Tongue condoms: मार्केट में आया नया 'जीभ का कंडोम', जानें क्या है इसका उपयोग और स्वस्थ रहने में कैसे होगा फायदा

यौन संचारित रोगों के खतरे को कम करने और सुरक्षित सेक्स के लिए बाजार में कई विकल्प मौजूद हैं. यौन संबंध बनाने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करने के अलावा आप सेफ ओरल सेक्स के लिए जीभ के कंडोम का इस्तेमाल कर सकते हैं. जी हां, मार्केट में नया जीभ का कंडोम आया है, जिसका इस्तेमाल जीभ पर किया जा सकता है.

कंडोम (Photo Credits: Facebook)

Tongue condoms: असुरक्षित यौन संबंध के कारण यौन संचारित रोगों (Sexually Transmitted Disease) का खतरा बना रहता है, इसलिए अक्सर सेक्स (Sex) के दौरान कंडोम (Condom) का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. वहीं ओरल सेक्स (Oral Sex) को लेकर लोगों का मानना है कि बिना किसी प्रोटेक्शन के ओरल सेक्स करना सुरक्षित है और इससे किसी तरह का स्वास्थ्य खतरा नहीं होता है, जबकि सच तो यह है कि सेफ्टी के बिना ओरल सेक्स भी सेहत के लिए घातक हो सकता है. असुरक्षित ओरल सेक्स से भी सेहत को उतना ही खतरा होता है, जितना कि असुरक्षित यौन संबंध से… हालांकि इससे बचने का एक मार्ग संयम है, लेकिन संयम बरतना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं है. ऐसे में ओरल सेक्स के दौरान यौन संचारित रोगों के जोखिम को कम करने के विकल्प पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है.

यौन संचारित रोगों के खतरे को कम करने और सुरक्षित सेक्स के लिए बाजार में कई विकल्प मौजूद हैं. यौन संबंध बनाने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करने के अलावा आप सेफ ओरल सेक्स के लिए जीभ के कंडोम (Tongue condoms) का इस्तेमाल कर सकते हैं. जी हां, मार्केट में नया जीभ का कंडोम आया है, जिसका इस्तेमाल जीभ पर किया जा सकता है. यह भी पढ़ें: Condom Stuck in Woman's Lung: टीबी से ग्रसित होने की आशंका से महिला पहुंची डॉक्टर के पास, लेकिन सच्चाई जानकर उड़े उसके होश

अगर आप ओरल सेक्स करते हैं तो आपके लिए जीभ का कंडोम एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इसकी खासियत यह है इसका इस्तेमाल महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं. इसके उपयोग से आप घातक संक्रमण के खतरे को कम कर सकते हैं. भले ही यह 100 फीसदी संरक्षण नहीं देता है, लेकिन इसका इस्तेमाल जोखिम को काफी हद तक कम जरूर करता है.

वैसे तो मार्केट में जीभ के कंडोम के कई विकल्प मौजूद हैं, जिनमें से आप अपनी पंसद के अनुसार चयन कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आप लेटेक्स या पॉलीयुरेथेन कंडोम में से किसी का चयन कर सकते हैं. अगर आपको लेटेक्स से एलर्जी है तो आप पॉलीयुरेथेन कंडोम का उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही जीभ का कंडोम खरीदते समय उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें.

Share Now

\