TNSTC Bus Fire Video: तमिलनाडु के कोयंबटूर में यात्रियों से भरी बस में लगी आग,  ड्राइवर के सूझबूझ के चलते लोगों की बची जान, देखें वीडियो
TNSThC Bus Fire (Photo Credits Times Of India)

TNSTC Bus Fire Video: तमिलनाडु के कोयंबटूर में बड़ा हादसा होने उसे उस समय बच गया. जब TNSTC की चलती की  बस के इंजन मेंधुआं उठने के बाद भीषण आग लग. जिसके बाद बस  धूधूकर जलने लगी. राहत वाली बात है कि बस ड्राइवर के सूझ बूझ के चलते बस को रोकने के बाद यात्रियों को आनन-फानन में नीचे उतारा.  जिससे लोगों ई जान बच सकी.

जानकारी के अनुसार बस पोलाची से 50 यात्रियों को लेकर कोयंबटूर जा रही थी.  बस जब पोलाची-कोयंबटूर एनएच रोड पर पहुंची थी. इसी बीच इंजन में धूंआ निकलने लगा. जिसके तुरंत बंद  ड्राइवर ने लोगों की जान बचाने के  लिए सड़क पर ही बस को रोक दिया और बस में सवार एक-एक  यात्रियों को बाहर निकाला. सड़क पर TNSTC बस धूधूकर जल रही है. वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है.

NSTC  की बस में लगी आग:

 

बस आग लगने के बाद सभी यात्रियों को दूसरे बस से उनके गंतव्यतक पहुंचाया गया. लेकिन समय रहते यदि बस के ड्राइवर ने बस रोककर यात्रियों को नीचे नहीं उतारा हुआ होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.