World Cancer Day 2020 Quotes: विश्व कैंसर दिवस पर इन हिंदी कोट्स और स्लोगन को WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram के जरिए भेजकर फैलाएं इस बीमारी के प्रति जागरूकता
ऐसे में कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने और इस जानलेवा बीमारी के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए विश्व को एकजुट करने के मकसद से हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर आप इन हिंदी कोट्स और स्लोगन को फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए शेयर करके इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने में अपना योगदान दे सकते हैं.
World Cancer Day 2020 Quotes In Hindi: कैंसर (Cancer) एक जानलेवा बीमारी है, जिसकी कोशिकाएं धीरे-धीरे एक स्वस्थ शरीर को खत्म कर देती हैं. दुनिया भर में होने वाली मौतों में कैंसर दूसरी सबसे बड़ी बीमारी है. ऐसे में कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक (Cancer Awareness) करने और इस जानलेवा बीमारी के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए विश्व को एकजुट करने के मकसद से हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) मनाया जाता है. विश्व कैंसर दिवस की स्थापना 4 फरवरी साल 2000 को पेरिस में न्यू मिलेनियम के लिए कैंसर के खिलाफ विश्व शिखर सम्मेलन में हुई थी. आंकडों पर गौर करें तो हर साल करीब 9.6 मिलियन लोग कैंसर से मर जाते हैं और साल 2030 तक मरने वालों की तादात में दोगुने की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है.
कैंसर के अलग-अलग स्टेज होते हैं, जिनके जरिए डॉक्टर कैंसर के मरीज का इलाज सुनिश्चित करते हैं. दरअसल, कैंसर से पीड़ित मरीजों को भी इस बीमारी के लक्षण शुरुआती दौर में पता नहीं चलते हैं. अगर शुरुआती दौर में इसके लक्षणों का पता चल जाए तो इस रोग का इलाज और इससे बचना संभव है. आज दुनिया भर में विश्व कैंसर दिवस मनाया जा रहा है और इस अवसर पर आप इन हिंदी कोट्स (World Cancer Day Quotes)और स्लोगन (World Cancer Day Slogan) को फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए शेयर करके इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने में अपना योगदान दे सकते हैं.
1- पान-गुटखा और तंबाकू पहुंचाते सेहत को नुकसान, इनके सेवन से जा सकती है जान.
2- कैंसर मेरी सभी शारीरिक क्षमताओं को छीन सकता है, लेकिन यह मेरे मन, हृदय और आत्मा को नहीं छू सकता.
3- कैंसर ने भले ही लड़ाई शुरू कर दी हो, लेकिन मैं इसे खत्म करूंगा.
4- तंबाकू से नाता तोड़ो, स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो.
5- जहां डर है वहां कोई उम्मीद नहीं है और जहां उम्मीद है वहां डर के लिए कोई जगह नहीं है.
गौरतलब है कि तंबाकू 71 फीसदी फेकड़ों के कैंसर से होनेवाली मौत से जुड़ा है, जबकि अन्य प्रकार के कैंसर से होने वाली 22 फीसदी मौतों के लिए तंबाकू जिम्मेदार है. पुरुषों में फेफड़े, प्रोस्टेट, कोलोरेक्टल, अमाशय और लिवर का कैंसर आम है, जबकि महिलाओं में होने वाले सामान्य कैंसर के प्रकारों में ब्रेस्ट, कोलोरेक्टल, लंग, गर्भाशय, ग्रीवा और थायरॉयड कैंसर शामिल है. भारत में सबसे अधिक होने वाले कैंसर के पांच प्रकारों में स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, मुंह का कैंसर, फेफड़े का कैंसर और कोलोरेक्टल कैंसर शामिल है.