TNSTC Bus Fire Video: तमिलनाडु के कोयंबटूर में बड़ा हादसा होने उसे उस समय बच गया. जब TNSTC की चलती की बस के इंजन मेंधुआं उठने के बाद भीषण आग लग. जिसके बाद बस धूधूकर जलने लगी. राहत वाली बात है कि बस ड्राइवर के सूझ बूझ के चलते बस को रोकने के बाद यात्रियों को आनन-फानन में नीचे उतारा. जिससे लोगों ई जान बच सकी.
जानकारी के अनुसार बस पोलाची से 50 यात्रियों को लेकर कोयंबटूर जा रही थी. बस जब पोलाची-कोयंबटूर एनएच रोड पर पहुंची थी. इसी बीच इंजन में धूंआ निकलने लगा. जिसके तुरंत बंद ड्राइवर ने लोगों की जान बचाने के लिए सड़क पर ही बस को रोक दिया और बस में सवार एक-एक यात्रियों को बाहर निकाला. सड़क पर TNSTC बस धूधूकर जल रही है. वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है.
NSTC की बस में लगी आग:
Watch | TNSTC bus catches fire on Pollachi - Coimbatore NH road; all passengers safe
50 passengers were travelling in the bus from #Pollachi to #Coimbatore. The driver detected smoke in the engine bay, stopped the bus and asked all the passengers to get down. pic.twitter.com/9IFV4k3e2L
— The Times Of India (@timesofindia) October 24, 2024
बस आग लगने के बाद सभी यात्रियों को दूसरे बस से उनके गंतव्यतक पहुंचाया गया. लेकिन समय रहते यदि बस के ड्राइवर ने बस रोककर यात्रियों को नीचे नहीं उतारा हुआ होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.