है. इस दिन पूरी दुनिया को तंबाकू का सेवन छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) द्वारा इस दिवस की शुरुआत दुनिया भर के लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए की गई है. इसके साथ ही इस दिन तंबाकू खाने वाले लोगों को कई प्रकार के कैंसर और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के खतरे के बारे में भी जानकारी दी जाती है. चलिए जानते हैं वर्ल्ड नो टोबैको डे का महत्व (Significance) और इस साल का विषय (Theme).
वर्ल्ड नो टोबैको डे 2020 की थीम
इस साल वर्ल्ड नो टोबैको डे की थीम युवाओं पर केंद्रित है. दरअसल, आज की युवा पीढ़ी में तंबाकू से बने पदार्थों का सेवन करने की लत तेजी से बढ़ रही है. स्मोकिंग, हुक्का, कच्ची तंबाकू, पान मसाला इत्यादि चीजों का सेवन युवाओं द्वारा बड़े पैमाने पर किया जा रहा है जो उनके स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है, इसलिए इस साल विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह थीम रखी है- 'युवाओं को इंडस्ट्री के बहकावे से बचाते हुए उन्हें तंबाकू और निकोटीन का इस्तेमाल करने से रोकना है.'
कब हुई इस दिवस की शुरुआत?
तंबाकू के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य जोखिम के प्रति दुनिया भर के लोगों को जागरूक किया जा सके और उन्हें इसका सेवन छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा सके, इस मकसद से वर्ल्ड नो टोबैको डे मनाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 1987 में एक प्रस्ताव लाया गया था. इसके एक साल बाद 31 मई 1988 को यह प्रस्ताव पास हुआ, जिसके बाद से हर साल 31 मई को वर्ल्ड नो टोबैको डे मनाया जाने लगा. यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की तंबाकू उत्पादों के लिए नई चेतावनी, 1 सितंबर 2020 से पैकेट पर दिखेंगी नई तस्वीरें
वर्ल्ड नो टोबैको डे का महत्व
दरअसल, तंबाकू के सेवन से हर साल लाखों लोगों असमय काल के गाल में समा जाते हैं. तंबाकू का सेवन जानलेवा है, बावजूद इसके बड़े स्तर पर तंबाकू उत्पादों के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई है. हैरत की बात तो यह है कि पढ़े लिखे होने के बावजूद भी लोग तंबाकू उत्पादों पर लिखी चेतावनी को नजरअंदाज कर इसका सेवन करते हैं.
तंबाकू और इससे बने उत्पादों का सेवन करने से फेफड़ों का कैंसर, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन, लिवर कैंसर, मुंह का कैंसर, डायबिटीज, हार्ट डिसीज जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. यही वजह है कि लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए इस दिवस को व्यापक तौर पर पूरे विश्व में मनाया जाता है.