Hantavirus Death in China: इन दिनों हर जगह कोरोना वायरस (Coronavirus) की ही बातें हो रही हैं. दुनिया भर में इसके मरीज़ बढ़ते ही जा रहे हैं और साथ ही इसकी वजह से कई मौतें भी हो रही हैं. इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई देशों ने अपने नागरिकों को घर में ही रहने की सलाह दी है और सफाई पर ज़ोर देने के लिए भी कहा है. चीन (China) के वुहान शहर (Wuhan) से शुरू हुए कोरोना वायरस से अभी दुनिया लड़ ही रही है कि चीन से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ गई है. खबरों के मुताबिक, चीन में एक शख्स की मौत हंतावायरस से हो गई है. आखिर क्या है यह हंतावायरस ? इसके शुरुआती लक्षण क्या हैं ? क्या यह नोवल कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक है ? लोग इसके बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इसका जन्म चीन में ही हुआ है. ट्विटर पर हंतावायरस ट्रेंड कर रहा है और लोग डर रहे हैं कि COVID-19 की लड़ाई के बीच कहीं हंतावायरस भी दुनिया भर में ना फैल जाए. आप भी जान लीजिए आखिर क्या है हंतावायरस पल्मोनरी सिंड्रोम ?
ग्लोबल टाइम्स ने अपनी ट्वीट में बताया कि चीन के युनान से 23 मार्च, 2020 को काम से वापस शान्डॉन्ग जाते हुए एक बस में एक शख्स की मौत हो गई. हंतावायरस के लिए उसका रिजल्ट पॉडिटिव आया है. ट्वीट में आगे कहा है कि बस में मौजूद 32 अन्य लोगों का भी टेस्ट किया गया है, हालांकि उनके परिणाम अभी नहीं आए हैं. यह भी पढ़ें: Coronavirus Vaccine: वैज्ञानिकों ने की 69 दवाओं की पहचान, जो COVID-19 मरीजों के इलाज में हो सकते हैं कारगर
देखें ट्वीट...
A person from Yunnan Province died while on his way back to Shandong Province for work on a chartered bus on Monday. He was tested positive for #hantavirus. Other 32 people on bus were tested. pic.twitter.com/SXzBpWmHvW
— Global Times (@globaltimesnews) March 24, 2020
इस ट्वीट को हज़ारों लाइक मिले हैं. जल्द #Hantavirus सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा, जिससे लोगों में डर पैदा हो गया है. लोग कह रहे हैं कि इसके वजह से फिर से महामारी फैलेगी.
लोगों के बीच डर का माहौल...
Someone can not even wake up to good news on this twitter?? Which one is #Hantavirus again? pic.twitter.com/ryfFM6yvUR
— OLUWAtobi “JOEbanks” @directorr_joe (@Banksworld1) March 24, 2020
हैंटावायरस से संबंधिट ट्वीट्स हो रहे वायरल...
Stay safe at home..!
Take all safety measures along with you while u go out. pic.twitter.com/lZbR8bMT5I
— krishna🇮🇳 (@imreal_krishna) March 24, 2020
हंतावायरस पल्मोनरी सिंड्रोम (Hantavirus Pulmonary Syndrome)
इस रोग से संबंधित कोई भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आप इसके बारे में अच्छे से जान लीजिए. Centers for Disease Control and Prevention (CDC) ने हंतावायरस को 'गंभीर, कभी जानलेवा, हंतावायरस के इंफेक्शन से होने मनुष्यों में होने वाला सांस संबंधी बीमारी' बताया है. आम तौर पर यह चूहों को संक्रमित करता है, लेकिन इससे उनमें बीमारी नहीं होती. चूहे के मूत्र, थूक या मल के संपर्क में आने से मनुष्य में यह रोग फैल सकता है. हालांकि इसका कोई सबूत नहीं है कि हंतावायरस एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकता है. CDC ने अपने वेबसाइट में कहा है कि अगर संक्रमित चूहे के मल, मूत्र या थूक के संपर्क में आने के बाद अगर आप अपना मुंह, आंख या नाक छू लेते हैं तो इससे आप में यह रोग हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Coronavirus: सुपरमार्केट में भी COVID-19 से हो सकते हैं संक्रमित, जानें इससे बचने के उपाय
लक्षण (Hantavirus Pulmonary Syndrome Symptoms)
इसके शुरुआती लक्षण थकान, बुखार, मांसपेशियों में दर्द है. इसके साथ सिरदर्द, ठंड, पेट दर्द, उल्टी की शिकायत भी हो सकती है. बीमारी ज्यादा बढ़ जाने पर सांस लेने में दिक्कत होने लगेगी और फेफड़े संबंधी बीमारियां भी हो जाएंगी.
क्या हंतावायरस की शुरुआत चीन से हुई? नहीं, इसकी शुरुआत मई, 1993 में दक्षिण-पश्चिम यूएस में हुई थी. एक जवान शख्स को सांस देने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उसे न्यू मैक्सिको के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसने दम तोड़ दिया था. जांच के बाद पाया गया कि शख्स की मंगेतर भी कुछ दिनों पहले समान लक्षणों के बाद अपनी जान गवां बैठी थी. CDC ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अमेरिका, कनाडा, अर्जेंटीना, बोलीविया, ब्राजील, चिली, पनामा में भी इसके केस पाए गए.
हंतावायरस पल्मोनरी सिंड्रोम कोई नया वायरस नहीं है इसलिए इसकी खबरों को सुनकर आपको डरने की ज़रूरत नहीं है. इसके केस पहले भी आ चुके हैं. फिलहाल के लिए कोरोना वायरस से आप ज़रूर डरें और घर में ही रहें. जितनी हो सके सफाई करें और इसे फैलने से रोकें.