महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण पुरुषों से अलग क्यों? सामान्य लगने वाले इन संकेतो को न करें नजरअंदाज

जहां पुरुषों में हार्ट अटैक के क्लासिक लक्षण (Heart Attack Symptoms) जैसे सीने में तेज दर्द, सांस फूलना और बाएं हाथ में दर्द आम हैं, वहीं महिलाओं में यह लक्षण अक्सर बेहद सूक्ष्म यानी सामान्य से लगने वाले दिखते हैं.

Representational Image | Pixabay

कभी हार्ट अटैक (Heart Attack) को बुजुर्ग पुरुषों की बीमारी माना जाता था, लेकिन अब यह हर उम्र और हर जेंडर में तेजी से बढ़ रहा है. खासतौर पर महिलाओं में इसके मामलों में इजाफा चिंता का विषय है. गलत जीवनशैली, असंतुलित खानपान, तनाव, धूम्रपान और शारीरिक निष्क्रियता इसके प्रमुख कारण हैं. जहां पुरुषों में हार्ट अटैक के क्लासिक लक्षण (Heart Attack Symptoms) जैसे सीने में तेज दर्द, सांस फूलना और बाएं हाथ में दर्द आम हैं, वहीं महिलाओं में यह लक्षण अक्सर बेहद सूक्ष्म यानी सामान्य से लगने वाले दिखते हैं. यही वजह है कि कई बार इन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है और इलाज देर से शुरू होता है.

हार्ट अटैक के खतरे को बढ़ाती हैं पेन किलर दवाएं, सुधारें अपनी आदतें! नई स्टडी का बड़ा खुलासा.

महिलाओं में दिखने वाले लक्षण

कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नवीन भामरी के अनुसार महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण कम दिखते हैं. कुछ संकेत इस प्रकार हैं:

असामान्य थकान: हल्के काम के बाद भी अत्यधिक थकान या कई दिनों तक लगातार कमजोरी.

सांस फूलना या चक्कर आना: बिना मेहनत किए भी सांस फूलना, हल्का सिर घूमना या चक्कर आना.

छाती में असहज महसूस होना: दबाव, कसाव या भारीपन, जो अक्सर पुरुषों की तुलना में कम तीव्र होता है.

जबड़े, गर्दन, पीठ या कंधे में दर्द: यह दर्द मांसपेशियों के खिंचाव जैसा लगता है और लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं.

पाचन संबंधी समस्या: मतली, उल्टी, अपच या पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द.

ठंडा पसीना और बेचैनी: कई बार इसे तनाव या एंग्ज़ायटी मानकर टाल दिया जाता है.

नींद में गड़बड़ी: नींद टूटना, सोने में दिक्कत या पूरी नींद के बाद भी थकान बने रहना.

साइलेंट हार्ट अटैक: कुछ महिलाओं में बिल्कुल हल्के या न के बराबर लक्षण दिखते हैं, जिन्हें सामान्य थकान या अपच समझ लिया जाता है.

स्क्रीन टाइम, पावर नैप और तनाव; आपकी नींद की क्वालिटी को बिगाड़ रही ये चीजें, नई स्टडी में खुलासा.

महिलाओं के लक्षण क्यों समझे नहीं जाते?

हार्ट डिजीज महिलाओं की मौत का सबसे बड़ा कारण है, लेकिन इसके संकेतों के बारे में जागरूकता कम है. साथ ही, महिलाओं में हार्मोनल बदलाव, माइक्रोवैस्कुलर डिसफंक्शन (CMD), या स्पॉन्टेनियस कोरोनरी आर्टरी डिसेक्शन (SCAD) जैसी स्थितियां अलग तरह के लक्षण पैदा करती हैं. यही वजह है कि कई बार सामान्य टेस्ट में भी समस्या पकड़ में नहीं आती.

महिलाओं में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ाने वाले कारण

हार्ट अटैक से बचाव के उपाय

महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण अक्सर छुपे हुए और अलग तरह के होते हैं. यही कारण है कि इन्हें समझना और समय पर डॉक्टर से संपर्क करना बेहद जरूरी है. सही जीवनशैली, नियमित जांच और जागरूकता के जरिए महिलाएं न सिर्फ हार्ट अटैक के खतरे को कम कर सकती हैं बल्कि अपने दिल को लंबे समय तक स्वस्थ रख सकती हैं.

Share Now

\