नट्स और सीड्स में छिपा विटामिन B3 कर सकता है स्किन कैंसर से बचाव, स्टडी का बड़ा खुलासा

एक ताजा स्टडी में सामने आया है कि नट्स और सीड्स सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं बल्कि स्किन कैंसर से बचाव में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं.

Representational Image | Unplash

एक ताजा स्टडी में सामने आया है कि नट्स और सीड्स सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं बल्कि स्किन कैंसर से बचाव में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. बादाम, सूरजमुखी के बीज, पिस्ता और काजू जैसे साधारण नट्स और सीड्स में मौजूद विटामिन B3 (नियासिन या निकोटिनामाइड) त्वचा को हानिकारक UV किरणों से बचाने और कैंसर के खतरे को कम करने में मदद करता है.

भारत में क्रॉनिक बीमारियों से मौतों में हुई बढ़ोतरी, जबकि दुनिया में आई गिरावट; स्टडी में बड़ा खुलासा.

विटामिन B3 क्या करता है?

विटामिन B3, खासतौर पर निकोटिनामाइड के रूप में, त्वचा की कोशिकाओं को सूर्य की रोशनी से होने वाले DNA डैमेज की मरम्मत में मदद करता है. यही डैमेज आगे चलकर स्किन कैंसर की वजह बन सकता है. यह विटामिन त्वचा को मजबूत बनाता है और उसकी प्राकृतिक रिपेयर प्रोसेस को सपोर्ट करता है, जिससे अल्ट्रावायलेट (UV) किरणों के नुकसान से सुरक्षा मिलती है.

महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण पुरुषों से अलग क्यों? सामान्य लगने वाले इन संकेतो को न करें नजरअंदाज.

स्टडी के चौंकाने वाले नतीजे

वैंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के शोधकर्ताओं ने 33,000 से ज्यादा अमेरिकी वेटरन्स पर यह अध्ययन किया. उन्होंने पाया कि जिन लोगों ने B3 सप्लीमेंट्स लिए, उनमें स्किन कैंसर का खतरा 14% कम हुआ. जिन लोगों को पहले स्किन कैंसर हो चुका था, उनमें यह खतरा 54% तक घटा.

शोधकर्ता डॉ. ली व्हीलस ने बताया, “मैं इस स्तर के जोखिम में कमी को देखकर हैरान था. यह एक साधारण और सुलभ विटामिन के लिए काफी बड़ा असर है.”

किन लोगों के लिए है सबसे जरूरी?

कैसे पाएं विटामिन B3?

साधारण से दिखने वाले नट्स और सीड्स में छिपा विटामिन B3 आपकी त्वचा के लिए ढाल बन सकता है. यह न केवल स्किन की सेहत सुधारता है, बल्कि स्किन कैंसर के खतरे को आधे से ज्यादा कम कर सकता है. इसलिए, अगली बार जब आप स्नैक चुनें, तो नट्स और सीड्स को अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं.

Share Now

\