COVID-19 May Cause Erectile Dysfuncition? कोरोना से पुरुषों में नपुसंकता का खतरा, डॉक्टर का दावा

भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप कम नहीं हुआ है. रोजाना कोविड-19 से संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना की वैक्सीन जब तक बाजार में नहीं आती तब तक इससे राहत नहीं मिलने वाली है. इस महामारी के बीच बहुत से कंपनियों को उम्मीद है कि एफडीए उनकी वैक्सीन को अनुमति देगी जिससे इसका इस्तेमाल हो सकेगा. लेकिन कोरोना का आधिकारिक समाधान अभी नहीं दिखाई पड़ रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Image)

भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप कम नहीं हुआ है. रोजाना कोविड-19 से संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना की वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) जब तक बाजार में नहीं आती तब तक इससे राहत नहीं मिलने वाली है. इस महामारी के बीच बहुत से कंपनियों को उम्मीद है कि एफडीए (FDA) उनकी वैक्सीन को अनुमति देगी जिससे इसका इस्तेमाल हो सकेगा. लेकिन कोरोना का आधिकारिक समाधान अभी नहीं दिखाई पड़ रहा है. क्योंकि जो लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं उन्हें सेक्सुअल समस्या सहित नपुसंकता (Erectile Dysfuncition) जैसी कई समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है.

बता दें कि मायो क्लिनिक के अनुसार कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों को सिरदर्द, तेजी से दिल का धड़कना, बाल झड़ना, गंध या स्वाद की हानि, एकाग्रता, मांसपेशियों में दर्द जैसी शिकायत लंबे समय तक उठानी पड़ सकती है. संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. डेना ग्रेसन ने हाल ही में एलएक्स न्यूज़ से कहा कि कोविड-19 से ठीक होने वाले पुरुष मरीजों को नई समस्याओं से जिंदगी भर गुजरना पड़ेगा. यह भी पढ़ें-Coronavirus Cases Update in US: अमेरिका में COVID19 से मौतों की संख्या 2.8 लाख के पार, कुल संक्रमितों का आकड़ा 1.44 करोड़ तक पहुंचा

ग्रेसन ने उन पुरुषों के बारे में भी समझा जो कोविड-19 के हल्के मामले से संक्रमित थे. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग भी लंबे समय तक इरेक्टाइल डिस्फंक्शन यानि नपुसंकता का खतरा हो सकता है. डॉक्टर ने आगे कहा है कि मास्क पहनना बहुत जरूरी है. क्योंकि हम वैक्सीन के वितरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

गौर हो कि नपुसंकता यानि इरेक्टाइल डिस्फंक्शन एक यौन संबंधित बीमारी है जिससे इंसान के शरीर से वीर्य कम या फिर खत्म हो जाता है. जिसके चलते वह संतान की प्राप्ति नहीं कर पाता है. इरेक्टाइल डिसफंक्शन के कुछ लक्षणों में इरेक्शन होने में दिक्कत, इरेक्शन को बनाए रखने की समस्या और यौन इच्छा में कमी का समावेश है.

Share Now

\
\