German Vegan Condom: अगर आप वीगन डायट (Vegan Diet) को फॉलो करते हैं तो जाहिर सी बात है कि आपको एनिमल फ्री सभी उत्पादों (Animal Free Products) की जानकारी होगी. यकीनन आप अपने स्नैक्स से लेकर चेहरे पर लगाने वाली क्रीम तक वीगन ही इस्तेमाल करते होंगे जो एनिमल फ्री हों, लेकिन जब बात कंडोम की आती है तो यह सेफ सेक्स का बेहतर विकल्प माना जाता है, पर इसे पर्यावरण के लिहाज सेअसुरक्षित माना जाता है. आमतौर पर कंडोम को लैंब स्किन (Lambskin) या फिर मिल्क प्रोटीन कैसिन (Milk Protein Casein) से बनाया जाता है, लेकिन वीगन होने के नाते अगर आप वीगन कंडोम का इस्तेमाल करने की ख्वाहिश रखते हैं तो यह मुमकिन है.
जी हां, वीगन कंडोम के साथ आप न सिर्फ सुरक्षित सेक्स का लुत्फ उठा सकते हैं, बल्कि इससे पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. दरअसल, इस वीगन कंडोम का निर्माण जर्मनी के उद्यमियों फिलिप सेइफर (Philip Siefer) और वाल्डेमर जैइलर (Waldemar Zeiler) ने किया है. इस कंडोम ब्रांड का नाम इन्हॉर्न (Einhorn) है, जो इको-फ्रेंडली और सेफ होने के साथ-साथ टिकाऊ भी है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इन्हॉर्न मार्केट में तेजी से अपनी पकड़ बना रहा है और कंपनी ने पिछले साल करीब 4.5 मिलियन से अधिक कंडोम बेचे. इससे कंपनी को 5 मिलियन यूरो (€5 million) का मुनाफा भी हुआ है. वीगन लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने 100 फीसदी ऑर्गेनिक वीगन उत्पादों की शुरुआत की है. यह भी पढ़ें: ऐसे पता लगाएं कि कंडोम एक्सपायर हो गया है या नहीं? जानें हर एक स्टेप
क्या यह वास्तव में पशु उत्पादों से मुक्त है?
लैंब स्किन या लेटेक्स कंडोम के विपरित, वीगन कंडोम लैंब स्किन और मिल्क प्रोटीन कैसिन से मुक्त होते हैं जो कि पशु उत्पाद हैं. वीगन कंडोम 100 फीसदी प्राकृतिक रबर से बना हुआ है और इसमें सुगंधित ल्यब्रिकेंट होता है. यह कंपनी कंडोम बनाने के लिए रबर का इस्तेमाल करती है, जो क्रूरता रहित और शाकाहारी है. मार्केट में उपलब्ध अधिकांश वीगन कंडोम पैराबिन्स, सिंथेटिक कलर और फ्लेवर्स से मुक्त होते हैं.
वीगन कंडोम है कितना कारगर?
किसी भी नॉन-वीगन कंडोम की तरह ही वीगन कंडोम के असफल होने की संभावना 2 फीसदी होती है. अगर इसका उपयोग सही तरीके से किया गया तो अनचाही प्रेगनेंसी को रोकने में यह 98 फीसदी कारगर है. हालांकि यह कंडोम एसटीआई (सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन) को पूरी तरह से रोकने में प्रभावी नहीं है, इसलिए इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार किसी विशेषज्ञ से बात करें.
बहरहाल, अगर आप वीगन लाइफस्टाइल का पालन करते हैं तो आपके लिए सेफ सेक्स और इको फ्रेंडली कंडोम के तौर पर यह जर्मन वीगन कंडोम कारगर साबित हो सकता है.