हमने पिछले कुछ वर्षों में देखा है कि अनावश्यक "वजाइनल क्लीनिंग और वैलनेस आदि प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध हैं. एक्सपर्ट्स ने खुलासा किया है कि वजाइनल क्लीनिंग के लिए किसी भी प्रोडक्ट की जरुरत नही है, वजाइना अपने आप साफ़ हो जाते हैं उन्हें साफ़ करने के लिए थोड़ा सा पानी भी काफी है. ऑन दिस मॉर्निंग शो (On This Morning show) पर डॉक्टर फिलिप (Dr Philipa ) ने बहुत सारे वजाइनल क्लीनिंग और वजाइनल ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोडक्ट्स की कोई जरुरत नहीं है और ये हेल्थ के लिए बहुत ही खतरनाक होते हैं.
डॉ. फिलिप ने विवादास्पद "वल्वा मास्क" का विश्लेषण किया जो त्वचा को "हाइड्रेट, ठंडा, प्रोटेक्ट और झुर्रियों को समाप्त करने का दावा करता है. डॉ. फिलिप ने कहा कि शीट मास्क "की जरुरत नहीं है'. वजाइना में जटिल बैक्टेरिया होते हैं, यदि आप उन्हें बाधित करते हैं तो आपको बैक्टीरियल वेजिनोसिस और थ्रश (Bacterial vaginosis and thrush) जैसी बीमारी हो सकती है. महिलाओं की योनी सेल्फ क्लिनिग ट्यूब (Self-Cleaning Tube) होती है. आपको मास्क की जरुरत नहीं है. अगर कोई आपकी योनि की बनावट पर कमेन्ट करता है तो समझ जाइए कि आपको किसी और की जरूरत है. यह भी पढ़ें: Year Ender 2019: लहसुन और टूथपेस्ट से लेकर स्वीटनर तक वो चीजें जिन्हें लड़कियों ने अपने प्राइवेट पार्ट में किया इन्सर्ट, डॉक्टर भी हुए हैरान!
उन्होंने एक ऐसे ब्रश के बारे में भी बात कि जो आपकी मेन्सट्रूअल ब्लीडिंग और क्लोट्स को भी निकालने का दावा करता है. इसका मतलब है कि उस ब्रश को वजाइना के अन्दर डालो और सब कुछ स्वीप करके बाहर ले आओ. इस प्रोडक्ट को उन्होंने यूजलेस बताया और कहा कि आपको इसकी कोई जरुरत नहीं है, क्योंकि ये सब हमारी बॉडी खुद ही कर लेती है.
उन्होंने बताया कि अगर आप अपने शरीर के अन्दर कुछ डालते हैं तो वो आपके नैचुरल बैलेंस को बाधित करेगा. एक और वजाइनल ट्रेंडिंग प्रोडक्ट योघर्ट कोटेड टेम्पोंन (yoghurt-coated tampon) के खिलाफ डॉक्टर फिलिप ने कहा कि पीरियड्स के दौरान इसका इस्तेमाल थ्रश रोकने के ले किया जा रहा है. यहां तक की लोग वजाइना में लहसुन भी इन्सर्ट करते हैं.
जिन चीजों को आपको अपनी योनि में कभी नहीं डालना चाहिए, उनकी सूची केवल बढ़ती जा रही है. हम वजाइनल क्लीनिंग क्रीम, जड़ी बूटी (herb infusions), योनि सॉफ़्नर और फिलर्स को देख चुके हैं. अन्य आइटम जो इस वर्ष कई योनियों में गए वह हैं वजाइनल ग्लिटर और योनि जेड अंडे.