क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि शराब न पीने के बावजूद भी किसी के शरीर में शराब की मात्रा पाई गई हो. या आपने ऐसा कभी सुना है कि किसी के शरीर में शरीर में यूरिन की जगह अल्कोहल निकलने लगे. लेकिन ऐसा वाकई हुआ है. अमेरिका से ऐसा मामला सामने आया है. अमेरिका की पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी में एक बुजुर्ग महिला के शरीर में यूरिन की जगह अल्कोहल बन रही है. 61 साल की महिला काफी समय से सिरोसिस और डायबिटीज से जूझ रही है. यूरिन में समस्या आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला की टेस्ट रिपोर्ट देखकर डॉक्टर हैरान है. डॉक्टर्स का कहना है कि उन्होंने आज तक ऐसी बीमारी के बारे में नहीं सुना है.
ये अपनी तरह का पहला मामला है. डॉक्टर्स ने इस अजीबो गरीब बीमारी के बारे में बताया. मेडिकल साइंस की भाषा में इस बीमारी को ऑटो-ब्रेवरी सिंड्रोम (Auto-Brewery Syndrome) कहा जाता है. डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें पहले लगा कि महिला छुपकर शराब पी रही है और उनसे ये जानकारी छुपा रही है. इसलिए टेस्ट रिपोर्ट में अल्कोहल की मात्र मिल रही है. लेकिन महिला ने कहा कि उसने आज तक शराब नहीं पी.
जब महिला का ब्लड टेस्ट किया तो उसमें शराब के कोई प्रमाण नहीं मिला, जिसके बाद डॉक्टर हैरान हो गए. एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला के यूरिन में ग्लूकोज की मात्रा ज्यादा पाई गई, जिसे हाइपरग्लाइकोसूरिया कहा जाता है.वहीं महिला डायबिटीज की मरीज है, जिसकी वजह से उसके शरीर में शुगर की मात्रा काफी ज्यादा पाई गई.
मेडिकल टेस्ट में पाया गया कि महिला का ब्लैडर में काफी मात्रा में यीस्ट जमा हैं जिसकी वजह से उसके ब्लड में मौजूद शुगर एथेनॉल में बदल रहे हैं. इस वजह से ब्लैडर में अल्कोहल का स्तर बढ़ गया है. विशेषज्ञों के मुताबिक, यह एक दुर्लभ स्थिति है, जिसे वैज्ञानिक भाषा में यूरिनरी ऑटो-ब्रेवरी सिंड्रोम कहते हैं. ऐसे मामले में ब्लैडर में अल्कोहल बनता है.